शुक्रवार, 29 जनवरी 2016

उम्र 60 वर्ष, 4 घंटे, 23 हार्ट अटैक, फिर भी बच गया

कोच्चि। उस बुजुर्ग को चार घंटे में 23 बार हार्ट अटैक आया, लेकिन उसे कुछ नहीं हुआ। उम्र के छह दशक पार कर चुके अजीत अपने सात साल के पोते के साथ क्रिकेट खेल रहे थे। तभी उन्हें सीने में दर्द हुआ। चार घंटे लगातार रुक-रुककर दर्द होता रहा लेकिन वे इसे नजरअंदाज करते रहे। धूम्रपान के आदी अजीत को सीने में दर्द के बाद जब पास के हॉस्पिटल ले जाकर ईसीजी कराया तो पता चला कि उन्हें हार्ट अटैक आया है। लगातार अटैक से उनके दिल ने कई बार काम करना भी बंद कर दिया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्हें दूसरे बड़े अस्पताल ले जाया गया।



अब नया जीवन शुरू करूंगा

अजीत ने कहा, मैं इस नए जीवन को बेहतर बनाना चाहता हूं। रोज सुबह 20 मिनट की वॉक करता हूं और डॉक्टरों के डाइट चार्ट पर अमल करता हूं।

डॉक्टर भी अचरज में

अस्पताल के हृदय रोग विशेषज्ञ भी अजीत के चमत्कारिक रूप से बचने से हैरत में पड़ गए। डॉ. अनिल कुमार ने बताया, मैंने मेडिकल कॅरियर में ऐसी घटना के बारे में नहीं सुना कि किसी को चार घंटे में 20 से ज्यादा बार अटैक आया हो और वह सकुशल रहा हो। डॉक्टर्स की टीम ने अजीत के दिल के ब्लॉक को स्टेंटिंग के जरिए हटाया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें