रविवार, 31 जनवरी 2016

हथिनी ने 600 किलो के भैंसे को सूखे पत्ते की तरह उड़ा दिया


हाथी...एक शांत, मस्त मौला जानवर...लेकिन अगर गुस्सा आ जाए तो...। नतीजा तस्वीर के रूप में आपके सामने है। इस बेचारे भैंसे की गलती सिर्फ इतनी थी कि इसने इस हथिनी का सामना होने पर उसे ललकारने की हिमाकत कर डाली। बस फिर क्या था...गुस्से से भरी इस हथिनी ने करीब 600 किलो के इस भैंसे को एक झटके में अपनी सूंड से लपेटा और हवा में सूखे पत्ते की तरह उड़ा दिया।

Elephant

एक झटके में ही भैंसे के प्राण पखेरू हो गए। लेकिन हथिनी का गुस्सा शांत नहीं हुआ, जमीन पर पटकने के बाद भी उसने अपने भारी-भरकम पैरों से उसे कुचल दिया। केन्या के मसाई मारा नेशनल पार्क में इन क्षणों को 56 वर्षीय फोटोग्राफर किंबर्ली मॉरयर ने अपने कैमरे में कैद किया। 


 
यह भी पढ़े : केवल 50400 रुपए का कर्ज नहीं चुकाया तो मिला 14 साल का वनवास
यह भी पढ़े : ऑस्ट्रेलिया में 26 वर्षीय महिला ने दिया पांच बच्चों को जन्म
यह भी पढ़े : बेटी के लिए मां रोज बनाती हैं परीकथा वाला नाश्ता

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें