बुधवार, 3 फ़रवरी 2016

पाकिस्तान में मंदिर को किया अपवित्र, डर में हिंदू समुदाय

कराची। पाकिस्तान के कराची में 60 वर्ष पुराने एक हिंदू मंदिर को तीन लोगों ने अपवित्र कर दिया। पाकिस्तानी अखबर डॉन की रिपोर्ट के अनुसार 21 जनवरी को लंबी दाढ़ी वाले तीन लोग पिस्टल लेकर मंदिर में घुसे और मंदिर की एक मूर्ति को अपवित्र कर दिया। इस घटना के बाद अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय में दहशत है।
 
 
 
पिस्तौल दिखाकर मंदिर खाली कराया

अखबार की खबर के अनुसार तीनों लोग पिस्तौल लहराते हुए मंदिर के अंदर घुसे। इसके बाद उन्होंने मंदिर में मौजूद सभी लोगों को बाहर जाने को कहा और कराची जूऑलजिकल गार्डंस के निकट मंदिर में सजाई गई तीन मूर्तियों में से एक को अपविक्ष कर दिया।

माता की मूर्तियां रखीं हुईं थी मंदिर में

मंदिर की देखरेख करने वाले महाराज हीरा लाल ने कहा कि इस घटना के बाद से मंदिर आने वाले लोगों में डर का माहौल है। उन्होंने कहा कि हमें नहीं पता वे लोग कौन थे, लेकिन इस घटना के बाद हम दुखी और डरे हुए हैं। बता दें कि मंदिर में शीतला माता, संतोषी माता और भवानी माता की मूर्तियां हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें