गुरुवार, 14 अप्रैल 2016

major amit deshwal martyr in an operation against nscn k and zuf in tamenglong of manipur

मणिपुरः मुठभेड़ में मेजर शहीद, UN पीस फोर्स में कर चुके थे काम



इंफाल। 21वीं पैरा के मेजर अमित देसवाल मणिपुर के तमेंगलोंग जिले में उग्रवादी संगठन एनएससीएन के और जेडयूएफ के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन में बुधवार शाम को शहीद हो गए। शहीद मेजर अमित देशवाल का पार्थिव शरीर गुरुवार को हरियाणा के झज्जर स्थित उनके पैतृक घर लाया जाएगा।




सुबह ही एक उग्रवादी को किया था ढेर
इससे पहले मेजर ने बुधवार सुबह हुए मुठभेड़ में एक उग्रवादी को ढेर कर दिया था। शाम को दूसरे मुठभेड़ के वक्त उग्रवादियों की ओर से लगी दो गोली के बाद वह बुरी तरह घायल हो गए। उन्हें जल्दी में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।


मजबूती की मिसाल थे मेजर अमित देशवाल

मेजर अमित देशवाल ने साल 2006 के 10 जून को कमिशन हुए थे। उन्हें रोमांचक अभियानों की सफलता के बाद स्पेशल फोर्स के लिए चुना गया। और साल 2011 में उन्होंने इलाइट सर्विस ज्वाइन कर लिया। शारीरिक तौर पर उनकी मजबूती घाटक कोर्स नाम के प्रशिक्षण में दिखी, जहां उन्हें कमांडो डैगर बेस्ट स्टूडेंट का सम्मान दिया गया था। इसके बाद उन्हें साल 2016 में दूसरे चरण के ऑपरेशन हिफाजत में अहम जिम्मेदारी सौंपी गई थी।


यूएन पीसकीपिंग फोर्स में भी कर चुके थे ड्यूटी
अमित देशवाल सेना की स्पेशल फोर्स का हिस्सा थे जो मणिपुर में उग्रवादियों के खिलाफ ऑपरेशन चला रही है। मंगलवार रात से चल रही इस मुठभेड़ में एक उग्रवादी के मारे जाने की खबर है। शहीद कमांडो मेजर अमित देशवाल हरियाणा के झज्जर के रहने वाले थे। कुछ महीने पहले ही वो यूएन पीसकीपिंग फोर्स में ड्यूटी कर लौट थे।







यह भी पढ़े : कश्मीर : मुठभेड़ में आतंकी संगठन हिजबुल का शीर्ष आतंकी ढेर
यह भी पढ़े : J&K: एनकाउंटर के दौरान आतंकियों के समर्थन में लगे नारे
यह भी पढ़े : J&K एनकाउंटरः 3 आतंकी मरे, 2 कैप्टन सहित 5 जवान शहीद

Kerala Temple : Family cremates wrong body, son was alive

अंतिम संस्कार कर घर लौटा परिवार, तो आया मृतक का फोन


तिरुवनंतपुरम। उस परिवार की खुशी का अंदाजा लगाया जा सकता है जिसने अपने जवान बेटे का अंतिम संस्कार किया हो और थोड़ी ही देर बार उस बेटे का फोन आ जाए और कहे कि वह जीवित है। कुछ ऐसा ही हुआ केरल में पुतिंगल मंदिर में हुए हादसे के बाद एक परिवार के साथ।




एक अंग्रेजी अखबार के अनुसार इस हादसे में एक शख्स प्रमोद की मौत की खबर जैसे ही उसके घर पहुंची उसके परिजन उसका शव अस्पताल से घर लाए। मृत बेटे का अंतिम संस्कार कर जब ये परिवार घर लौटा तो अचानक फोन बजा और फोन सुनते ही पूरा परिवार खुशी से झूम उठा।


दरअसल ये फोन उनके बेटे प्रमोद का था। फोन से खुलासा हुआ कि जिसका वह अंतिम संस्कार कर लौटे थे वो कोई और था और उनका बेटा जिंदा है। हादसे में घायल प्रमोद अस्पताल में बेहोश पड़ा था, जब उसे होश आया तो उसने घर पर फोन किया।


गौरतलब है कि रविवार रात पुतिंगल मंदिर में छोड़े गए पटाखों के कारण वहां आग लग गई थी। इस अग्निकांड के कारण 111 लोगों की मौत हो गई और बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए थे। आग की चपेट में आने से प्रमोद का शरीर झुलस गया है।








यह भी पढ़े : जापान में 14 साल बाद नजर आया विशालकाय अनोखा जीव
यह भी पढ़े : पति की लम्बाई है कम, पत्नी लेना चाहती है तलाक
यह भी पढ़े : प्रश्न पत्र मे पूछा, आग लगने पर किसे बचाओेगे? मां या गर्लफ्रेड

I would never leave India, didn't need Priyanka to enhance my life, says Robert Vadra

रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, आगे बढऩे के लिए मुझे प्रियंका की जरूरत नहीं



नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा ने गुरुवार को केन्द्र की मोदी सरकार पर इशारों ही इशारों में निशाना साधा। वाड्रा ने कहा,सरकार को जल्द ही जनता के बड़े विरोध का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा,रियल एस्टेट समेत हर बिजनेस में लोग सरकार के रवैये से नाराज हैं। जल्द ही सरकार के प्रति लोगों का गुस्सा फूट सकता है। मैं सरकार को ऑल द बेस्ट कहना चाहता हूं लेकिन देश की जनता काफी समझदार है। वह जानती है कि क्या सही है और क्या गलत। दिल्ली के गोल्फ क्लब में एक समाचार एजेंसी से बातचीत में वाड्रा ने कहा कि मुझे अपने जीवन स्तर को आगे बढ़ाने के लिए प्रियंका की जरूरत नहीं है। वाड्रा ने कहा, उनके माता-पिता ने उन्हें पहले से ही बहुत धन-दौलत दी हुई है।




वाड्रा ने कहा, कितना भी परेशान करो, देश छोड़कर नहीं जाऊंगा
वाड्रा ने कहा,मुझे भारतीय होने पर गर्व है। मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मौजूदा सरकार मेरे बारे में क्या कहती है। मैं लोगों की बातों से परेशान होकर देश छोडऩा वाला नहीं हूं। अगर सरकार मेरे खिलाफ कोई कदम उठाती है तब भी मैं डरने वाला नहीं हूं। मैं अपने देश में रहकर ही सारी मुसीबतों का सामना करूंगा। जेएनयू मामले पर वाड्रा ने कहा,हम विविध राष्ट्र हैं और यहां के लोग अपने विचारों को सामने रखते हैं। हमें उन्हें स्वीकार करना होगा। कोई भी व्यक्ति ये नही
कहेगा कि राष्ट्र के खिलाफ हो जाओ लेकिन लोगों का सोचना समझने का अपना तरीका है। उन्हें निर्देशित नहीं किया जा सकता। ना ही उन्हें दबाया जा सकता है। छात्र हमारा भविष्य है। हमें उनकी बात सुननी चाहिए। धमकी देना सही नहीं है। हम किसी पर अपने विचार नहीं थोप सकते। हमें अपनी बात कहने का कानूनी हक है।


जब भीतर से आवाज आएगी तब राजनीति में आ सकता हूं
राजनीति में आने के सवाल पर वाड्रा ने कहा,जब उन्हें लगेगा और जब उनके भीतर से आवाज आएगी कि अब लोगों के लिए काम कर सकते हैं तो वे राजनीति में आने के बारे में सोचेंगे। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि वो राजनीति में आएं या नहीं लेकिन संवेदनशील मुद्दों पर सोशल मीडिया पर लिखते रहेंगे। वाड्रा ने कहा कि वे एक संपन्न परिवार से आते हैं। उन्हें फर्क नहीं पड़ता कि लोग उनके बारे में क्या कहते हैं या लिखते हैं। वे अपनी सोच बखूबी जानते हैं।


फेसबुक पोस्ट को लेकर विवादों में आए थे वाड्रा
गौरतलब है कि वाड्रा एक फेसबुक पोस्ट को लेकर विवादों में आए थए। उन्होंने पीएम मोदी का नाम लिए बिना लिखा था,संसद शुरू हो गई है और इसी के साथ घटिया विभाजनकारी राजनीति भी। भारत के लोग बेवकूफ नहीं है। इसके बाद वाड्रा को लोकसभा सचिवालय में जवाब सौंपना पड़ा था। राजनीति ज्वॉइन करने के बारे में कुछ नहीं कह सकता। न जाने किस्मत में क्या लिखा है। मेरी फैमिली काफी मजबूत है। मैं अपने बारे में लिखी बातों को तवज्जो नहीं देता क्योंकि मैं जानता हूं कि सच्चाई क्या है? राजनीति में होने या न होने से फर्क नहीं पड़ता। संवेदनशील मुद्दों पर मेरी राय सोशल मीडिया पर शेयर करता ही हूं।










यह भी पढ़े : जमीन मामले में रॉबर्ट वाड्रा को क्लीन चिट नहीं दी : राजस्थान पुलिस
यह भी पढ़े : रॉबर्ट वाड्रा और प्रियंका गांधी भी जाएंगे सोनिया-राहुल के साथ
यह भी पढ़े : BJP मुझे राजनीतिक औजार के रूप में इस्तेमाल करती है: वाड्रा

MTT Y2K: A kerosene and diesel fuel run bike

लो आ गई केरोसीन से चलने वाली बाइक, 400 की है टॉप स्पीड



नई दिल्ली। अभी तक आपने सिर्फ पेट्रोल से चलने वाली बाइक्स के बारे में ही सुना और देखा होगा। लेकिन एक ऐसी मोटरसाइकल भी है जो केरोसीन और डीजल से चलती है। यह दुनिया की पहली टर्बाइन पावर्ड बाइक होने के साथ-साथ ताकतवर प्रोडक्शन बाइक भी है। यह बाइक MTT Y2K सुपरबाइक है।



250 सीसी इंजन से लैस
केरोसीन और डीजल से चलने वाली इस दमदार बाइक में रोल्स रॉयस एलिसन 250 सी20 सीरीज गैस टर्बाइन इंजन लगाया गया है। यह इंजन 420 हॉर्स पावर का जबरदस्त पावर पैदा करता है। इसमें 2 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन सिस्टम दिया गया है। इसमें ल्युब्रिकेशन के तौर पर टर्बाइन ऑइल का यूज किया जाता है।

400 किमी प्रतिघंटे की टॉप स्पीड
एमटीटी वाई2के सुपरबाइक की टॉप स्पीड 400 किमी प्रतिघंटे की है। इस बाइक की कंपनी की वेबसाइट पर इसकी स्पीड के बारे में बताया गया है कि आप इस बाइक को जितना तेज चलाने की हिम्मत कर सकते हैं, इसकी स्पीड उससे कहीं ज्यादा है। 226 किलोग्राम वजनी इस बाइक में 34 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक लगा है, जबकि इसका रिजर्व टैंक ही 6 लीटर का है।

मनचाहा डिजाइन ऑफर
इस बाइक के लिए कंपनी कस्टमाइजेशन का भी ऑफर देती है यानी कस्टमर इसे अपने मन मुताबिक डिजाइन में कस्टमाइज करवा सकते हैं।

कीमत
एमटीटी वाई2के सुपरबाइक फिलहाल यूएस में उपलब्ध है जहां इसकी कीमत 150000 डॉलर (लगभग 1 करोड़ रूपए) से 185000 डॉलर (1 करोड़ 22 लाख रूपए) के बीच में हैं।



यह भी पढ़े : Photo Icon अब लाल बत्ती क्रोस की तो लाइसेंस 6 महीनो के लिए होगा निलंबित
यह भी पढ़े : Photo Icon 2015 Top 10 बेस्ट सेलिंग Cars

Why Priyanka said, ‘Jab haathi chalta hai toh kutte bhonkte hai

प्रियंका ने क्यों कहा- जब हाथी चलता है, तो कुत्ते भोंकते हैं



नई दिल्ली। अमेरिकी टीवी श्रृंखला 'क्वांटिको' और जल्द ही रिलीज होने जा रही हॉलीवुड फिल्म 'बेवॉच' से अंतरराष्ट्रीय ख्याति अर्जित करने वाली और पद्म पुरस्कार से नवाजी गईं बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा इन दिनों सफलता के आसमान की ऊंचाइयां छू रही हैं। लेकिन इसी बीच उनके पूर्व मैनेजर प्रकाश जाजू ने ट्विटर के जरिए एक सनसनी खेज खुलासा किया कि कॅरियर के शुरुआती दौर में तनाव के चलते प्रियंका चोपड़ा ने एक बार नहीं, बल्कि तीन बार आत्महत्या करने की कोशिश की थी। यह मामला टीवी एक्ट्रेस प्रत्युषा बनर्जी की आत्महत्या करने के तुरंत बाद उठा था। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से पद्मश्री सम्मान ग्रहण करने दिल्ली आईं प्रियंका से जब इस मामले पर सवाल किया गया, तो इस बारे प्रियंका ने कहा, मेरे पिता कहते थे, 'जब हाथी चलता है, तो कुत्ते भौंकते हैं।



प्रियंका ने एक बयान जारी करके कहा, यह निराधार है, सबसे पहले तो यह बेहद निराशाजनक है कि भारतीय मीडिया ने उस व्यक्ति के अतीत को खंगाले बिना उसे अहमियत दी, जो मुझे प्रताडि़त करने के लिए जेल में सजा काट चुका है। इसलिए, मेरे पास कहने के लिए कुछ नहीं है, क्योंकि उस शख्स की कोई विश्वसनीयता नहीं है, जिसे मीडिया अहमियत दे रहा है।

मेरी सफलता, मेरी है...
प्रियंका ने आईएएनएस से एक साक्षात्कार में कहा, मेरी एक उत्कृष्ट टीम है, क्योंकि वह दो महाद्वीप में फैले मेरे काम को संभालती है और इससे भी बड़ी बात यह कि किसी को नाराज नहीं करती। लेकिन, इसके साथ ही मेरा मानना है कि मैं बेहद खुशकिस्मत हूं। मैं सुनिश्चित करती हूं कि मुझे जो भी मौका मिले, मैं उसमें अपना पूरा तन-मन लगा दूं। इसलिए मेरे काम का श्रेय केवल मुझे ही जाता है, किसी और को नहीं। एक्शन और कट्स के बीच कैमरे के सामने मैं ही खड़ी होती हूं, कोई और नहीं। प्रियंका ने कहा कि लोग अपनी मेहनत से सफलता पाने वाली महिला से उसके काम का श्रेय ले लेते हैं। प्रियंका ने सवाल उठाया, लोग 'इसको तो बनाया है' कहकर कामकाजी लड़कियों की सफलता का श्रेय किसी और को दे देते हैं। लेकिन मेरा सवाल है, 'कोई और क्यों नहीं बना अभी तक'।

एक बड़ी कलाकार...
क्वांटिको' और 'बेवॉच' जैसे अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट से जुडऩे के बाद क्या उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक नवोदित कलाकार जैसा महसूस होता है? यह पूछे जाने पर उन्होंने कहा, मेरे लिए यह एक विरोधाभास की स्थिति है, क्योंकि वे भी नहीं जानते कि वे मुझसे कैसे पेश आएं। मैं ज्यादातर जहां भी जाती हूं या जो भी फिल्म करती हूं, लोग जानते हैं कि मैं दुनिया के एक अन्य हिस्से से आई एक बड़ी कलाकार हूं।

पश्चिम में स्टारडम...
प्रियंका ने हाल ही में 'जंगल बुक' के हिंदी संस्करण में अजगर 'का' को भी अपनी आवाज से जीवंत कर दिया है। 'पीपुल्स च्वॉइस अवॉर्ड' जीतने वाली पहली दक्षिण एशियाई अभिनेत्री प्रियंका का मानना है कि प्रशंसकों के कारण पश्चिम में स्टारडम की परिभाषा भारत से अलग है। प्रियंका ने कहा, यह देखना अद्भुत है कि एक प्रशंसक भारतीय सिनेमा और उसके कलाकारों को कितना पसंद करता है। किसी को आपके काम की तारीफ करते देखना और आपसे प्यार करते देखना बेहद संतोषजनक होता है। मुझे जैसा प्यार और अपनापन मिलता है, उससे मुझे मजबूती मिलती है। मुझे नहीं लगता कि दुनिया के किसी भी हिस्से में किसी और स्टार को कभी वैसा अनुभव हो सकता है, जैसा एक भारतीय स्टार को होता है।



यह भी पढ़े : तो क्या प्रियंका 'व्हाइट हाउस कोरेसपोंडेंट्स डिनर' में शामिल नहीं होंगी?
यह भी पढ़े : प्रियंका चौपड़ा चुनी गई 'सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री'
यह भी पढ़े : व्हाइट हाउस में बराक ओबामा के साथ डिनर करेंगी प्रियंका चोपड़ा

Delhi metro increases security, Covering faces not permitted

अब दिल्ली मेट्रो में यात्रियों को चेहरा ढंकने की अनुमति नहीं



नई दिल्ली। अति सुरक्षित समझे जाने वाले दिल्ली मेट्रो स्टेशन के कंट्रोल रूम में लूट के बाद केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने नए निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत अब यात्री मफलर या मास्क के जरिए अपना चेहरा नहीं ढंक पाएंगे। इसके साथी दो दर्ज स्टेशनों के आसपास सुरक्षा क्षेत्र का विस्तार किया गया है। बता दें कि राजेंद्र प्लेस स्टेशन पर सोमवार को दो लोग कंट्रोल रुम में घुस गए और 12 लाख रुपए लूट लिए।




इसके बाद सीआईएसएफ ने नए निर्देश जारी किए हैं, जिसमें यात्रियों को किसी प्रकार के कपड़े, मफलर, दुपट्टा या सर्जिकल मास्क आदि से चेहरा ढंकने की अनुमति नहीं होगी। अधिकारियों ने बताया कि सिर्फ गंभीर रूप से बीमार लोगों को ही चेहरे ढंकने की अनुमति मिलेगी। इसके अलावा जांच के दौरान सभी को अपने चेहरे पर लगे कवर को हटाना होगा। इसके साथ ही हुडा सिटी सेंटर, जहांगीरपुर लाइन और द्वारका सेक्टर 21, नोएडा सिटी सेंटर वैशाली लाइन पर करीब दो दर्जन स्टेशनों पर सीआईएसएफ ने सुरक्षा बढ़ा दी है और सशस्त्र पहरा दिया जा रहा है। वहीं कई स्टेशनों पर शीशे की उंचाई बढ़ाकर करीब छह फुट किया जा रहा है ताकि किसी सामान का आदान प्रदान नहीं हो सके।


जानिए क्या हुआ था राजेंद्र नगर मेट्रो स्टेशन पर
सोमवार सुबह दो नकाबपोश बदमाशों ने राजेंद्र नगर मेट्रो स्टेशन के कंट्रोल रूप में कंट्रोलर को चाकू मारकर 12 लाख रुपए लूट लिए थे। नकाबपोश बदमाशों ने सोमवार सुबह करीब 5.15 बजे इस घटना को अंजाम दिया। उसके बाद करीब 5.34 बजे दोनों बदमाश बाहर निकल गए। बदमाशों ने जो रकम लूटी, वह शनिवार और रविवार को किराए के रूप में जमा की गई थी। इन्हें सोमवार को बैंक में जमा कराया जाना था। घटना के कुछ मिनट बाद कंट्रोलर ने लूट का अलार्म बजाया, तब तक बदमाश निकल गए थे। पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने एंट्री और बाहर निकलने के लिए जिस कार्ड का इस्तेमाल किया, उसकी डिटेल 36 घंटे पहले करोल बाग स्टेशन पर मिली थी। इसके बाद इसके बाद जहां-जहां इस नंबर के मेट्रो स्मार्ट कार्ड का यूज हुआ, वहां की फुटेज खंगाली गई। पहचान होने के बाद सामने आया कि आरोपियों में एक मेट्रो स्टेशन पर ही काम करता है। इसके बाद पहले पवन को और उसके बाद सोनू को अरेस्ट किया गया।






यह भी पढ़े : शराब पीकर मेट्रो में चढ़े तो 10 हजार, कचरा फैलाया तो 1 हजार का जुर्माना
यह भी पढ़े : दिल्ली मेट्रो ने सुप्रीम कोर्ट से कहा, नहीं बढ़ा सकते फेरे
यह भी पढ़े : दिल्ली के 32 मेट्रो स्टेशंस पर मिल रहे हैं ट्रेड फेयर के टिकट, ऐसे पाएं

Kareena Kapoor Khan's first look unveiled from 'Udta Punjab

UDTA PUNJAB: शाहिद-दिलजीत के बाद करीना का First Look रिलीज



मुंबई। अपकमिंग फिल्म उड़ता पंजाब के लगातार एक-एक करके किरदारों को अन्वील किया जा रहा है। पहले शाहिद कपूर के रॉक स्टार लुक का पोस्टर जारी किया गया, उसके बाद दिलजीत दोसांझ का पुलिस लुक सामने आया और अब फिल्म की मुख्य अभिनेत्री करीना कपूर का डायलॉग पोस्टर जारी कर दिया गया है। पोस्टर के जारी होने के बाद ट्विटर पर कई दिग्गजों ने फिल्म में करीना के रोल का खुलासा किया है। करीना पोस्टर में डॉक्टर के लुक में नजर आ रही हैं। फिल्म में करीना डॉक्टर शिवानी गुप्ता के किरदार में नजर आएंगी। इस फिल्म में आलिया भट्ट भी नजर आएंगी। आलिया ने ट्विटर पर करीना के इस कैरेक्टर पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा है, मेरी फेवरेट करीना कपूर खान।

करीना के करैक्टर पोस्टर के साथ डायलॉग पोस्टर भी जारी किया गया है, जिसमें करीना पंजाब के कई शहरों के नाम लेकर उनकी स्थ‍ित के बारे में बात कर रही है। इस डायलॉग में करीना बोल रही हैं, 'जश्नपुरा में जो हो रहा है उसका आइडिया है, अमृतसर का, तरनतारन का, पंजाब का है आइडिया आपको।'



डायरेक्टर अभिषेक चौबे निर्देशित 'उड़ता पंजाब' को चार साल के रिसर्च के बाद बनाया गया है और फिल्म की कहानी पंजाब में ड्रग्स के फैले जाल के ईद गिर्द घूमती है। इसमें करीना कपूर और आलिया भट्ट के अलावा दिलजीत दोसांझ और शाहिद कपूर भी अहम किरदार अदा कर रहे हैं। फिल्म में शाहिद टॉमी सिंह नाम के रॉकस्टार के किरदार में नजर आएंगे और दिलजीत दोसांझ एक पुलिस ऑफिसर के रोल निभा रहे हैं। यह फिल्म 17 जून को रिलीज होने जा रही है।




यह भी पढ़े : गायनेकोलॉजिस्ट से मिलीं करीना...तो क्या मां बनने वाली हैं बेबो, जानिए सच
यह भी पढ़े : करीना कपूर के लिए समीक्षकों की प्रतिक्रिया मायने रखती
यह भी पढ़े : लिंगभेद मुद्दे को नहीं उठाती Ki & Ka : करीना कपूर