गुरुवार, 14 अप्रैल 2016

major amit deshwal martyr in an operation against nscn k and zuf in tamenglong of manipur

मणिपुरः मुठभेड़ में मेजर शहीद, UN पीस फोर्स में कर चुके थे काम



इंफाल। 21वीं पैरा के मेजर अमित देसवाल मणिपुर के तमेंगलोंग जिले में उग्रवादी संगठन एनएससीएन के और जेडयूएफ के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन में बुधवार शाम को शहीद हो गए। शहीद मेजर अमित देशवाल का पार्थिव शरीर गुरुवार को हरियाणा के झज्जर स्थित उनके पैतृक घर लाया जाएगा।




सुबह ही एक उग्रवादी को किया था ढेर
इससे पहले मेजर ने बुधवार सुबह हुए मुठभेड़ में एक उग्रवादी को ढेर कर दिया था। शाम को दूसरे मुठभेड़ के वक्त उग्रवादियों की ओर से लगी दो गोली के बाद वह बुरी तरह घायल हो गए। उन्हें जल्दी में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।


मजबूती की मिसाल थे मेजर अमित देशवाल

मेजर अमित देशवाल ने साल 2006 के 10 जून को कमिशन हुए थे। उन्हें रोमांचक अभियानों की सफलता के बाद स्पेशल फोर्स के लिए चुना गया। और साल 2011 में उन्होंने इलाइट सर्विस ज्वाइन कर लिया। शारीरिक तौर पर उनकी मजबूती घाटक कोर्स नाम के प्रशिक्षण में दिखी, जहां उन्हें कमांडो डैगर बेस्ट स्टूडेंट का सम्मान दिया गया था। इसके बाद उन्हें साल 2016 में दूसरे चरण के ऑपरेशन हिफाजत में अहम जिम्मेदारी सौंपी गई थी।


यूएन पीसकीपिंग फोर्स में भी कर चुके थे ड्यूटी
अमित देशवाल सेना की स्पेशल फोर्स का हिस्सा थे जो मणिपुर में उग्रवादियों के खिलाफ ऑपरेशन चला रही है। मंगलवार रात से चल रही इस मुठभेड़ में एक उग्रवादी के मारे जाने की खबर है। शहीद कमांडो मेजर अमित देशवाल हरियाणा के झज्जर के रहने वाले थे। कुछ महीने पहले ही वो यूएन पीसकीपिंग फोर्स में ड्यूटी कर लौट थे।







यह भी पढ़े : कश्मीर : मुठभेड़ में आतंकी संगठन हिजबुल का शीर्ष आतंकी ढेर
यह भी पढ़े : J&K: एनकाउंटर के दौरान आतंकियों के समर्थन में लगे नारे
यह भी पढ़े : J&K एनकाउंटरः 3 आतंकी मरे, 2 कैप्टन सहित 5 जवान शहीद

Kerala Temple : Family cremates wrong body, son was alive

अंतिम संस्कार कर घर लौटा परिवार, तो आया मृतक का फोन


तिरुवनंतपुरम। उस परिवार की खुशी का अंदाजा लगाया जा सकता है जिसने अपने जवान बेटे का अंतिम संस्कार किया हो और थोड़ी ही देर बार उस बेटे का फोन आ जाए और कहे कि वह जीवित है। कुछ ऐसा ही हुआ केरल में पुतिंगल मंदिर में हुए हादसे के बाद एक परिवार के साथ।




एक अंग्रेजी अखबार के अनुसार इस हादसे में एक शख्स प्रमोद की मौत की खबर जैसे ही उसके घर पहुंची उसके परिजन उसका शव अस्पताल से घर लाए। मृत बेटे का अंतिम संस्कार कर जब ये परिवार घर लौटा तो अचानक फोन बजा और फोन सुनते ही पूरा परिवार खुशी से झूम उठा।


दरअसल ये फोन उनके बेटे प्रमोद का था। फोन से खुलासा हुआ कि जिसका वह अंतिम संस्कार कर लौटे थे वो कोई और था और उनका बेटा जिंदा है। हादसे में घायल प्रमोद अस्पताल में बेहोश पड़ा था, जब उसे होश आया तो उसने घर पर फोन किया।


गौरतलब है कि रविवार रात पुतिंगल मंदिर में छोड़े गए पटाखों के कारण वहां आग लग गई थी। इस अग्निकांड के कारण 111 लोगों की मौत हो गई और बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए थे। आग की चपेट में आने से प्रमोद का शरीर झुलस गया है।








यह भी पढ़े : जापान में 14 साल बाद नजर आया विशालकाय अनोखा जीव
यह भी पढ़े : पति की लम्बाई है कम, पत्नी लेना चाहती है तलाक
यह भी पढ़े : प्रश्न पत्र मे पूछा, आग लगने पर किसे बचाओेगे? मां या गर्लफ्रेड

I would never leave India, didn't need Priyanka to enhance my life, says Robert Vadra

रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, आगे बढऩे के लिए मुझे प्रियंका की जरूरत नहीं



नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा ने गुरुवार को केन्द्र की मोदी सरकार पर इशारों ही इशारों में निशाना साधा। वाड्रा ने कहा,सरकार को जल्द ही जनता के बड़े विरोध का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा,रियल एस्टेट समेत हर बिजनेस में लोग सरकार के रवैये से नाराज हैं। जल्द ही सरकार के प्रति लोगों का गुस्सा फूट सकता है। मैं सरकार को ऑल द बेस्ट कहना चाहता हूं लेकिन देश की जनता काफी समझदार है। वह जानती है कि क्या सही है और क्या गलत। दिल्ली के गोल्फ क्लब में एक समाचार एजेंसी से बातचीत में वाड्रा ने कहा कि मुझे अपने जीवन स्तर को आगे बढ़ाने के लिए प्रियंका की जरूरत नहीं है। वाड्रा ने कहा, उनके माता-पिता ने उन्हें पहले से ही बहुत धन-दौलत दी हुई है।




वाड्रा ने कहा, कितना भी परेशान करो, देश छोड़कर नहीं जाऊंगा
वाड्रा ने कहा,मुझे भारतीय होने पर गर्व है। मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मौजूदा सरकार मेरे बारे में क्या कहती है। मैं लोगों की बातों से परेशान होकर देश छोडऩा वाला नहीं हूं। अगर सरकार मेरे खिलाफ कोई कदम उठाती है तब भी मैं डरने वाला नहीं हूं। मैं अपने देश में रहकर ही सारी मुसीबतों का सामना करूंगा। जेएनयू मामले पर वाड्रा ने कहा,हम विविध राष्ट्र हैं और यहां के लोग अपने विचारों को सामने रखते हैं। हमें उन्हें स्वीकार करना होगा। कोई भी व्यक्ति ये नही
कहेगा कि राष्ट्र के खिलाफ हो जाओ लेकिन लोगों का सोचना समझने का अपना तरीका है। उन्हें निर्देशित नहीं किया जा सकता। ना ही उन्हें दबाया जा सकता है। छात्र हमारा भविष्य है। हमें उनकी बात सुननी चाहिए। धमकी देना सही नहीं है। हम किसी पर अपने विचार नहीं थोप सकते। हमें अपनी बात कहने का कानूनी हक है।


जब भीतर से आवाज आएगी तब राजनीति में आ सकता हूं
राजनीति में आने के सवाल पर वाड्रा ने कहा,जब उन्हें लगेगा और जब उनके भीतर से आवाज आएगी कि अब लोगों के लिए काम कर सकते हैं तो वे राजनीति में आने के बारे में सोचेंगे। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि वो राजनीति में आएं या नहीं लेकिन संवेदनशील मुद्दों पर सोशल मीडिया पर लिखते रहेंगे। वाड्रा ने कहा कि वे एक संपन्न परिवार से आते हैं। उन्हें फर्क नहीं पड़ता कि लोग उनके बारे में क्या कहते हैं या लिखते हैं। वे अपनी सोच बखूबी जानते हैं।


फेसबुक पोस्ट को लेकर विवादों में आए थे वाड्रा
गौरतलब है कि वाड्रा एक फेसबुक पोस्ट को लेकर विवादों में आए थए। उन्होंने पीएम मोदी का नाम लिए बिना लिखा था,संसद शुरू हो गई है और इसी के साथ घटिया विभाजनकारी राजनीति भी। भारत के लोग बेवकूफ नहीं है। इसके बाद वाड्रा को लोकसभा सचिवालय में जवाब सौंपना पड़ा था। राजनीति ज्वॉइन करने के बारे में कुछ नहीं कह सकता। न जाने किस्मत में क्या लिखा है। मेरी फैमिली काफी मजबूत है। मैं अपने बारे में लिखी बातों को तवज्जो नहीं देता क्योंकि मैं जानता हूं कि सच्चाई क्या है? राजनीति में होने या न होने से फर्क नहीं पड़ता। संवेदनशील मुद्दों पर मेरी राय सोशल मीडिया पर शेयर करता ही हूं।










यह भी पढ़े : जमीन मामले में रॉबर्ट वाड्रा को क्लीन चिट नहीं दी : राजस्थान पुलिस
यह भी पढ़े : रॉबर्ट वाड्रा और प्रियंका गांधी भी जाएंगे सोनिया-राहुल के साथ
यह भी पढ़े : BJP मुझे राजनीतिक औजार के रूप में इस्तेमाल करती है: वाड्रा

MTT Y2K: A kerosene and diesel fuel run bike

लो आ गई केरोसीन से चलने वाली बाइक, 400 की है टॉप स्पीड



नई दिल्ली। अभी तक आपने सिर्फ पेट्रोल से चलने वाली बाइक्स के बारे में ही सुना और देखा होगा। लेकिन एक ऐसी मोटरसाइकल भी है जो केरोसीन और डीजल से चलती है। यह दुनिया की पहली टर्बाइन पावर्ड बाइक होने के साथ-साथ ताकतवर प्रोडक्शन बाइक भी है। यह बाइक MTT Y2K सुपरबाइक है।



250 सीसी इंजन से लैस
केरोसीन और डीजल से चलने वाली इस दमदार बाइक में रोल्स रॉयस एलिसन 250 सी20 सीरीज गैस टर्बाइन इंजन लगाया गया है। यह इंजन 420 हॉर्स पावर का जबरदस्त पावर पैदा करता है। इसमें 2 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन सिस्टम दिया गया है। इसमें ल्युब्रिकेशन के तौर पर टर्बाइन ऑइल का यूज किया जाता है।

400 किमी प्रतिघंटे की टॉप स्पीड
एमटीटी वाई2के सुपरबाइक की टॉप स्पीड 400 किमी प्रतिघंटे की है। इस बाइक की कंपनी की वेबसाइट पर इसकी स्पीड के बारे में बताया गया है कि आप इस बाइक को जितना तेज चलाने की हिम्मत कर सकते हैं, इसकी स्पीड उससे कहीं ज्यादा है। 226 किलोग्राम वजनी इस बाइक में 34 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक लगा है, जबकि इसका रिजर्व टैंक ही 6 लीटर का है।

मनचाहा डिजाइन ऑफर
इस बाइक के लिए कंपनी कस्टमाइजेशन का भी ऑफर देती है यानी कस्टमर इसे अपने मन मुताबिक डिजाइन में कस्टमाइज करवा सकते हैं।

कीमत
एमटीटी वाई2के सुपरबाइक फिलहाल यूएस में उपलब्ध है जहां इसकी कीमत 150000 डॉलर (लगभग 1 करोड़ रूपए) से 185000 डॉलर (1 करोड़ 22 लाख रूपए) के बीच में हैं।



यह भी पढ़े : Photo Icon अब लाल बत्ती क्रोस की तो लाइसेंस 6 महीनो के लिए होगा निलंबित
यह भी पढ़े : Photo Icon 2015 Top 10 बेस्ट सेलिंग Cars

Why Priyanka said, ‘Jab haathi chalta hai toh kutte bhonkte hai

प्रियंका ने क्यों कहा- जब हाथी चलता है, तो कुत्ते भोंकते हैं



नई दिल्ली। अमेरिकी टीवी श्रृंखला 'क्वांटिको' और जल्द ही रिलीज होने जा रही हॉलीवुड फिल्म 'बेवॉच' से अंतरराष्ट्रीय ख्याति अर्जित करने वाली और पद्म पुरस्कार से नवाजी गईं बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा इन दिनों सफलता के आसमान की ऊंचाइयां छू रही हैं। लेकिन इसी बीच उनके पूर्व मैनेजर प्रकाश जाजू ने ट्विटर के जरिए एक सनसनी खेज खुलासा किया कि कॅरियर के शुरुआती दौर में तनाव के चलते प्रियंका चोपड़ा ने एक बार नहीं, बल्कि तीन बार आत्महत्या करने की कोशिश की थी। यह मामला टीवी एक्ट्रेस प्रत्युषा बनर्जी की आत्महत्या करने के तुरंत बाद उठा था। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से पद्मश्री सम्मान ग्रहण करने दिल्ली आईं प्रियंका से जब इस मामले पर सवाल किया गया, तो इस बारे प्रियंका ने कहा, मेरे पिता कहते थे, 'जब हाथी चलता है, तो कुत्ते भौंकते हैं।



प्रियंका ने एक बयान जारी करके कहा, यह निराधार है, सबसे पहले तो यह बेहद निराशाजनक है कि भारतीय मीडिया ने उस व्यक्ति के अतीत को खंगाले बिना उसे अहमियत दी, जो मुझे प्रताडि़त करने के लिए जेल में सजा काट चुका है। इसलिए, मेरे पास कहने के लिए कुछ नहीं है, क्योंकि उस शख्स की कोई विश्वसनीयता नहीं है, जिसे मीडिया अहमियत दे रहा है।

मेरी सफलता, मेरी है...
प्रियंका ने आईएएनएस से एक साक्षात्कार में कहा, मेरी एक उत्कृष्ट टीम है, क्योंकि वह दो महाद्वीप में फैले मेरे काम को संभालती है और इससे भी बड़ी बात यह कि किसी को नाराज नहीं करती। लेकिन, इसके साथ ही मेरा मानना है कि मैं बेहद खुशकिस्मत हूं। मैं सुनिश्चित करती हूं कि मुझे जो भी मौका मिले, मैं उसमें अपना पूरा तन-मन लगा दूं। इसलिए मेरे काम का श्रेय केवल मुझे ही जाता है, किसी और को नहीं। एक्शन और कट्स के बीच कैमरे के सामने मैं ही खड़ी होती हूं, कोई और नहीं। प्रियंका ने कहा कि लोग अपनी मेहनत से सफलता पाने वाली महिला से उसके काम का श्रेय ले लेते हैं। प्रियंका ने सवाल उठाया, लोग 'इसको तो बनाया है' कहकर कामकाजी लड़कियों की सफलता का श्रेय किसी और को दे देते हैं। लेकिन मेरा सवाल है, 'कोई और क्यों नहीं बना अभी तक'।

एक बड़ी कलाकार...
क्वांटिको' और 'बेवॉच' जैसे अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट से जुडऩे के बाद क्या उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक नवोदित कलाकार जैसा महसूस होता है? यह पूछे जाने पर उन्होंने कहा, मेरे लिए यह एक विरोधाभास की स्थिति है, क्योंकि वे भी नहीं जानते कि वे मुझसे कैसे पेश आएं। मैं ज्यादातर जहां भी जाती हूं या जो भी फिल्म करती हूं, लोग जानते हैं कि मैं दुनिया के एक अन्य हिस्से से आई एक बड़ी कलाकार हूं।

पश्चिम में स्टारडम...
प्रियंका ने हाल ही में 'जंगल बुक' के हिंदी संस्करण में अजगर 'का' को भी अपनी आवाज से जीवंत कर दिया है। 'पीपुल्स च्वॉइस अवॉर्ड' जीतने वाली पहली दक्षिण एशियाई अभिनेत्री प्रियंका का मानना है कि प्रशंसकों के कारण पश्चिम में स्टारडम की परिभाषा भारत से अलग है। प्रियंका ने कहा, यह देखना अद्भुत है कि एक प्रशंसक भारतीय सिनेमा और उसके कलाकारों को कितना पसंद करता है। किसी को आपके काम की तारीफ करते देखना और आपसे प्यार करते देखना बेहद संतोषजनक होता है। मुझे जैसा प्यार और अपनापन मिलता है, उससे मुझे मजबूती मिलती है। मुझे नहीं लगता कि दुनिया के किसी भी हिस्से में किसी और स्टार को कभी वैसा अनुभव हो सकता है, जैसा एक भारतीय स्टार को होता है।



यह भी पढ़े : तो क्या प्रियंका 'व्हाइट हाउस कोरेसपोंडेंट्स डिनर' में शामिल नहीं होंगी?
यह भी पढ़े : प्रियंका चौपड़ा चुनी गई 'सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री'
यह भी पढ़े : व्हाइट हाउस में बराक ओबामा के साथ डिनर करेंगी प्रियंका चोपड़ा

Delhi metro increases security, Covering faces not permitted

अब दिल्ली मेट्रो में यात्रियों को चेहरा ढंकने की अनुमति नहीं



नई दिल्ली। अति सुरक्षित समझे जाने वाले दिल्ली मेट्रो स्टेशन के कंट्रोल रूम में लूट के बाद केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने नए निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत अब यात्री मफलर या मास्क के जरिए अपना चेहरा नहीं ढंक पाएंगे। इसके साथी दो दर्ज स्टेशनों के आसपास सुरक्षा क्षेत्र का विस्तार किया गया है। बता दें कि राजेंद्र प्लेस स्टेशन पर सोमवार को दो लोग कंट्रोल रुम में घुस गए और 12 लाख रुपए लूट लिए।




इसके बाद सीआईएसएफ ने नए निर्देश जारी किए हैं, जिसमें यात्रियों को किसी प्रकार के कपड़े, मफलर, दुपट्टा या सर्जिकल मास्क आदि से चेहरा ढंकने की अनुमति नहीं होगी। अधिकारियों ने बताया कि सिर्फ गंभीर रूप से बीमार लोगों को ही चेहरे ढंकने की अनुमति मिलेगी। इसके अलावा जांच के दौरान सभी को अपने चेहरे पर लगे कवर को हटाना होगा। इसके साथ ही हुडा सिटी सेंटर, जहांगीरपुर लाइन और द्वारका सेक्टर 21, नोएडा सिटी सेंटर वैशाली लाइन पर करीब दो दर्जन स्टेशनों पर सीआईएसएफ ने सुरक्षा बढ़ा दी है और सशस्त्र पहरा दिया जा रहा है। वहीं कई स्टेशनों पर शीशे की उंचाई बढ़ाकर करीब छह फुट किया जा रहा है ताकि किसी सामान का आदान प्रदान नहीं हो सके।


जानिए क्या हुआ था राजेंद्र नगर मेट्रो स्टेशन पर
सोमवार सुबह दो नकाबपोश बदमाशों ने राजेंद्र नगर मेट्रो स्टेशन के कंट्रोल रूप में कंट्रोलर को चाकू मारकर 12 लाख रुपए लूट लिए थे। नकाबपोश बदमाशों ने सोमवार सुबह करीब 5.15 बजे इस घटना को अंजाम दिया। उसके बाद करीब 5.34 बजे दोनों बदमाश बाहर निकल गए। बदमाशों ने जो रकम लूटी, वह शनिवार और रविवार को किराए के रूप में जमा की गई थी। इन्हें सोमवार को बैंक में जमा कराया जाना था। घटना के कुछ मिनट बाद कंट्रोलर ने लूट का अलार्म बजाया, तब तक बदमाश निकल गए थे। पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने एंट्री और बाहर निकलने के लिए जिस कार्ड का इस्तेमाल किया, उसकी डिटेल 36 घंटे पहले करोल बाग स्टेशन पर मिली थी। इसके बाद इसके बाद जहां-जहां इस नंबर के मेट्रो स्मार्ट कार्ड का यूज हुआ, वहां की फुटेज खंगाली गई। पहचान होने के बाद सामने आया कि आरोपियों में एक मेट्रो स्टेशन पर ही काम करता है। इसके बाद पहले पवन को और उसके बाद सोनू को अरेस्ट किया गया।






यह भी पढ़े : शराब पीकर मेट्रो में चढ़े तो 10 हजार, कचरा फैलाया तो 1 हजार का जुर्माना
यह भी पढ़े : दिल्ली मेट्रो ने सुप्रीम कोर्ट से कहा, नहीं बढ़ा सकते फेरे
यह भी पढ़े : दिल्ली के 32 मेट्रो स्टेशंस पर मिल रहे हैं ट्रेड फेयर के टिकट, ऐसे पाएं

Kareena Kapoor Khan's first look unveiled from 'Udta Punjab

UDTA PUNJAB: शाहिद-दिलजीत के बाद करीना का First Look रिलीज



मुंबई। अपकमिंग फिल्म उड़ता पंजाब के लगातार एक-एक करके किरदारों को अन्वील किया जा रहा है। पहले शाहिद कपूर के रॉक स्टार लुक का पोस्टर जारी किया गया, उसके बाद दिलजीत दोसांझ का पुलिस लुक सामने आया और अब फिल्म की मुख्य अभिनेत्री करीना कपूर का डायलॉग पोस्टर जारी कर दिया गया है। पोस्टर के जारी होने के बाद ट्विटर पर कई दिग्गजों ने फिल्म में करीना के रोल का खुलासा किया है। करीना पोस्टर में डॉक्टर के लुक में नजर आ रही हैं। फिल्म में करीना डॉक्टर शिवानी गुप्ता के किरदार में नजर आएंगी। इस फिल्म में आलिया भट्ट भी नजर आएंगी। आलिया ने ट्विटर पर करीना के इस कैरेक्टर पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा है, मेरी फेवरेट करीना कपूर खान।

करीना के करैक्टर पोस्टर के साथ डायलॉग पोस्टर भी जारी किया गया है, जिसमें करीना पंजाब के कई शहरों के नाम लेकर उनकी स्थ‍ित के बारे में बात कर रही है। इस डायलॉग में करीना बोल रही हैं, 'जश्नपुरा में जो हो रहा है उसका आइडिया है, अमृतसर का, तरनतारन का, पंजाब का है आइडिया आपको।'



डायरेक्टर अभिषेक चौबे निर्देशित 'उड़ता पंजाब' को चार साल के रिसर्च के बाद बनाया गया है और फिल्म की कहानी पंजाब में ड्रग्स के फैले जाल के ईद गिर्द घूमती है। इसमें करीना कपूर और आलिया भट्ट के अलावा दिलजीत दोसांझ और शाहिद कपूर भी अहम किरदार अदा कर रहे हैं। फिल्म में शाहिद टॉमी सिंह नाम के रॉकस्टार के किरदार में नजर आएंगे और दिलजीत दोसांझ एक पुलिस ऑफिसर के रोल निभा रहे हैं। यह फिल्म 17 जून को रिलीज होने जा रही है।




यह भी पढ़े : गायनेकोलॉजिस्ट से मिलीं करीना...तो क्या मां बनने वाली हैं बेबो, जानिए सच
यह भी पढ़े : करीना कपूर के लिए समीक्षकों की प्रतिक्रिया मायने रखती
यह भी पढ़े : लिंगभेद मुद्दे को नहीं उठाती Ki & Ka : करीना कपूर

Attackers planned to kill me at Mahalaxmi Temple, says Trupti Desai

महालक्ष्मी मंदिर में प्रवेश के दौरान मेरे कपड़े फाड़े गए: तृप्ति देसाई




नई दिल्ली। महाराष्ट्र के कोल्हापुर में महालक्ष्मी मंदिर में दर्शन के दौरान भूमाता बिग्रेड की तृप्ति देसाई से मारपीट की गई। तृप्ति ने आरोप लगाया कि उनके कपड़े फाड़ दिए गए, उनके बाल पकड़कर कर खींचा गया। उन्होंने कहा कि मंदिर के पुजारियों ने भी मुझे गालियां दी। ऐसा लग रहा था कि हमलावर मुझे मारने की योजना बना रहे थे। तृप्ति देसाई को कोल्हापुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।




पुजारियों ने मुझे गालियां दी: तृप्ति
उन्होंने कहा कि मंदिर में भी एक भी भक्त नहीं था, 400 से 500 महिला-पुरुष मुझे मारने के लिए आए थे। उन्होंने पुलिस की लापरवाही पर भी सवाल उठाए। तृप्ति ने कहा कि जब हम अंदर गए तो पुजारियों ने भी हमारे साथ मारपीट की। अंदर से गालियां दे रहे थे। पुजारी कह रहे थे कि मंदिर के गृभगृह में आने से पवित्रता भंग हो जाती है। मैं पूछती हूं मुझे गाली देना, मेरे साथ मारपीट करना, क्या ये पवित्रता है। उन्होंने बताया कि लोग कह रहे थे कि तृप्ति को मंदिर से जिंदा नहीं निकलने देना चाहिए।


पुजारियों ने गर्भगृह में नहीं घुसने दिया
गौरतलब है कि तृप्ति देसाई बुधवार शाम को 50 महिलाओं के साथ कोल्हापुर में महालक्ष्मी मंदिर में दर्शन करने पहुंची थी। उन पर हल्दी, कुमकुम के साथ मिर्च पाउडर फेंका गया। हालांकि यहां की पुलिस ने कानून व्यवस्था के मद्देनजर इन्हें रोक लिया गया। शाम को तृप्ति देसाई को पुलिस की निगरानी में मंदिर के गर्भगृह में दर्शन के लिए लाया गया। तभी मंदिर जाते समय हिंदुत्ववादी कार्यकर्ता और स्थानीय लोगों ने तृप्ति के साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर उन पर हमला करने की कोशिश की। पुलिस तृप्ति को मंदिर गर्भगृह के पास लाई लेकिन वहां पर पुजारी और अन्य महिलाओं ने उसे गर्भगृह में जाने की इजाजत नहीं दी।







यह भी पढ़े : तृप्ति देसाई का आरोप, पुलिस ने कहा, महालक्ष्मी मंदिर में साड़ी में आएं

Shilpa Shinde in big trouble

LIFETIME BAN: अब टीवी पर कभी नहीं दिखेंगी 'अंगूरी भाभी'?



मुंबई। सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन अभिनेत्री शिल्पा शिंदे पर लाइफटाइम बैन लगाने की तैयारी में है। यदि ऐसा हुआ, तो फिर शिल्पा टीवी पर कभी नजर नहीं आएंगी। बता दें कि 'भाबीजी घर पर हैं' सीरियल बीच में छोडऩे और गैर-पेशेवर रवैया अपनाने के खिलाफ प्रोड्यूसर बिनेफर कोहली ने शिल्पा के खिलाफ शिकायत की थी।



मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन ने नॉन को-ऑपरेटिव डायरेक्टिव जारी कर दिया है। इसके मुताबिक, शिल्पा शिंदे किसी भी टीवी सीरियल में काम नहीं कर पाएंगी। यह असहयोग निर्देश जारी करने के बाद वह किसी भी टीवी प्रोडक्शन के साथ काम नहीं कर पाएंगी। इस निर्देश के बाद कोई भी ब्रॉडकास्टर या प्रोड्यूसर उनके साथ शूटिंग भी नहीं कर पाएगा।

टीवी सीरियल 'भाबीजी घर पर हैं' की शुरुआत पिछले साल मार्च में हुई थी। इस शो की वजह से शिल्पा काफी लोकप्रिय हुईं। कुछ महीने से उनका शो के प्रोड्यूसर और टीम के साथ फीस को लेकर विवाद चल रहा था। यह भी खबरें आई थीं कि दो बार शिल्पा की फीस भी बढ़ाई गई थी, लेकिन वह फिर भी नाराज थीं। शिल्पा दूसरे चैनलों के साथ शो करना चाहती थीं, जबकि उन्हें ऐसा करने से रोका जा रहा था। यह भी कहा गया कि शिल्पा ने कपिल शर्मा के साथ 'द कपिल शर्मा' शो के लिए यह सीरियल छोड़ा था।



यह भी पढ़े : अंगूरी भाभीजी घर से क्यों भागीं...जानिए इसके पीछे का पूरा सच
यह भी पढ़े : 'भाभी जी घर पर हैं!' की 'अंगूरी' को कानूनी नोटिस

बुधवार, 13 अप्रैल 2016

IS attack on India with fighters from Pakistan and Bangladesh both sides

IS ने रची भारत पर दोतरफा हमले की साजिश, हिंदू निशाने पर



नई दिल्ली। दुनिया के सबसे खूंखार माने जाने वाले आतंकवादी संगठन आईएस के निशाने पर भारत आ गया है। आईएस ने भारत के हिंदुओं को खुली धमकी दी है। आतंकी संगठन ने अपनी मैग्जीन दाबिक में भारत पर दो तरफा हमले की धमकी दी है।




पाक-बांग्लादेश से घुसकर करेंगे हमलाः अबू इब्राहिम
बांग्लादेश में आईएस आतंकियों के चीफ शेख अबू इब्राहिम अल हनीफ का एक इंटरव्यू भी मैग्जीन में पब्लिश किया गया है। इसमें लिखा गया है कि आईएस भारत में बांग्लादेश और पाकिस्तान के बॉर्डर से घुसकर गुरिल्ला हमला करेगा। इस मैग्जीन में आईएस के कमांडर ने हिंदुओं को खुली चेतावदी दी है। अबू इब्राहिम ने कहा कि भारत में हिंदू, मुस्लिमों और इस्लाम के खिलाफ लड़ाई छेड़ रखे हैं। हिंदू मुस्लिमों को खुले आम निशाना बना रहे हैं। बांग्लादेश में कुछ मुस्लिम हैं जो इस्लाम के खिलाफ काम कर रहे हैं।


दोतरफा छेड़ेंग गुरिल्ला वार
अबू इब्राहिम ने कहा कि बंगाल में तैयार किए जाने वाले जिहादी भारत पर दोतरफा गुरिल्ला वार छेड़ेंगे। इस काम में उनकी मदद भारत में मौजूद मुजाहिदीन करेंगे, म्यामांर में हमने पहले ही जिहाद को मजबूत किया है। बांग्लादेश की शेख हसीना सरकार पर निशाना साधते हुए आतंकी सरगना ने कहा कि यहां की सेक्युलर सरकार की वजह से ऊंचे पदों पर हिंदुओं का बोलबाला बढ़ रहा है, जो कि गलत है। बांग्लादेश में रहने वाले हिंदू भारतीय खुफिया एजेंसी की मदद करते हैं और मुस्लिमों के खिलाफ सूचनाएं देते हैं। वहीं खुफिया एजेंसी का कहना है कि यह आईएस का प्रोपेगैंडा वॉर है।







यह भी पढ़े : दिल्ली में IS की महिला एजेंट कर सकती है बड़ा हमला, अलर्ट जारी
यह भी पढ़े : फिर दिखा आईएस का खूंखार चेहरा, 4 लोगों को सरेआम गोली मारी
यह भी पढ़े : आईएस में भर्ती करने वाला पुणे हवाई अड्डे से गिरफ्तार

Pakistan Army Chief Accuses India Of Destabilising Economic Corridor With China

पाक आर्मी चीफ ने कहा, आर्थिक कॉरिडोर में भारत लगा रहा अड़ंगा



ग्वादर। पाकिस्तान के आर्मी चीफ राहील शरीफ ने कहा है कि विदेश शक्तियां इस देश को और चीन के साथ इसके महत्वपूर्ण आर्थिक गलियारे को अस्थिर करने की कोशिश कर रही है। परोक्ष रूप से उनका निशाना भारत पर ही था। राहील ने ये बातें तटीय शहर ग्वादर में चाइना-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर सेमिनार में कहीं।




शरीफ ने कहा, रॉ की है इस पर नजर
शरीफ ने भारत पर आरोप लगाते हुए कहा कि भारत ने 46 अरब डॉलर की लागत वाली परियोजना का खुलेआम विरोध किया है। पाक आर्मी चीफ का कहना था कि भारत इस डेवलपमेंट के लिए सबसे बड़ा चैलेंज है। मैं बता देता हूं कि रॉ (RAW) इस पर नजर रख रखी है। रॉ पाकिस्तान को अस्थिर करना चाहती है। लेकिन हम किसी को भी फसाद का मौका नहीं देंगे।


PLA करेगी हाईवे की सुरक्षा

ये कॉरिडोर पाकिस्तान के ग्वादर पोर्ट को चीन के शिनजियांग इलाके से जोड़ेगा। चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी(PLA) काराकोरम हाईवे की सिक्युरिटी के लिए तैनात की जाएगी। फिलहाल, पाकिस्तान ने 3 इंडिपेंडेंट इन्फैन्ट्री ब्रिगेड और 2 रेजिमेंट्स को इस हाईवे की सिक्युरिटी के लिए तैनात किया है।


लाहौर, इस्लामाबाद को जोड़ते हुए चीन के शिनजियांग में होगा खत्म कॉरिडोर
चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर बलूचिस्तान के ग्वादर पोर्ट से शुरू होगा। मकरान कोस्ट से होते हुए ये कॉरिडोर लाहौर, इस्लामाबाद को जोड़ता है। गिलगिट-बाल्टिस्तान(पीओके) होते हुए यह काराकोरम हाईवे को भी जोड़ेगा और चीन के काशगर में शिनजियांग पर ये खत्म होगा।


कॉरिडोर तीन साल में बनकर हो जाएगा तैयार

CPEC का पहला फेज इस साल दिसंबर तक पूरा होने की उम्मीद है। 3 साल में यह पूरा बनकर तैयार हो जाएगा। इसके चलते चीन को इंडियन ओशन और उसके आगे तक सीधा रास्ता मिल जाएगा। कोरिडोर के छोटे रास्ते(12 हजार किमी) से चीन को गल्फ कंट्रीज से पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स और फ्यूल मिल सकेंगे।


चीन की नजर गिलगिट बाल्टिस्तान पर

चीनी आर्मी का पाकिस्तान में होना चिंता की बात है। एक अफसर के मुताबिक, हम सारे डेवलपमेंट्स पर नजर रख रहे हैं। हमें पता है कि कितनी तादाद में पीपुल्स लिबरेशन आर्मी पाकिस्तान में तैनात होने वाली है। सूत्रों की मानें तो पाकिस्तान गिलगिट-बाल्टिस्तान रीजन में अपनी पैठ बनाना चाहता है। अगर ऐसा होता है तो पाकिस्तान को वहां खासा विरोध झेलना पड़ेगा। इससे पहले भारत ने गिलगिट-बाल्टिस्तान इलाके में चीनी सेना की मौजूदगी पर आपत्ति जताई थी।


सेमिनार में बोलते हुए पाक सेना प्रमुख ने कहा कि हम किसी भी विदेशी शक्ति को पाकिस्तान के किसी भी हिस्से में अड़चन नहीं डालने देंगे। गौरतलब है कि इससे पहले भी पाकिस्तान, भारत पर इस तरह के आरोप लगाता रहा है। हाल ही में पाकिस्तान ने भारत पर बलूचिस्तान क्षेत्र में अप्रत्यक्ष रूप से अशांति फैलाने का आरोप भी लगाया था।











यह भी पढ़े : पाकिस्तानी सेनाध्यक्ष राहिल होंगे रिटायर्ड, नहीं लेंगे सेवा विस्तार
यह भी पढ़े : पाकिस्तान से 2016 में हो जाएगा आतंककारियों का सफाया : राहील शरीफ
यह भी पढ़े : पाकिस्तान में नौ आतंकियों को फांसी की सजाः राहील शरीफ

Gold worth Rs 300 crore goes missing, SC seeks reply from Central government

गायब हो गया था 300 करोड़ का सोना ,अब सुप्रीम कोर्ट ने मांगा जवाब


नई दिल्ली। असम में दो साल पहले रहस्यमय हालात में 300 करोड़ रुपए का सोने गायब हो गया था। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने केन्द्र सरकार से जवाब मांगा है। एक जनहित याचिका में 300 करोड़ के सोने का पता लगाने और इसे गायब करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। याचिका खुफिया विभाग के पूर्व अधिकारी मनोज कौशल ने दाखिल की थी। मनोज कौशल का कहना है कि करीब दो साल पहले वो असम में तैनात थे।





बोडो उग्रवादी अक्सर वहां के व्यापारियों से धन की उगाही करते थे। उग्रवादियों को देने के लिए करीब ढाई साल पहले 2014 में असम टी ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मृदुल भट्टाचार्य ने 300 करोड़ रुपए जमा किए थे। ये राशि उग्रवादियों को सोने की शक्ल में दी जानी थी। उग्रवादियों की मांग के मुताबिक 300 करोड़ का सोना लिया गया। 300 करोड़ के सोने और कुछ एके-47 राइफलें असम के ही एक चाय के बागान में गाड़ दी गई ताकि समय आने पर ये बोडो उग्रवादियों को दिया जा सके। इसकी जानकारी सिर्फ मृदुल भट्टाचार्य को थी लेकिन मृदुल और उनकी पत्नी रीता को साल 2012 में ही तिनसुकिया के उनके बंगले में जला कर मार दिया गया।


मनोज कौशल ने बताया कि उन्होंने भट्टाचार्य हत्याकांड की जांच की तो उन्हें वो जगह भी मिल गई जहां बोडो उग्रवादियों ने 300 करोड़ रुपए का सोना छिपाया था। खुफिया विभाग का अधिकारी होने के नाते उन्होंने ये सूचना सेना के अधिकारियों को दी। सेना के अधिकारियों ने तय किया कि वो 1 जून 2014 को उस जगह खुदाई कर सोना निकाल लेंगे लेकिन कुछ अधिकारियों की मिलीभगत के चलते ये सूचना लीक हो गई। कुछ अज्ञात लोगों ने 30 मई की रात को ही उस जगह पर खुदाई कर 300 करोड़ का सोना और हथियार चुरा लिए।


मनोज कौशल ने सोना गायब करने में शामिल अधिकारियों की जांच कर उन पर कार्रवाई के लिए आला अधिकारियों को शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई लिहाजा उन्हें कोर्ट की शरण लेनी पड़ी। मनोज कौशल ने मांग की है कि सुप्रीम कोर्ट केन्द्र सरकार को मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने और जानकारी लीक कराने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दें। साथ ही गायब सोने का पता लगाकर उसे भारत सरकार के खजाने में जमा कराया जाए। मामले पर अगली सुनवाई 6 मई को होगी।








यह भी पढ़े : स्वर्ण मौद्रीकरण योजना में अब सोने के बदले मिलेगा सोना
यह भी पढ़े : सोना हुआ सस्ता, जाने 10 ग्राम सोने की कितनी हुई कीमत
यह भी पढ़े : सोने-चांदी का उत्पाद शुल्क मूल्य बढ़ा

Amrapali Controversy: Dhoni Defends Shahrukh

आम्रपाली विवाद में धोनी के समर्थन में उतरे शाहरुख खान



नई दिल्ली। आम्रपाली बिल्डर विवाद में घिरे टीम इंडिया के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी को बॉलीवुड से साथ मिला है। बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान ने विज्ञापन के मसले पर बिना नाम लिए धोनी का बचाव किया है। शाहरुख खान का कहना है कि सितारों को किसी ब्रैंड का विज्ञापन करने से पहले उसे अच्छी तरह से जांच लेना चाहिए। किसी भी सामान की गुणवत्ता के लिए सिर्फ सितारे ही जिम्मेदार नहीं है। इसके लिए सरकार और विशेषज्ञों की राय ली जानी चाहिए। शाहरुख खान ने ये बात उस वक्त कही जब वे अपनी अपकमिंग मूवी फैन के प्रमोशन के लिए नोएडा आए थे। गौरतलब है कि शाहरुख खान महाशगुन बिल्डर के ब्रांड एंबेसडर हैं।



आम्रपाली बिल्डर्स के ब्रांड एंबेसडर महेन्द्र सिंह धोनी की हाल ही में सोशल मीडिया पर जमकर खिंचाई हुई थी। इसके बाद धोनी ने कहा था कि वो इस संबंध में बिल्डर से बात करेंगे और बिल्डर को अपने वादे पूरे करने चाहिए। दरअसल ये पूरा मामला तब सामने आया जब आम्रपाली बिल्डर्स की लेट लतीफी से परेशान लोगों ने धोनी से बिल्डर के वादे पूरा ना करने की शिकायत की थी।


आम्रपाली बिल्डर ने वादे के मुताबिक लोगों को नोएडा और ग्रेटर नोएडा में घर और सुविधाएं नहीं दी तो खरीदारों ने धोनी को घेर लिया। धोनी से लोगों ने आम्रपाली बिल्डर से नाता तोडऩे के लिए कहा। नोएडा में आम्रपाली के अलावा यूनिटेक जैसी कंपनिया भी ग्राहकों को समय पर घर नहीं दे पा रही है। यूनिटेक बिल्डर्स के प्रोजेक्ट पर तलवार लटकी हुई है। बिल्डर्स ने अभी तक जमीन के पैसे नहीं चुकाए हैं।



यह भी पढ़े : आधी रात को सलमान खान से मिलने पहुंचे धोनी,साथ में थी साक्षी
यह भी पढ़े : अधूरा निर्माण बन रही बिल्डिरों की पहचान, धोनी और अखिलेश भी हुए शिकार
यह भी पढ़े : IPL 9 का इससे बेहतर आगाज नहीं हो सकता था- धोनी
यह भी पढ़े : IPL 9 : धोनी की टीम के जीतने के बाद साक्षी ने ऐसे मनाया जश्न

endorsers face jail for misleading ads

भ्रामक विज्ञापन करने पर सेलेब्रिटीज को हो सकती है जेल



नई दिल्ली। संसदीय समिति ने भ्रामक प्रचार और विज्ञापन करने वाले सेलेब्रिटीज को जवाबदेह बनाने के लिए कड़ी सिफारिशें की हैं। सूत्रों का कहना है कि सिफारिशों के मुताबिक, पहली बार ऐसा प्रचार करते पाए जाने पर 10 लाख रुपए की पेनल्टी या दो साल की जेल या दोनों का प्रावधान है। दूसरी बार ऐसा होने पर 50 लाख रुपए तक की पेनल्टी और पांच साल तक की जेल का प्रावधान है। बार-बार ऐसा करने पर प्रॉडक्ट या सर्विस की बिक्री के आधार पर पेनल्टी लगाई जा सकती है।




बता दें कि ये सिफारिशें जल्द ही संसद में रखी जाएंगी। इसके साथ ही संसदीय समिति की सिफारिशों को अगर कंज्यूमर प्रोटेक्शन बिल में शामिल किया जाता है तो सेलेब्रिटीज को कांट्रैक्ट साइन करने से पहले सावधान होना होगा। सूत्रों के मुताबिक इस मामले में उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय की तीन सालों की सजा की राय से अलग पैनल ने इसमें दो और सालों की सजा को जोड़ा है और काफी मात्रा में पेनल्टी लगाए जाने की भी मांग की है।


एक सरकारी अधिकारी ने कहा कि झूठे दावे से एक प्रॉडक्ट की सेल को बढ़ाने का काम करते हैं तो इस पर आमराय थी कि मैन्यूफैक्चरर और प्रमोटर के साथ इन्हें भी जवाबदेह बनाना होगा। इस संदर्भ में गठित संसदीय समिति के प्रमुख तेलुगूदेशम पार्टी के सांसद जेसी दिवाकर रेड्डी ने भ्रामक प्रचार से प्रॉडक्ट या सर्विस की बिक्री के आधार पर पेनल्टी की मात्रा तय करने की मांग की थी।







यह भी पढ़े : सांसद जनता तक पहुंचाएंगे सरकार का काम
यह भी पढ़े : जेल में बनाया रेडियो स्टेशन, कैदी बने आरजे

Pakistan says kripal singh is died of heart attack

भारत ने उठाया किरपाल की मौत का मामला, पाक ने कहाः हार्ट अटैक



नई दिल्ली। पाकिस्तान की जेल में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई किरपाल सिंह की मौत के मामले को इस्लामाबाद में भारत के उच्चायुक्त ने उठाया। इस पर पाकिस्तान ने कहा कि किरपाल की मौत दिल का दौरा पडऩे से हुई है। किरपाल सिंह लाहौर की एक जेल में अपनी कोठरी में मृत पाए गए थे। वह वहां सिलसिलेवार विस्फोटों के एक मामले में 20 साल से अधिक समय से बंद थे।




वहीं विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा कि इस्लामाबाद में हमारे उच्चायुक्त को निर्देश दिए गए हैं कि वह किरपाल सिंह के मुद्दे पर पाकिस्तान विदेश कार्यालय में यथासंभव उच्चतम स्तर पर बैठक करके सिंह के पार्थिव शरीर को जल्दी भिजवाने की मांग करें।


कौन है किरपाल, जानिए पूरी कहानी
पचास वर्षीय किरपाल सिंह 1992 में कथित तौर पर वाघा सीमा से पाकिस्तान में घुसे थे, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। बाद में पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में बम विस्फोटों के आरोप में किरपाल को पांच बार मौत की सजा और 60 साल की कैद हुई। इतना ही नहीं 27 लाख का जुर्माना भी लगाया गया। किरपाल के भतीजे अश्वनी ने बताया कि उसके चाचा 13 साल तक सेना में थे और एक दिन अचानक गायब हो गए। हालांकि कुछ अर्से बाद उनका खत आया कि वे पाकिस्तान की जेल में हैं। उन्हें 1991 में फैसलाबाद रेलवे स्टेशन पर ब्लास्ट का आरोप बनाया गया था। हालांकि लाहौर हाईकोर्ट ने उसे बम विस्फोटों और कथित तौर पर जासूसी के आरोप से बरी कर दिया था, लेकिन उसकी मौत की सजा अज्ञात कारणों से कम नहीं की जा सकी।


आर्थिक तंगी की वजह से नहीं उठा पाए मामला
उसकी बहन जगीर कौर ने कहा था कि उनका परिवार आर्थिक तंगी की वजह से उनकी रिहाई की आवाज नहीं उठा सका तथा उनके मामले को उठाने के लिए कोई नेता आगे नहीं आया। वही इस मामले में सरबजीत की बहन दलबीर कौर का कहना है की यह पूरी तरह से हत्या का मामला है और इसकी उच्यस्तरीय जांच होनी चाहिए।



भारत-पाक सीमा पर पकड़ा गया पाकिस्तानी नागरिक
उधर, सीमा सुरक्षा बल ने भारत-पाकिस्तान अंतर-राष्ट्रीय सीमा पर अवैध रुप से सीमा पार कर भारतीय हिस्से में घूमते हुए एक पाक नागरिक को गिरफ्तार किया है । प्रारंभिक पूछताछ में संदिग्ध पाकिस्तानी नागरिक ने अपना नाम गफूर भट्टी (44 साल) पुत्र हसन भट्टी बताया है। उसने खुद को पाकिस्तान के बहावलनगर की तहसील फोर्ट अब्बास के तहत आने वाले गांव मालारहमनियां का निवासी बताया है। पकड़े गये पाक नागरिक के पास से किसी प्रकार का कोई सामान नहीं मिला है। सुरक्षा एजेंसियां पाकिस्तानी नागरिक से पूछताछ कर रही हैं।















यह भी पढ़े : भारतीय कैदी की पाक जेल में मौत, सरबजीत की बहन ने कहा हत्या
यह भी पढ़े : पाक कोर्ट में ग्रेनेड फटा, जज समेत 5 लोग घायल
यह भी पढ़े : पाकिस्तान के इशारे पर चल रहे ठगी के बड़े गैंग का पर्दाफाश

Intolerance is like babaji ka thullu, it means nothing

Kapil Sharma-कपिल शर्मा ने 'असहिष्णुता' का कुछ इस तरह उड़ाया मजाक



नई दिल्ली। हास्य अभिनेता कपिल शर्मा ने मंगलवार को कहा कि उन्हें देश में कहीं भी असहिष्णुता नहीं दिखाई देती। यह सोशल मीडिया पर जमे रहने वाले लोगों द्वारा प्रचलित किया महज एक शब्द है। ऐसे लोगों के पास कोई काम नहीं है इसलिए उन्होंने यह शब्द बना दिया। कपिल ने यहां आईएएनएस से कहा, देखें, यह मात्र एक शब्द है। आपने पहले कभी यह शब्द सुना था? मुझे लगता है कि सोशल मीडिया पर कुछ लोगों द्वारा प्रचलित किया महज एक शब्द है।



उन्होंने लोगों से असहिष्णुता का मजाक उड़ाने के लिए कहा और कहा कि यह शब्द उनके 'बाबाजी का ठुल्लू' वाली लाइन की तरह है। कपिल ने कहा, मैं आपसे कह रहा हूं, इस शब्द की खिल्ली उड़ाएं। कपिल ने कहा, लोगों को हर बात को गंभीरता से नहीं लेनी चाहिए। जिंदगी में हंसी मजाक के लिए, स्वस्थ मजाक के लिए भी जगह होनी चाहिए। स्वस्थ हास्य कैसा होता है, इस पर कपिल ने कहा कि ऐसा जो आपके माता-पिता को आपके साथ टीवी देखने के दौरान चैनल बदलने पर बाध्य न करे।

कपिल शर्मा जल्द ही नए शो 'द कपिल शर्मा शो' के साथ छोटे पर्दे पर लौट रहे हैं। शो के पहले गेस्ट, सुपरस्टार शाहरुख खान हैं। इसका प्रसारण 23 अप्रेल से सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर होगा। इसमें सुनील ग्रोवर, अली असगर, कीकू शारदा, सुमोना चक्रवर्ती और चंदन प्रभाकर जैसे सितारे भी नजर आएंगे।



यह भी पढ़े : The Kapil Sharma Show के पहले एपीसोड की लाइव शूटिंग...watch VIDEO
यह भी पढ़े : Comedy Nights...के डायरेक्टर ने कपिल को दिया फिल्म का Offer
यह भी पढ़े : क्या The Kapil Sharma Show में बतौर मेहमान जाएंगे PM मोदी?

Aspiring cricketer killed in Kashmir Army Firing

फायरिंग में मारा गया जम्मू कश्मीर का ये होनहार क्रिकेटर


नईम पहला क्रिकेटर था जो कुपवाड़ा से अंडर-19 के नेशनल लेवल कैंप में भाग लेने के लिए चुना गया था

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के हंदवाड़ा में सेना की फायरिंग में युवा क्रिकेटर नईम कादिर भट्ट की मौत हो गई। 22 साल का नईम हंदवाड़ा का रहने वाला था। जब एक लड़की से कथित रूप से छेडख़ानी की खबर फैली तो लोग सड़कों पर उतर आए। उन्होंने सेना पर पथराव शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों को काबू में करने के लिए सेना ने फायरिंग की। इसमें नईम की मौत हो गई। गुलाम कादिर का बेटा नईम तीन साल पहले अंडर-19 के नेशनल लेवल कैंप में भाग ले चुका था। उसने हाल ही में अंडर-19 स्टेट लेवल क्रिकेट प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन किया था।




वह सरकारी डिग्री कॉलेज हंदवाड़ा से पढ़ाई कर रहा था। नईम फस्र्ट ईयर का स्टूडेंट था। स्थानीय लोगों के मुताबिक नईम पहला क्रिकेटर था जो कुपवाड़ा से अंडर-19 के नेशनल लेवल कैंप में भाग लेने के लिए चुना गया था। सोशल मीडिया पर नईम की कुछ तस्वीरें वायरल हुई है। इनमें नईम जम्मू कश्मीर के हरफनमौला प्लेयर परवेज रसूल के साथ नेट प्रैक्टिस करते हुए दिखाई दे रहा है।


नईम के दोस्त उसे उभरता हुए क्रिकेटर बता रहे हैं। नईम का बड़ा भाई जम्मू कश्मीर पुलिस में तैनात है। गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के युवा क्रिकेटर परवेज रसूल रॉयल चैलेंजर्स की ओर से आईपीएल में खेल रहे हैं। मंगलवार को परवेज रसूल ने शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने अपनी पहली ही गेंद पर शिखर धवन को आउट किया था।


2009 में जम्मू कश्मीर टीम के कप्तान रहे रसूल को बेंगलूरु पुलिस ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में विस्फोटक मिलने के बाद पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। हालांकि इस मामले में उन्हें क्लिन चिट दे दी गई थी। दो साल पहले जम्मू कश्मीर की क्रिकेट टीम को जम्मू पुलिस ने देर रात जगाकर पूछताछ की थी। टीम जम्मू के होटल सैवॉय में हैदराबाद के खिलाफ मैच के लिए रूकी हुई थी। पुलिस ने एक संदिग्ध आतंकी की तलाश में होटल में छापा मारा था। इस दौरान प्लेयर्स ने रात एक बजे कथित तौर पर पूछताछ की गई थी।








यह भी पढ़े : मां-बाप के पास नहीं थे खाने के पैसे, संघर्ष से बनाई टीम में जगह
यह भी पढ़े : रैगिंग से परेशान इस स्टार बल्लेबाज ने सोची थी आत्महत्या की बात

Kashmiri Girl Denied The Allegations On Army Officials

श्रीनगरः सेना के बचाव में आई लड़की, कहा- नहीं हुई छेड़खानी


लड़की ने खुद सामने आकर बताया कि मेरे साथ किसी जवान ने कोई छेड़खानी नहीं की, यह सेना को बदनाम की साजिश है

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में सीमांत जिले कुपवाड़ा के हंदवाड़ा में सेना के जवान पर लड़की से छेड़खानी के मामले को लेकर माहौल गर्माया हुआ है। इसी बीच बुधवार को मामले में एक नया मोड़ आ गया। लड़की खुद सामने आई और कहा कि मेरे साथ किसी जवान ने कोई छेड़खानी नहीं की। यह सेना को बदनाम की साजिश है। लड़की ने बताया कि एक युवक ने पहले उसे थप्पड़ मारा था और फिर बाद में लोगों को इकट्ठा कर उन्हें उकसा दिया, जिससे माहौल खराब हो गया। वहीं सेना ने भी इस मामले को बदनाम करने की साजिश बताया है।



क्या हुआ था लड़की के साथ
मैं अपने स्कूल से वापस आ रही थी उसी वक्त मैंने अपन स्कूल बैग अपनी दोस्त को दिया और बाथरूम जाने लगी। तभी एक स्थानीय लड़का वहां आया और उसने मेरा बैग छीनने की कोशिश की, मैंने उस लड़के का विरोध किया तो उसने मुझे थप्पड़ मारा। तभी एक पुलिसवाला आया और मुझे पुलिस स्टेशन ले गया। बाद में उस लड़के ने और भी लड़कों भड़काया, जिससे माहौल खराब हो गया।

सेना का बयान

सेना ने अपने एक बयान में ये भी कहा है कि लड़की ने सेना पर छेडख़ानी का आरोप नहीं लगाया, छेड़छाड़ में कोई जवान शामिल नहीं है। इसके अलावा अलगाववादियों ने मंगलवार को कश्मीर बंद का ऐलान किया है जिसके चलते प्रशासन ने शहर के कई इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी है।

महबूबा ने दिए जांच के आदेश
फिलहाल राज्य की मुख्यंमत्री महबूबा मुफ्ती ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं, वहीं सेना ने भी अपने स्तर पर जांच का भरोसा दिया है।

एक नेशनल क्रिकेटर सहित तीन की मौत
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के सीमांत जिले में कुपवाड़ा के हंदवाड़ा में छेड़छाड़ की घटना का विराध कर रहे ग्रामीणों के खिलाफ सेना की कार्रवाई में एक नेशनल लेवल के क्रिकेटर समेत तीन लोगों की मौत हो गई।



यह भी पढ़े : कश्मीर में आतंककारियों के खिलाफ अभियान फिर शुरू
यह भी पढ़े : सेना की गोली से क्रिकेटर सहित 3 की मौत, ऐसे शुरु हुआ था विवाद
यह भी पढ़े : कैट की महिला कर्मचारी से सिक्योरिटी गार्डों ने सरेराह की छेड़छाड़


Swaroopanand saraswati blamed honeymooners goers for the kedarnath floods

हनीमून मनाने जाने वालों के कारण आई केदारनाथ में बाढ़: शंकराचार्य



स्वरुपानंद का मानना है कि केदारनाथ में आई बाढ़ के लिए वहां हनीमून पर जाने वाले कपल्स-पिकनिक पर जाने वाले लोग जिम्मेदार हैं


हरिद्वार। द्वारका-शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वानी स्वरूपानंद ने केदारनाथ में आई बाढ़ को लेकर अजीबो-गरीब बयान दिया है। स्वरुपानंद का मानना है कि केदारनाथ में आई बाढ़ के लिए वहां हनीमून पर जाने वाले कपल्स और पिकनिक पर जाने वाले लोग जिम्मेदार हैं। बता दें कि 2013 में आई भयंकर बाढ़ के चलते पांच हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी।




शंकराचार्य ने दी चेतावनी
इतना ही नहीं शंकराचार्य ने चेतावनी भी दी है। उन्होंने कहा कि हिंदूओं के पवित्र स्थानों पर पर्यावरण प्रदूषण एक और आपदा ला सकती है। उन्होंने कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों से लोग मजे के लिए, पिकनिक मनाने के लिए और हनीमून के लिए पवित्र देवभूमि (उत्तराखंड) में आते हैं, ये केदारनाथ आपदा के लिए जिम्मेदार हैं। ऐसे ही और भी हादसे होंगे अगर अपवित्र गतिविधियों बंद नहीं की गई।


पहले भी दे चुके हैं अजीबो-गरीब बयान

इससे पहले शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने महाराष्ट्र के सूखे पर अजीबो-गरीब बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि महाराष्ट्र और अन्य जगहों पर जो सूखा पड़ रहा है वो सिर्फ इसलिए है क्योंकि लोग साईं बाबा की पूजा कर रहे हैं। यह सूखा उसी का देन है। हरिद्वार में शंकराचार्य ने कहा था कि अगर सूखे से बचना है तो तुरंत साईं की पूजा बंद होनी चाहिए। महाराष्ट्र के आराध्य भगवान गणेश है, इसलिए गणेश की पूजा होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में गणेश का वास है, लेकिन पूजा साईं की हो रही है। जिस भगवान की पूजा होनी चाहिए, उसका निरादर हो रहा है। शंकराचार्य ने कहा कि साईं एक फकीर थे और वो अमंगलकारी थे..जो पूजा करने लायक नहीं हैं और जब उनकी पूजा होती है तब आपदा आती है।


शनि की पूजा बंद करने पर रुकेंगे महिलाओं पर अत्याचार
शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती यहीं नहीं रुके। उन्होंने महाराष्ट्र के शनि शिंगणापुर में महिलाओं को प्रवेश मिलने पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं वो तब तक नहीं रुकेंगे जब तक महिलाएं शनि की पूजा करना बंद नहीं करेंगी। उन्होंने कहा कि शनि भगवान नहीं एक गृह हैं और गृह की शांति होती है पूजा नहीं की जाता। स्वरूपानंद सरस्वती ने पहले भी शनि शिंगणापुर में महिलाओं को प्रवेश दिए जाने की मांग का विरोध किया था।

इससे पहले भी शंकराचार्य साईं को लेकर विवादित बयान देने के लिए चर्चा में रहे हैं। वह पहले भी साईं पूजा का मान्यता देने का विरोध करते रहे हैं। वर्ष 2014 में उन्होंने साईं पूजा का विरोध करने के लिए एक धर्म संसद का भी आयोजन किया था जहां सर्वसम्मति के साईं पूजा का बहिष्कार करने का ऐलान किया गया था।











यह भी पढ़े : शंकराचार्य का विवादित बयान, बोले 'सांई की पूजा है सूखे का कारण'
यह भी पढ़े : शंकराचार्य को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाएं हटाई गई 
यह भी पढ़े : महिलाओं को नहीं आना चाहिए शनि के सामने : शंकराचार्य

Budding cricketer among two killed in Kashmir firing

Army orders probe-सेना की गोलीबारी मेंनेशनल लेवल के एक क्रिकेटर समेत 3 की मौत


सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हंदवाड़ा में सेना के एक जवान पर छेड़छाड़ का आरोप लगाकर उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर ग्रामीण सड़कों पर उतर आए




श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में सीमांत जिले कुपवाड़ा के हंदवाड़ा में छेड़छाड़ की घटना का विरोध कर रहे ग्रामीणों के खिलाफ सेना की कार्रवाई में मंगलवार को एक क्रिकेटर के साथ दो और लोगों मारे गए। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हंदवाड़ा में सेना के एक जवान पर छेड़छाड़ का आरोप लगाकर उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर महिलाओं और बच्चों समेत सभी ग्रामीण सड़कों पर उतर आए।

प्रदर्शनकारी विरोध-प्रदर्शन के दौरान अचानक हिंसक हो गए और सुरक्षा बलों पर पथराव करने लगे। उन्होंने सेना के एक बंकर को आग भी लगा दी। गुस्साई भीड़ को तितर-बितर करने के लिए सेना के जवानों ने पहले लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले दागे। इसके बावजूद भी जब अनियंत्रित प्रदर्शनकारी हिंसक प्रदर्शन करते रहे तो सेना को गोलियां चलानी पड़ी जिसमें नेशनल लेवल के एक क्रिकेटर के साथ दो और लोगों की मौत हो गई। मारे गए क्रिकेटर का नाम नईम कादिर भट है। वह परवेज रसूल जैसे देश के नामी प्लेयर के साथ खेल चुका था। बताया जा रहा है कि मारे गए लोगों में एक 70 साल की महिला भी शामिल है। घटना के बाद श्रीनगर और पुलवामा में भी प्रदर्शन हुए। पुलवामा में पत्थरबाजी भी हुई।

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज करके विस्तृत जांच का आश्वासन दिया है। हुर्रियत कांफ्रेंस के दोनों धड़ों और जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट समेत अलगाववादी संगठनों ने इस घटना के विरोध में बुधवार को आम हड़ताल का आह्वान किया है।

कश्मीर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सैयद जाविद मुज्तबा गिलानी ने बताया कि सेना की गोलीबारी में एक क्रिकेटर के साथ दो युवक घायल हो गए थे। घायलों की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। उन्होंने बताया कि आरोप है कि सुरक्षा बलों के जवान ने एक स्थानीय लड़की के साथ दुव्यर्वहार किया।



यह भी पढ़े : सेना की गोलीबारी में 2 युवकों की मौत, जम्मू-कश्मीर में तनाव
यह भी पढ़े : सीमा पर हुई चौकसी तो बिहार व झारखंड से कर रहे कमी पूरी
यह भी पढ़े : आईएसआई के निशाने पर उत्तरलाई एयरबेस!
यह भी पढ़े : सभी एयरबेस में अनधिकृत प्रवेश पर देखते ही गोली मारने के आदेश
यह भी पढ़े : पठानकोट एयरबेस के पास बैग के साथ घूम रहा संदिग्ध हिरासत में

मंगलवार, 12 अप्रैल 2016

when I wanted to talk to Gauri and I talked her brother in a girl’s voice

शाहरुख ने खोला राज कि वो शादी से पहले लड़की क्यों बनते थे?



मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और गौरी खान की शादी को 24 साल से अधिक समय बीत गया है। शाहरुख ने कहा है कि शादी से पहले गौरी के साथ बात करना आसान नहीं था। इसके लिए वह लड़कियों की आवाज निकालकर उनके परिजनों को बेवकूफ बनाकर गौरी से बात करते थे। शाहरुख अपनी फिल्म 'फैन' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने हास्य अभिनेता कपिल शर्मा के 'द कपिल शर्मा शो' की आगामी कड़ी में अपने निजी जीवन की कुछ बातें साझा की। सोमवार को इसकी शूटिंग हुई है।



कपिल ने शाहरुख से जब 'सेल्फी' संस्कृति के बारे में पूछा, तो उन्होंने कहा, आज जैसे हमारे पास मोबाइल फोन हैं, उस समय हमारे पास सिर्फ लैंडलाइन टेलीफोन हुआ करते थे। इसलिए जब भी मुझे गौरी से बात करने का मन होता था, उसका भाई विक्रांत फोन उठाता था। तब मैं उससे लड़कियों की आवाज में बात करता था।

उन्होंने कहा, फोन पर मैं लड़कियों की आवाज में कहता था कि क्या मैं गौरी से बात कर सकता हूं और उसे लगता था कि फोन पर गौरी की कोई सहेली है। यहां तक कि आज भी उसे (विक्रांत) पता नहीं है कि लड़की की आवाज में हमेशा मैं ही फोन करता था। लेकिन यह एपिसोड देखने के बाद उन्हें पता चल जाएगा कि वह मैं ही हुआ करता था। शाहरुख फिल्म फैन में दो भूमिकाएं निभा रहे हैं। फिल्म शुक्रवार को रिलीज होगी। कपिल शर्मा का आगामी 'द कपिल शर्मा शो' 23 अप्रेल से शुरू होने जा रहा है।



यह भी पढ़े :  शाहरुख खान को क्यों पसंद नहीं है 'FAN' शब्द?
यह भी पढ़े : शाहरुख ने अपने बच्चों के फिल्मों में आने को लेकर किया खुलासा
यह भी पढ़े : DARR: तो उसका नाम सुनते ही बुरी तरह घबरा जाते हैं किंग खान

Pratyusha Banerjee's boyfriend Rahul Raj Singh gets interim bail

PRATYUSHA CASE: बॉयफ्रैंड राहुल राज को राहत...कोर्ट से मिली जमानत



मुंबई। अभिनेत्री प्रत्यूषा बनर्जी की सुसाइड केस में राहुल राज सिंह को अंतरिम जमानत मिल गई है। बता दें कि मुंबई की एक स्थानीय अदालत ने 30 हजार के निजी मुचलके पर अंतरिम जमानत दे दी। कोर्ट के इस फैसले से टीवी इंडस्ट्री सकते में है। दरअसल, प्रत्युषा के परिवार वालों ने राहुल राज पर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया था, जबकि वहीं राहुल के पिता ने आरोप लगाया था कि दोनों के बीच झगड़ा होता था। दोस्तों ने आरोप लगाया था कि राहुल प्रत्युषा को धोखा दे रहा था और उसके पैसे का भी इस्तेमाल कर रहा था। इतना ही नहीं, राहुल राज के शादीशुदा होने की खबर भी है।



उसकी एक्स गर्लफ्रैंड ने भी राहुल पर कई सारे आरोप मढ़े हैं। एक तरह से सबकुछ राहुल के खिलाफ था, बावजूद इसके राहुल को अंतरिम जमानत मिलना इस बात की ओर इशारा करता है कि पुलिस के पास दोनों पक्ष और दोस्तों के बयानों के अलावा और कोई सबूत नहीं हैं।

गौरतलब है कि इस मामले में पुलिस ने राहुल से शुरुआत में ही कई घंटे तक पूछताछ कर चुकी है। गोयाकि राहुल को सीने में दर्द की शिकायत के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। प्रत्युषा के पिता के आरोप पर राहुल राज के परिवार वालों ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस करके उसे निर्दोष बताया था।

बहरहाल, प्रत्युषा के मौत की गुत्थी अभी भी उलझी हुई है। अब तक यह साफ हो नहीं पाया है कि प्रत्युषा ने किस वजह से आत्महत्या की। पुलिस अभी भी पूरे मामले की जांच कर रही है। फिलहाल राहुल को मिली जमानत के बाद इस मामले में नया मोड़ आ गया है। अब सवाल यह उठता है कि प्रत्यूषा के परिवार वाले क्या कदम उठाते हैं? इस मामले में जैसे ही कुछ अपडेट होगा, उसकी खबर हम आप तक लगातार पहुंचाते रहेंगे।



यह भी पढ़े : प्रत्युषा बनर्जी की नौकरानी ने किए चौंकाने वाले खुलासे
यह भी पढ़े : प्रत्युषा केस: राहुल राज को बड़ा झटका...वकील ने छोड़ा केस, कहा- झूठा है राहुल

Good news : IMD predicts above average rainfall in 2016

अच्छी खबर, इस साल सामान्य से ज्यादा होगी बारिश


मौसम विभाग की ओर से जारी दक्षिण पश्चिमी मानसून के पूर्वानुमान मे कहा गया है कि इस बार मानसून की वर्षा सामान्य से काफी अधिक रहने की संभावना है

नई दिल्ली। ऐसे समय में जब देश के कई हिस्से भयंकर सूखे की चपेट में हैं, मौसम विभाग की ओर से इस साल मानसून की वर्षा सामान्य से अधिक रहने की गई भविष्यवाणी बड़ी राहत की खबर लेकर आई है। मौसम विभाग की ओर से वर्ष
2016 के लिए जारी दक्षिण पश्चिमी मानसून के पूर्वानुमान मे कहा गया है कि इस बार मानसून की वर्षा सामान्य से काफी अधिक रहने की संभावना है।




मौसम विभाग के महानिदेशक एल एस राठौर ने इस मौके पर कहा कि पिछले दो वर्ष में मानसून की वर्षा जहां सामान्य से काफी कम रही, वहीं इस साल इसके सामान्य से अच्छी या फिर काफी अच्छी रहने की संभावना है। उन्होंने कहा कि मानसून के पहले तापमान सामान्य से अधिक रहने का अनुमान है जिससे गर्मी ज्यादा पड़ सकती है।


राठौर ने कहा कि इस बार मानसून बेहतर होने के पीछे 'अल नीनो' और 'ला नीना' प्रभाव की अहम भूमिका रहेगी। अल नीनो प्रभाव के कारण दक्षिण एशियाई क्षेत्र में लंबे चले सूखे का असर अब शिथित पडऩे लगा है और ला नीना ने इसका
स्थान लेना शुरू कर दिया है जिसके कारण बारिश की संभावना अधिक बढ़ गई है। बारिश इस साल 106 प्रतिशत हो सकती है।


मौसम विभाग के अनुसार मानसून वर्षा देश की जीवन रेखा है। ऐसे में इस साल इसके सामान्य से अधिक रहने की संभावना राहत वाली खबर है। उन्होंने कहा कि इस साल मानसून वर्षा पिछले वर्ष की तुलना में 6 प्रतिशत से अधिक रहने का अनुमान है। राठौर ने कहा कि मानसून वर्षा बेहतर होने का एक विपरीत असर भी दिखाई देगा। मानसून के पहले तामपान सामान्य से अधिक हो सकता है जिससे गर्मी ज्यादा पड़ेगी। पिछले दो साल से कम बारिश होने के कारण देश में खाद्यान्न उत्पादन में गिरावट दर्ज हुई।


इस साल भी लातूर समेत महाराष्ट्र के कई हिस्सों में तथा उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड समेत देश के 9 राज्यों में पड़ रहे भंयकर सूखे के कारण हालात काफी संगीन हो चुके हैं। ऐसे में किसानों समेत कृषि क्षेत्र से जुड़े सभी पक्ष मौसम विभाग की ओर से मानसून का पूर्वानुमान जारी किए जाने की प्रतीक्षा कर रहे थे। हालात की नजाकत को देखते हुए मौसम विभाग ने भी मानसून पूर्वानुमान इस बार समय से दो सप्ताह पहले ही जारी कर दिया।


देश में कुल खाद्यान्न उत्पादन का 44 फीसदी हिस्सा मानसून की वर्षा पर निर्भर है। देश में 80 फीसदी वर्षा जून से सितंबर के बीच दक्षिण पश्चिम मानसून के कारण होती है। देश के एकमात्र भविष्यवक्ता 'स्काइमेट' ने भी भविष्यवाणी की है कि इस साल देश में मॉनसून सामान्य से ज्यादा रहेगा।














यह भी पढ़े : रबी फसलों पर भी मौसम बन सकता है आफत
यह भी पढ़े : Photo Icon बारिश ने किया स्किन का बुरा हाल, ये उपाय देंगे राहत
यह भी पढ़े : विश्वबैंक का अनुमान 2017 में 7.7 प्रतिशत होगी वृद्धि दर

Canadian-NRI Woman Could Carry Out Terror Strikes In Delhi

दिल्ली में IS की महिला एजेंट कर सकती है बड़ा हमला, अलर्ट जारी




इंटेलिजेंस की रिपोर्ट में सामने आया है कि कनाडा की एक एनआरआई महिल दिल्ली में आतंकी हमले को अंजाम दे सकती है


नई दिल्ली। इंटेलिजेंस की रिपोर्ट में सामने आया है कि कनाडा की एक एनआरआई महिल दिल्ली में आतंकी हमले को अंजाम दे सकती है। ये महिला आईएसआईएस की एजेंट बताई जा रही है। इसके साथ ही एयरपोर्ट और इंवेस्टिगेशन एजेंसियों को अलर्ट जारी कर दिया गया है। इस महिला का पासपोर्ट दिसंबर में एक्सपायर हो रहा है। कहा जा रहा है कि महिला के कुछ साथी दिल्ली में भी मौजूद हैं, जो कि आतंकी हमले के लिए महिल की मदद कर सकते हैं।




एक अंग्रेजी अखबार ने अपनी रिपोर्ट में महिला की उम्र 35 साल बताई है। हालांकि सुरक्षा कारणों के चलते महिला की अन्य जानकारियों को नहीं छापा गया है। गौरतलब है कि देश में आईएस से जुडऩे के मामले में 40 से भी ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं 24 भारतीय इस आतंकवादी संगठन से जुड़ चुके हैं। इनमें से 6 की मौत हो गई है, वहीं 2 वापस भारत लौट आए हैं। ऐसे में कहा जा सकता है कि अभी भी 16 भारतीय आईएस के साथ हैं। खाड़ी में रह रहे भारतीयों के बीच बढ़ रहा आईएसआईएस का प्रभाव भी सिक्युरिटी एजेंसियों के लिए चिंता की वजह बना हुआ है।


कुछ दिनों पहले ही एक शख्स को पुलिस ने पुणे हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया था। रऊफ अहमद नाम का यह शख्स आईएस में लोगों की भर्ती कराने का काम करता था। यह पुणे से दुबई जाने की फिराक में था, ताकि वहां से सीरिया पहुंच जाए। ईराक और सीरिया में आईएस आतंककारियों के साथ इंटरनेट में चैट करने के कारण सुरक्षा एजेंसियां उस पर नजर रखे हुई थीं। केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने कुछ दिन पहले उसके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया था, जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया था। गौरतलब है कि आतंकी संगठन के साथ किसी भी तरह का संबंध रखने के आरोप में राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी ने इस वर्ष 40 से भी ज्यादा युवकों को गिरफ्तार किया है।





Dwayne Bravo becomes highest wicket-taker in T20 cricket

ब्रावो बने टी 20 में 300 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज


वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो टी-20 क्रिकेट में 300 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए

मोहाली। आईपीएल-9 का तीसरा मुकाबला सोमवार को मोहाली में किंग्स इलवेन पंजाब और गुजरात लायंस के बीच खेला गया। इस मुकाबले में गुजरात लायंस ने किंग्स इलेवन पंजाब को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी। वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने इस मैच में 22 रन देकर 4 विकेट झटके। इसी के साथ ब्रावो ने टी 20 क्रिकेट में 300 विकेट लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया।



ब्रावो टी-20 क्रिकेट में 300 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए। गुजरात लॉयंस की तरफ से खेल रहे ब्रावो ने ङ्क्षकग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 12वें ओवर में दो विकेट लेकर यह उपलब्धि हासिल की। ब्रावो ने इस ओवर की चौथी गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल को और आखिरी गेंद पर पंजाब के कप्तान डेविड मिलर को आउट कर 300 विकेट पूरे कर लिए।
ब्रावो ने इसके साथ ही श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसित मलिंगा को पीछे छोड़ दिया जिनके खाते में 221 मैचों में 299 विकेट हैं। ब्रावो ने 292 मैचों में 302 विकेट लिए हैं। टी-20 में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 23 रन पर पांच विकेट है। उन्होंने एक मैच में चार विकेट 7 बार और पांच विकेट एक बार लिए हैं। ब्रावो आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस की तरफ से भी खेल चुके हैं।

टी 20 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले 5 गेंदबाज
1. ड्वेन ब्रावो-302
2.लसितमलिंगा-299
3. यासिर अराफात-277
4. एसी थॉमस-263
5. डीपी नैनस-257



यह भी पढ़े : विराट के साथ एक ही टीम में होना मेरे लिए बड़े सम्मान की बात : वाटसन
यह भी पढ़े : आईपीएल : कोलकाता की शानदार जीत, दिल्ली को 9 विकट से दी मात
यह भी पढ़े : IPL-9: आज ईडन में आमने सामने कोलकाता और दिल्ली की टीमें
यह भी पढ़े : IPL-9: शिखर धवन ने धोनी और रैना को कहा All The Best
यह भी पढ़े : IPL-9: रहाणे ने छक्का लगाकर दिलाई पुणे को शानदार जीत

NIA Officer Mohammad Tanzil Murder: UP Police Arrest Two Accused

एनआईए अफसर तंजील की हत्या में बड़ा खुलासा, मुनीर ने ही मारी थी गोली


एनआईए अधिकारी तंजील अहमद की हत्या के मामले में यूपी पुलिस ने अहम खुलासा किया, मुनीर ने गोली मारी

नई दिल्ली/लखनऊ। यूपी पुलिस ने एनआईए अधिकारी तंजील अहमद की हत्या की गुत्थी को सुलझाने का दावा किया है। यूपी पुलिस के मुताबिक मुनीर ही इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड है। मुनीर ने ही तंजील को गोली मारी थी। बरेली रेंज के आईजी विजय कुमार मीणा ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि मुनीर ने ही तंजील अहमद को गोलियां मारी थी।


बकौल मीणा, जांच पेशेवर और व्यक्तिगत दुश्मनी सहित सभी एंगल से की गई। तंजील की हत्या के पीछे कोई आतंकी साजिश नहीं है। हत्या आपसी रंजिश और प्रॉपर्टी विवाद के चलते हुई है। अन्य आरोपी रेहान से पूछताछ के दौरान ये जानकारी सामने आई। रेहान तंजील के बहनोई का भतीजा है। पुलिस के मुताबिक रेहान मोटरसाइकिल चला रहा था और मुनीर पीछे बैठा था। वारदात के बाद मुनीर घर चला गया। 50 हजार का इनामी बदमाश मुनीर फिलहाल फरार है। उसके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया गया है। वह देश से बाहर न भाग जाए इसलिए एयरपोर्ट और सी-पोर्ट पर उसकी तलाश की जा रही है। हत्या में इस्तेमाल की गई बाइक भी पुलिस ने बरामद कर ली है।




पुलिस ने सोमवार को तंजील अहमद की हत्या के केस में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान रेहान और जुनैल के रूप में हुई है। जुनैल सहारनपुर का रहने वाला है। दोनों की गिरफ्तारी बिजनौर से हुई है। तंजील हत्याकांड में ये पहली गिरफ्तारी है। जुनैल हथियार लेकर आया था। मुनीर के साथ तंजील का एक घर को लेकर विवाद था। मुनीर को शक था कि तंजील उसकी मुखबिरी कराते थे। यूपी पुलिस शुरूआत में ही कह चुकी थी कि यह आपसी रंजिश का मामला है। मुनीर की गिरफ्तारी के बाद हत्या का मकसद साफ हो जाएगा। मुनीर का नाम पहले भी एक लूट की वारदात में आ चुका है। गवाह इनामुद्दीन और बॉबी ने घटना के संबंध में पुलिस को काफी पुख्ता जानकारी दी है।


रेहान 20-21 साल का युवक है। उसकी एक बार तंजील अहमद ने मदद नहीं की थी। परिवार ने भी तंजील से मदद मांगी थी लेकिन उन्होंने मदद करने से इनकार कर दिया था। मुनीर ने हत्या में इसलिए साथ दिया क्योंकि बिजनौर में 91 लाख की लूट में जब वह फंसा था तो सभी दिल्ली में मुनीर के घर गए थे। मुनीर को शक था कि पुलिस को इस मामले की जानकारी तंजील अहमद ने दी थी। इस बीच तंजील अहमद की बीवी फरजाना की हालत बिगड़ गई है। उसे एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। फरजाना का नोएडा के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था। तंजील अहमद पर हमले के दौरान उन्हें भी गोलियां लगी थी। तंजील अहमद जब अपनी भांजी की शादी से लौट रहे थे तब फायरिंग कर उनकी हत्या की गई थी।








यह भी पढ़े : MCI की तीन सदस्यीय टीम ने किया मेडिकल कॉलेज का दौरा
यह भी पढ़े : CM के आदेश हुए हवा हवाई, समय से कार्यालय नहीं पहुंचे अधिकारी
यह भी पढ़े : तंजील के हत्यारे को कहां से मिल रहा संरक्षण ?