बुधवार, 10 फ़रवरी 2016

ऐसा होगा! अगर हो, आतंकवादियों का कॉल सेंटर, देखें ये फनी वीडियो

Call centre of Terrorists, watch this funny video         






पहेली बना हुआ ये गांव, 2 से 3 घरों में रोज लगती है आग

अचानक से होने वाली रहस्मयी घटनाओं के बारे में आपने भी खूब सुना होगा। ऐसे ही पश्चिम बंगाल के पुरूलिया जिले के बेगुनकोदार रेलवे स्टेशन को लोग भुतहा स्टेशन के नाम से जानते हैं। यह स्टेशन अयोध्या हिल के पास स्थित है। इसमें एक और खास बात है कि ये स्टेशन गूगल सर्च पर भी दुनिया के सबसे भुतहा स्टेशनों में पहले नंबर पर आता है। इस रहेले स्टेशन के बारे में 1969 में शुरू हुई एक अफवाह के बाद यहां आवागमन बंद कर दिया गया। ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि कोई भी रेल कर्मचारी इस स्टेशन पर जाने के लिए तैयार नहीं होता।

fire at village

15 दिन में 60 से 65 बार लगी आग

बेगुनकोदार के पास बारतेला में पिछले कुछ दिनों से कुछ अजीबो-गरीब घटनाएं हो रही हैं जिन्होंने लोगों को चौंकाकर रखा हुआ है। इस गांव में 25 दिसंबर से अब तक लगभग 60-65 बार आग लगने की घटना हो चुकी है। ग्रामीण अभी तक यहां अचानक से लगने वाली आगे की वजह नहीं समझ पाए हैं। इससे ग्रामीण दहशत में हैं और आग लगने की असली वजह ढूंढऩे की कोशिश कर रहे हैं।


रोज दो से तीन घरों में लगती है आग

यह गांव कोटशिला पुलिस थाने के अंतर्गत आता है। हालांकि पुलिस इस मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है। वहीं ग्रामीण बुरी तरह से डरे हुए हैं और अपने स्तर पर भी जांच कर रहे हैं। इस गांव में आग लगने का पहला मामला 25 दिसंबर को हुआ। इसके बाद से लगभग रोज दो-तीन घरों में ऐसी घटनाएं हो रही हैं।

ये हो सकती है वजह

गांव के लोग इसे महज भूत-प्रेत का कारनामा नहीं मान रहे और बल्किइसके की असली वजह को जानने की कोशिश कर रहे हैं। ग्रामीणों का मानना है कि आग लगने की ज्यादातर घटनाएं तालाब के पास के घरों में हो रही हैं। ऐसा हो सकता है कि तालाब से निकलने वाली किसी गैस की वजह से बार-बार आग लग रही हो।

सनी लियोनी की तरह पोर्न स्टार बनना चाहती हूं: राखी सावंत

अपनी एक्टिंग से ज्यादा विवादास्पद बयानों के चलते चर्चा में रहने वाली राखी सावंत ने कहा है कि वह पोर्न स्टार बनना चाहती है। बॉलीवुड में सनी लियोनी को मिल रही फिल्मों से नाराज चल रही राखी सावंत ने एक बार कहा था कि हमारे देश में पोर्न स्टार की जरूरत नहीं है। सनी लियोनी के पोर्न फिल्मों से जुड़े बैकग्राउंड को लेकर उन पर ताने मारने वाली राखी सावंत का यह रूख हैरान कर देने वाला है।



पब्लिक इवेंट में ये कहा राखी ने

हाल ही में आमिर खान द्वारा सनी लियोनी को दिए गए सपोर्ट पर राखी से प्रश्न पूछा गया था जिस पर उन्होंने कहा, "एक गुड न्यूज मैं आपको देना चाहती हूं आज, राखी सावंत पोर्न स्टार बनना चाहती है।"

सनी लियोनी और विदेशी पोर्न स्टारों के खिलाफ दिया था बयान

हालांकि पहले वह पोर्न स्टारों के खिलाफ थी। उन्होंने गत वर्ष एक प्रेस कान्फ्रेंस में कहा था कि मैं चाहती हूं कि सनी लियोनी इंडिया छोड़कर अपने देश वापस जाएं। इंडिया में कई हॉट गर्ल्स हैं और मैं उनके लिए लड़ाई लड़ रही हूं। हम नहीं चाहते कि विदेशी लड़कियां हमारे बीच आएं। सनी को कपड़े पहनने के पैसे दिए जा रहे हैं और यह उन पर देश का एहसान है।

सोमवार, 8 फ़रवरी 2016

खबर पक्की है, अनुष्का-विराट में हो गया ब्रेकअप, ये रहे सबूत

इन दिनों सेलिब्रिटीज के ब्रेकअप या तलाक की खबरें जोर पकड़ रही हैं। हाल ही में बॉलीवुड की लविंग कपल रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ के बीच ब्रेकअप की खबरें आईं थी। वहीं अब क्रिकेटर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के रिश्तो में खटास आने की भी बातें सामने आ रही हैं। हालांकि एक बार तो इस खबर पर यकीन करना मुश्किल है, लेकिन एक वेबसाइट ने इस बात के सबूत दे दिए हैं कि दोनों के रिश्तों में अब कुछ अच्छा नहीं रहा है।



शादी, करियर और ब्रेकअप

सूत्रों का कहना है कि विराट शादी करके सैटल होना चाहते हैं, लेकिन अनुष्का इसके लिए तैयार नहीं है। अनुष्का का मानना है कि अभी उनके सामने लंबा करियर है और वे शादी करके से पहले बेहतरीन फिल्में करना चाहती हैं। सूत्रों के अनुसार अनुष्का का कहना है कि शादी के व्यस्तता बढ़ जाती है और वे फिल्मों पर ध्यान नहीं दे पाएंगी। इसलिए उन्होने शादी करने से मना कर दिया, जिससे विराट कोहली नाराज हो गए। आपको बता दें कि अनुष्का शर्मा फिलहाल बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के साथ बड़े बजट की फिल्म सुल्तान में काम कर रही है। यही नहीं 2017-2018 तक उनके पास कई फिल्में हैं। ऐसे में वो शादी के बंधन में बंधकर अपने करियर से कोई समझौता नहीं करना चाहती। कहा यह भी जा रहा है कि अनुष्का और विराट का यह ब्रेकअप एकदम नहीं हुआ, बल्कि दोनों इस बारे में काफी समय से सोच रहे थे।

विराट ने किया था ब्रेकअप का इशारा

हालांकि अभी तक दोनों ने अपने ब्रेकअप को लेकर ऑफिशियली घोषणा नहीं की है, लेकिन कुछ दिनों पहले ही विराट ने एक हल्का इशारा किया था। उन्होंने ब्रेकअप सेल्फी अपलोड कर दी थी। हालांकि थोड़ी ही देर में इसे डिलीट भी कर दिया गया था, लेकिन तब तक यह लोगों की नजर में आ गया। इसके बाद इन चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया कि विराट और अनुष्का एक-दूसरे से अलग हो रहे हैं। आपको बता दें कि अब दोनों इंस्टाग्राम पर भी एक दूसरे को फॉलो नहीं करते हैं।

एड शूट से दिल मिले, अब टूट गए

विराट और अनुष्का लगभग तीन साल से रिलेशनशिप में हैं। दोनों एक एड की शूटिंग में मिले थे। इसके बाद इनकी दोस्ती हुई और धीरे-धीरे यह प्यार में बदल गई। 2014 की शुरुआत में जब टीम इंडिया न्यूजीलैंड के दौरे पर गई तो अनुष्का भी विराट से मिलने वहां पहुंच गईं। दोनों की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई। इसके बाद दोनों के प्यार की खबरें भी आम हो गईं।

इसे कहते हैं दीवानगी, कार के लिए लगाई 242 करोड़ रुपए की बोली

कार और बाइक की दीवानगी कोई नई बात नहीं है, लेकिन यह खबर तब सुर्खियां बन जाती है, जब किसी कार की नीलामी में कीमत 242 करोड़ रुपए तक पहुंच जाती है। जी हां, पेरिस के आर्टक्युरियल ऑक्शन हाउस की ओर से 1957 फरारी एस सइडर स्काइयेती की नीलामी 32 मिलियन यूरो यानी 242 करोड़ रुपए पर जाकर थमी। फिलहाल इस कार को किसी नीलामी में बिकी सबसे महंगी रेसिंग कार का भी खिताब दिया गया है। इन नीलामी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इससे पचास हजार रुपए की 50 हजार बाइक खरीदी जा सकती है।



आपको बता दें कि इससे पहले यह रिकॉर्ड 1962 फरारी जीटीओ के नाम था। नीलामी में यह कार 2014 में 2.89 करोड़ यूरो में बिकी थी। 1957 फरारी एस स्पाइडर स्काइयेती को 1950 के दशक में कुछ ब्रिटिश रेसर्स ने ड्राइव किया था। इस कार ने उस समय काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। बाद में इस कार को फैक्ट्री वापस ले जाया गया और इसके इंजन साइज को 3.6 लीटर से बढ़ाकर 4.1 लीटर किया गया। इसकी वजह से कार से पैदा होने वाली अधिकतम ताकत 360 हॉर्सपावर से बढ़कर 400 हॉर्सपावर हो गई।

इस अपग्रेडेशन के बाद 1957 फरारी एस स्पाइडर स्काइयेती की टॉप स्पीड बढ़कर 300 किमी प्रति घंटा हो गई थी जोकि उस समय के लिहाज से काफी थी। 1957 फरारी एस स्पाइडर स्काइयेती के नए खरीदार की पहचान अभी तक जाहिर नहीं की गई है, हालांकि बताया जा रहा है कि इसे किसी अमरीकन व्यक्ति ने खरीदा है।

शनिवार, 6 फ़रवरी 2016

आईपीएल-9 में सबसे महंगे बिकने पर खुश वाटसन

नई दिल्ली। टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें संस्करण के लिए आयोजित नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से भारी भरकम कीमत हासिल करने वाले आस्ट्रेलिया के सुपरस्टार शेन वॉटसन ने अपनी कीमत पर खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि वह अपने नई टीम के साथियों से मिलने पर उत्सुक हैं। वॉटसन आईपीएल-9 के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे और उन्हें भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली की टीम बेंगलुरु ने 9.5 करोड़ रुपए में खरीदा है।




वॉटसन ने कहा, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम में शामिल होने के लिए बेहद उत्साहित हूं। अप्रैल में होने वाले आईपीएल-2016 में अपनी नई टीम के खिलाडिय़ों से मिलने के लिए उत्सुक हूं और इंतजार नहीं कर सकता हूं। वॉटसन पिछले सत्र में प्रतिबंधित राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेले थे और उन्होंने हाल ही में भारत के खिलाफ तीसरे टी-20 मुकाबले में सिडनी में शानदार नाबाद शतक जड़ा था।

बेंगलुरु के निदेशक अमृत थॉमस ने कहा कि फ्रेंचाइजी वॉटसन के प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें टीम में शामिल करना चाहती थी। उन्होंने कहा, हम पहले ही सोच रहे थे कि वॉटसन को टीम में शामिल करना है। उनका प्रदर्शन बेहद संतुलित हैं और वह शानदार फार्म में हैं। उनके हाल के प्रदर्शन को देखते हुए आप उनको समझ सकते हैं। हम युवराज को भी खरीदने पर विचार कर रहे थे। उम्मीद है कि वह भविष्य में हमारी टीम की ओर से खेलेंगे।

किंग्स इलेवन पंजाब की सह मालिक प्रीति जिंटा ने मोहित शर्मा को 6.5 करोड़ रुपए में खरीदे जाने पर कहा, हमें डेथ ओवर में गेंदबाजी करने के लिए युवा गेंदबाज की जरुरत थी और यही देखते हुए मोहित को टीम में शामिल किया गया है। वह युवा हैं और एक बेहतरीन गेंदबाज हैं।

'रमता जोगी' पर इन Girls ने गजब के ताल-मेल से किया डांस, देखें वीडियो में

लोगों को पीछे से आकर चकित करता है ये शख्स, देखें ये फनी वीडियो

जब महिला ने की छेडख़ानी, नहीं उठी कोई अंगुली, पर जब पुरुष ने की तो हुआ ये, देखें वीडियो

अश्लील हरकत करने वाले मनचले की महिला ने की चप्पलों से धुलाई, देखें VIDEO

पटियाला। एक महिला के साथ एक पुरूष को अभद्र व्यवहार करना उस वक्त महंगा पड़ गया जब महिला ने सरेआम उसकी चप्पल से पिटाई की कर दी। युवक की पहचान गैस एजेंसी में काम करने वाले गगनदीप सिंह के तौर पर हुई है। वह कथित तौर पर महिला के साथ अभद्रता कर रहा था। पुलिस ने बताया कि महिला ने गैस एजेंसी में सिलेंडर की बुकिंग कराने के लिए फोन किया था। महिला ने आरोप लगाया कि कर्मी ने फोन पर उसके साथ अभद्रता से बात की। बाद में गगनदीप ने महिला से माफी मांगी और इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया। 







शुक्रवार, 5 फ़रवरी 2016

किसने कहा मैं रणबीर के साथ रिलेशनशिप में थी - कैटरीना

कैटरीना कैफ और रणबीर कपूर के रिलेशनशिप पर आखिरकार खुद कैट ने पहली बार चुप्पी तोड़ी है। एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में कैटरीना ने एक सवाल के जवाब में बताया कि वे कभी भी रणबीर कपूर के साथ रिलेशनशिप में नहीं रही, तो ब्रेकअप का सवाल ही नहीं उठता है।



गौरतलब है कि कैटरीना और रणबीर की रिलेशनशिप को लेकर आए दिन नई-नई खबरें और फोटोज सामने आते रहे हैं। उन्हें विदेश में एक साथ छुट्टियां मनाते भी देखा गया। हालांकि एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में कैटरीना से जब पूछा गया कि रणबीर के साथ उनके ब्रेकअप का जिम्मेदार कौन है? तो कैटरीना ने उल्टा सवाल दाग दिया। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा, \'कौन कह रहा है कि मेरा रणबीर के साथ ब्रेकअप हो गया है।\' \'आपको किसने कहा कि मैं रणबीर कपूर के साथ थी।\' वैलेंटाइन सेलिब्रेट करने के सवाल पर कैट ने कहा कि वह प्यार के इस दिन को तब्बू के साथ मनाएंगी।

आपको बता दें कि हाल ही में रणबीर और कैटरीना के ब्रेकअप की खबरें सुर्खियों में रही थीं। एक वेबसाइट की खबर के मुताबिक रणबीर और कैटरीना की रिलेशनशिप आपसी मतभेदों के चलते टूट गई है। अब रणबीर अपने पेरेंट्स के पास रहने के लिए वापस आ गए हैं और कैटरीना अभी भी उसी अर्पाटमेंट में रह रही हैं जहां कभी वे दोनों साथ रह रहे थे।

ब्रेकअप नहीं, अनुष्का-विराट के बीच हुआ था झगड़ा

टीम इंडिया के स्टार प्लेयर विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की ब्रेकअप की खबरों में एक नया मोड सामने आया है। एक वेबसाइट पिंकविला ने इनके बारे में नया खुलासा किया है। वेबसाइट ने दावा किया कि विराट और अनुष्का की बीच ब्रेकअप नहीं हुआ है बल्कि इनके बीच केवल मनमुटाव है।



कुछ दिनों पहले ऐसी खबरें आई थी कि विराट और अनुष्का को ब्रेकअप हो गया है। ये खबर तक उस समय सामने आई थी जब विराट और अनुष्का ने सोशल साइट इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया था। सोशल मीडिया पर तो यहां तक कहा गया विराट ने अनुष्का को शादी के लिए प्रपोज किया था लेकिन अनुष्का ने शादी के लिए इंकार कर दिया।

लेकिन पिंकविला वेबसाइट ने ब्रेकअप की बताया कि इनके बीच मनमुटाव का कारण कुछ और ही है। दरअसल विराट ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने से पहले बीसीसीआई से आने वाले श्रीलंका टूर के लिए बात की थी वो वहां अनुष्का को अपने साथ ले जाना चाहते थे। विराट कुछ समय अनुष्का के साथ बिताना चाहते थे। दोनों ने साथ जाने की पूरी प्लानिंग भी कर ली थी लेकिन उनकी सारी प्लानिंग उस समय फेल हो गई जब उनकी गर्लफ्रेंड अनुष्का ने फिल्म सुल्तान साइन की। फिल्म की शूटिंग की वजह से दोनों का प्लान कैंसिल हो गया।
- See more at: http://www.patrika.com/news/cricket/this-is-the-reason-why-anushka-virat-unfollowed-each-other-1170511/#sthash.m5Xpbuae.dpuf

रावेनशॉ यूनिवर्सिटी में निकली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

ओडिशा के रावेनशॉ यूनिवर्सिटी में वैकेंसी निकली है. इच्छुक उम्मीदवार 20 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं.



पद का नाम: लेक्चरर


पदों की संख्या: 99
योग्यता: 55 फीसदी अंकों के साथ मास्टर डिग्री होनी चाहिए. नेट परीक्षा पास हों.


आवेदन फीस: 1000 रुपये
ज्यादा जानकारी के लिए लिंक: http://www.ravenshawuniversity.ac.in/

विद्युत विभाग में निकली वैकेंसी, आप भी करें आवेदन

मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड(MPMKVVCL)ने वैकेंसी निकाली है. इच्छुक उम्मीदवार 26 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं.



पद का नाम: असिस्टेंट इंजीनियर
योग्यता: बीई/बीटेक
पदों की संख्या: 31


जॉब लोकेशन: भोपाल
उम्र सीमा: 21-30 साल
चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.
ज्यादा जानकारी के लिए लिंक: http://www.mpcz.co.in/

विराट-अनुष्का के ब्रेकअप के मामले आया नया मोड़

टीम इंडिया के स्टार प्लेयर विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की ब्रेकअप की खबरों में एक नया मोड सामने आया है। एक वेबसाइट पिंकविला ने इनके बारे में नया खुलासा किया है। वेबसाइट ने दावा किया कि विराट और अनुष्का की बीच ब्रेकअप नहीं हुआ है बल्कि इनके बीच केवल मनमुटाव है।



कुछ दिनों पहले ऐसी खबरें आई थी कि विराट और अनुष्का को ब्रेकअप हो गया है। ये खबर तक उस समय सामने आई थी जब विराट और अनुष्का ने सोशल साइट इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया था। सोशल मीडिया पर तो यहां तक कहा गया विराट ने अनुष्का को शादी के लिए प्रपोज किया था लेकिन अनुष्का ने शादी के लिए इंकार कर दिया।

लेकिन पिंकविला वेबसाइट ने ब्रेकअप की बताया कि इनके बीच मनमुटाव का कारण कुछ और ही है। दरअसल विराट ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने से पहले बीसीसीआई से आने वाले श्रीलंका टूर के लिए बात की थी वो वहां अनुष्का को अपने साथ ले जाना चाहते थे। विराट कुछ समय अनुष्का के साथ बिताना चाहते थे। दोनों ने साथ जाने की पूरी प्लानिंग भी कर ली थी लेकिन उनकी सारी प्लानिंग उस समय फेल हो गई जब उनकी गर्लफ्रेंड अनुष्का ने फिल्म सुल्तान साइन की। फिल्म की शूटिंग की वजह से दोनों का प्लान कैंसिल हो गया।

पहले ऐसे दिखते थे, अब ऐसे हो गए रणदीप हुड्डा

अभिनेता रणदीप हुड्डा ने अपनी आगामी फिल्म \'सरबजीत\' के लिए केवल 28 दिनों में ही 18 किलो वजन घटाया है। फिल्म के निर्देशक ओमांग कुमार ने इस खबर का खुलासा किया। यह फिल्म पंजाब के सरबजीत सिंह की बायोपिक है। अप्रैल 2013 में लाहौर की एक जेल में कैदियों ने उन पर हमला किया था, जिसके कुछ ही दिनों बाद उनकी मौत हो गई थी। पाकिस्तान में उन्हें आतंकवाद और जासूसी के लिए दोषी ठहराया गया था।



ओमांग ने अपने बयान में कहा कि जब मैंने इस किरदार के लिए रणदीप से संपर्क किया था तो मेरे दिमाग में यह बात स्पष्ट थी कि मुझे ऐसे इंसान की जरूरत है, जो इसके लिए पूरी तरह समर्पित हो। क्योंकि इस किरदार में अलग-अलग लुक्स चाहिए थे। रणदीप ने यह चुनौती स्वीकार करते हुए 100 प्रतिशत समर्पण देने की बात की। रणदीप की प्रतिबद्धता से खुश ओमांग ने कहा कि इस किरदार में हमें रणदीप को बहुत पतला दिखाना था, जिसमें उनके शरीर की हड्डियां नजर आएं और इसके लिए उन्होंने जमकर पसीना बहाया और सख्त डाइट भी ली।

रणदीप ने इस फिल्म के लिए 28 दिनों में 18 किलो कम किए जिससे उनकी हड्डियां दिख सकें। इस रोल के लिए रणदीप ने कुछ दिनों तक सिर्फ पानी पिया जिससे वे कैरेक्टर की तरह लग सकें। ओमांग ने ट्विटर पर रणदीप की सरबजीत के किरदार की भूमिका में एक फोटो शेयर करते हुए लिखा कि रणदीप तुम्हारे समर्पण को सलाम, 28 दिन में 18 किलो वजन घटाया।

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, नेगी नया चेहरा

बीसीसीआई की चयन समिति ने शुक्रवार को यहां वर्ल्ड कप टी20 और एशिया कप के लिए टीम की घोषणा कर दी। पवन नेगी को जहां टीम में जगह मिली है वहीं ऑस्ट्रेलिया टूर पर घायल हुए मोहम्मद शमी ने भी वापसी की है जबकि भुवनेश्वर कुमार बाहर हो गए। भारतीय चयनकर्ताओं ने तीन अनुभवी दिग्गजों आलराउंडर युवराज सिंह, आफ स्पिनर हरभजन सिंह और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आशीष नेहरा पर भरोसा जताते हुए उन्हें 1 मार्च से होने वाले आईसीसी टी-20 वर्लड कप के लिए शुक्रवार को यहां घोषित 15 सदस्यीय भारतीय टीम में शामिल कर लिया गया है। दोनों टूर्नामेंट के लिए एक ही टीम है।



टीम इस प्रकार है- महेंद्र सिंह धोनी(कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, सुरेश रैना, युवराज सिंह, अजिंक्या रहाणे, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, हरभजन सिंह, जसप्रीत बुमराह, आशीष नेहरा, पवन नेगी, मोहम्मद शमी।
एशिया कप में भाग लेंगी ये टीमें-

- भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश के साथ एक अन्य टीम भी खेलेगी।
- अफगानिस्तान, हांगकांग, ओमान और यूनाइटेड अरब अमीरात के बीच क्वालिफाइंग मुकाबले 19 फरवरी से होंगे।
- इनमें से एक टीम मेन टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करेगी।
- पहला मैच भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा।
- एशिया कप पहली बार टी-20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है।

एशिया कप में टीम इंडिया का शेड्यूल
- 24 फरवरी : vs बांग्लादेश
- 27 फरवरी : vs पाकिस्तान
- 1 मार्च : vs श्रीलंका
- 3 मार्च : vs टीबीडी
- 6 मार्च : फाइनल

टी-20 वर्ल्ड कप में भारत कब किससे भिड़ेगा
- पहला मैच: vs न्यूजीलैंड, 15 मार्च
-दूसरा मैच: vs पाकिस्तान, 19 मार्च
-तीसरा मैच: vs क्वालिफाइंग-1, 23 मार्च
-चौथा मैच: vs ऑस्ट्रेलिया, 27 मार्च
- सेमी फाइनल : 30 और 31 मार्च
- फाइनल : 3 अप्रैल (कोलकाता में)

ऑटो एक्सपो 2016: दो दिन में लॉन्च हुई 80 गाडिय़ां, ये रही खास

दिल्ली में चल रहे देश के सबसे बड़े मोटर शो ऑटो एक्सपो 2016 में दो दिन में लगभग 80 गाडिय़ां लॉन्च की जा चुकी है। इनमें कारें, बसें, ट्रक, बाइक्स और स्कूटर्स समेत कई तरह के व्हीकल्स शामिल हैं। Auto Expo 2016 के उद्घाटन समारोह में केन्द्रीस सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी भी शामिल हुए। शुक्रवार से ऑटो एक्सपो पब्लिक के लिए खुल रहा है।



ऑटो एक्सपो में इस तरह हुई गाडिय़ों की लॉन्चिंग-

स्कैनिया ने पेश की बस

स्कैनिया ने एक बस कोच पेश करते हुए अपनी लॉन्चिंग की शुरूआत की। इसके बाद कंपनी एक ट्रक भी पेश किया जिसें भारत का सबसे पावरफुल ट्रक होने का दावा किया।

जेबीएम ऑटो की इलेक्ट्रिक बस

इस कंपनी ने भारत की पहली 100 फीसदी बिजली से चलने वाली बस पेश की है। इस बस को इकोलाइफ नाम से पेश किया गया है। कंपनी इस साल अप्रैल इस तरह की 105 बसें सप्लाई भी करेगी।


महिन्द्रा ने पेश की लग्जरी डिजाइन वाली एक्सयूवी ऐरो

महिन्द्रा एंड महिन्द्रा अपनी यूनीक डिजाइन वाली लग्जरी एसयूवी एक्सयूवी ऐरा पेश की है। इसके अलावा कंपनी ई2ओ इलेक्ट्रिक कार भी पेश की। इसके साथ ही कंपनी ने ब्लाजो ट्रक रेंज भी पेश की।

फिएट ने पुंटो प्योर समेत पेश की तीन नई कारें

फिएट इंडिया ने पुंटो प्योर, फिएट लीनिया 125एस तथा अवेंच्युरा अर्बर अरबन क्रॉस समेत तीन कारें लॉन्च की। नई पुंटो प्योर को 4.49 लाख रूपए से 5.59 लाख रूपए की कीमत में लॉन्च किया है।

यामाहा ने लॉन्च की एमटी09 सुपरबाइक

यामाहा की इस सुपरबाइक को बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम द्वारा लॉन्च किया गया। इसकी कीमत 10.20 लाख रूपए है तथा जल्द ही बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।


मारूति ने पेश की नई कारें

मारूति सुजुकी इंडिया ने अपनी ब्रीजा, इग्निस और बलेनो आर एस जैसी नई कारें लॉन्च की।

ट्रायंफ ने लॉन्च की 3 सुपरबाइक्स

ब्रिटिश बाइक निर्माता कंपनी ट्रायंफ ने अपनी तीन नई बाइक्स- स्ट्रीट ट्विन, बोनीवेली टभ्120 और थ्रस्टन आर लॉन्च की। इन सभी बाइक्स की कीमत 6.90 लाख रूपए से 8.70 लाख रूपए के बीच में रखी गई है।

आलिया के साथ फिर कुछ ऐसा हुआ की वो हो गई शर्मसार

ऑटो एक्सपो में अपनी नई लॉन्चिंग के प्रोमोशन के लिए कंपनियां बड़े बड़े सितारों को इनवाइट करती है। उसमें कई कंपनी के ब्रांड एम्बेसडर होते है तो कई केवल प्रोमोशनल इवेंट के लिए आते है। ऐसे ही एक आयोजन में पहुंची थी आलिया भठ्ठ। दिल्ली में आयोजित ऑटो एक्सपो की शान में चार चांद लगाने पहुंचे थे आलिया भठ्ठ और विराट कोहली। दोनों ऑडी के लॉन्चिंग के लिए पहुंचे थे।



आलिया ने ब्लैक गाउन पहन रखी थी और इसी गाउन ने सबकुछ गड़बड़ कर दिया। इस गाउन के वजह से आलिया बहुत परेशान थी। हालांकि वो वॉरड्रोब मालफंक्शन का शिकार नहीं हुई लेकिन परेशान जरूर हुई। ये परेशानी उनके चेहरे पर भी देखी जा सकती थी। उनका ये गाउन बार बार हवा में उड़ रहा था और आलिया की परेशानियां बढा रहा था। इस गाउन केे वजह से आलिया को चलने में भी परेशानी हो रही थी।

क्रू मेंबर्स को सस्पेंड करना असहिष्णुता है: सोनू निगम

वाईजहाज के अंदर गायक सोनू निगम द्वारा पैसेंजर्स का मनोरंजन करना नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) को नहीं भाया। नतीजन इसका खामियाजा क्रू मेंबर्स को भुगतना पड़ा। जी हां, प्लेन के पांच कू्र मेंबर्स का सस्पेंड कर दिया गया है। जब सोनू निगम को इस बात का पता चला, तो वो गुस्से से लाल-पीले हो गए और कहा कि इस तरह का फैसला \'असहिष्णुता\' नहीं, तो क्या है। उन्होंने कहा, \'मैं प्लेन के अंदर फैशन शो देख चुका हूं। इतना ही नहीं, उड़ान के दौरान छोटे-छोटे कॉन्सर्ट भी होते हैं। बाकी देशों में पायलट और क्रू मेंबर्स द्वारा यात्रियों का मूड हल्का करने और उन्हें हंसाने के लिए मजाक करते बखूबी देखा जा सकता है और यह बुरा भी नहीं है।\'



और क्या कहा सोनू ने...

-अनाउंसिंग सिस्टम के द्वारा मुझसे गाना गाने के लिए कहने पर क्रू सद्स्यों को निलंबित करने का फैसला और कुछ नहीं, बल्कि खुशियां फैलाने की कोशिश करने पर किसी को सजा दिए जाने जैसा है। उस समय ना तो सीट बेल्ट बांधने को कहा गया था और ना ही अनाउंसमेंट ही करना था।\'

- दुखद यह है कि इस तरह के फैसलों पर सवाल पूछने वाला मीडिया के अलावा शायद कोई और नहीं है। भारतीयों को थोड़ा खुलने की जरूरत है। मेरे खयाल से कॉमन सेंस की कमी के कारण किया गया यह काम असल में असहिष्णुता है।\'

ये था वाकया...

जेट एयरवेज के क्रू मेंबर्स ने सोनू को उड़ान के दौरान विमान के अनाउंसमेंट सिस्टम का इस्तेमाल कर गाने की अनुमति दी थी। यह वाकया 4 जनवरी को जोधपुर से मुंबई जाने वाले एक चार्टर्ड प्लेन में हुआ।

डीजीसीए ने लिया कड़ा फैसला

जब इस मामले की जानकारी डीजीसीए को हुई, तो उसने मामले की पहले जांच की और उसके बाद कड़ा रुख अपनाते हुए सभी संबंधित कर्मचारियों को सस्पेंड करने का निर्देश दिया। साथ ही, जेट से भविष्य में इस तरह विमान के अनाउंसमेंट सिस्टम का बेजा इस्तेमाल ना होने देने को सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।

पहले भी हो चुका है ऐसा वाकया

बता दें कि इस कृत्य में शामिल सभी क्रू मेंबर्स को जांच के लिए ड्यूटी से हटा दिया गया है और उन्हें विमान उड़ाने व इसकी सुरक्षा के नियमों के बारे में प्रशिक्षित किया जा रहा है।\' गोयाकि कि ऐसा वाकया पहले भी हो चुका है। जी, दो साल पहले इंडियन एयरलाइंस को विमान के उड़ान के दौरान गोने और नाचने की मरमिशन देने के लिए मुश्किल में फंसना पड़ा है। एक निजी विमान के क्रू मेंबर्स ने होली के मौके पर उड़ान के दौरान \'बलम पिचकारी, जो तूने मुझे मारी...\' गीत पर जमकर डांस किया था। उस वक्त यह मामला भी काफी तूल पकड़ा था।डीजीसीए ने मामले में एयरलाइन को नोटिस जारी कर पूछा था कि उसका लाइसेंस क्यों नहीं खारिज कर दिया जाना चाहिए। डीजीसीए ने पूछा, \'कैबिन क्रू की इन हरकतों से विमान में अन्य जिम्मेदारियों के लिए तैनात क्रू का भी ध्यान आकर्षित हुआ। उनकी सावधानी में कमी आई। क्रू द्वारा लगातार डांस किए जाने से उड़ान के दौरान विमान के गुरुत्वाकर्षण केंद्र पर प्रभाव पड़ सकता था और इससे कोई हादसा भी हो सकता था।\'

डीजीसीए ने नियमों का उल्लंघन बताया

इंडियन एयरलाइन के मौजूदा नियमों के मुताबिक, उड़ान के दौरान मोबाइल फोन या किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध है। जेट एयरवेज को डीजीसीए की ओर से जोनोटिस भेजा गया है, उसमें कहा गया है कि एयरलाइन ने सुरक्षा व्यवस्था के कई अहम नियमों का उल्लंघन किया।

आजाद हिंद फौज को लूटने वाले को नेहरू ने दिया था इनाम

लंबे वक्त से यह दावा किया जाता रहा था कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आजाद हिंद फौज के खजाने को लूटा गया था लेकिन कोई साक्ष्य न होने के चलते इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी थी। अब नेताजी से जुड़ी फाइलों के जरिए यह दावा सही साबित होता दिख रहा है। हाल ही में सार्वजनिक की गई फाइलें बताती हैं कि खजाना लूटे जाने की बात नेहरू सरकार को पता थी। 1951 से 1955 के बीच टोक्यो और नई दिल्ली के बीच इस बारे में संवाद भी हुआ था। नेहरू ने खजाना लूटने के आरोपी अफसर को बनाया था।



गौरतलब है कि रिकॉर्ड्स के मुताबिक, नेताजी करीब 80 किलो सोने की ज्वैलरी लेकर सफर कर रहे थे। 1945 में इनकी कीमत करीब 1 करोड़ रुपए थी। प्लेन क्रैश में नेताजी का सामान बुरी तरह जल गया। उसका कुछ ही हिस्सा बचा था। जिसे जापान भेज दिया गया। 1952 में इसे जापान से नई दिल्ली लाया गया। इसमें उस वक्त केवल 11 किलो ज्वैलरी का हिस्सा मिला था।

इतिहासकार ह्यू तोये के मुताबिक, बोस चाहते थे कि उनकी आजाद हिंद सरकार को जापानी सोल्जर्स की कम से कम मदद लेनी पड़े। इसके चलते उन्होंने जापानियों द्वारा जीती गई ब्रिटिश कॉलोनीज में रह रहे 20 लाख भारतीयों की मदद ली। महिलाओं ने आईएनए को अपनी ज्वैलरी डोनेट कर दी। 21 अगस्त, 1944 को रंगून में पब्लिकली पैसा इकट्ठा करने के प्रोग्राम में हीराबेन बेतानी नामक महिला ने अपने 13 नेकलेस दान कर दिए। इनकी कीमत उस समय 1.5 लाख थी।

एक फाइल में नेताजी के खजाने का जिक्र है। फाइल्स के मुताबिक खजाने से 7 लाख डॉलर की लूट हुई थी। इस बात का पहली बार जिक्र रिसर्चर अनुज धर ने अपनी किताब "इंडियाज बिगेस्ट कवरअप" में किया था। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि डिप्लोमैट्स की मुहैया कराई गई जानकारी को पंडित जवाहरलाल नेहरू ने नजरअंदाज कर दिया था और 1952 में नेहरू यह एलान भी कर दिया कि ताइवान में प्लेन हादसे में नेताजी की मौत हो चुकी है। 1953 में नेहरू ने खजाना लूटने के आरोपी एएस अय्यर को फाइव ईयर प्लान का पब्लिसिटी एडवाइजर बनाया था। डिक्लाइसिफाई होने के बाद नेशनल आर्काइव्स में रखी गईं फाइल्स बताती हैं कि नेहरू सरकार ने 1947 से 1968 तक नेताजी के परिवार की जासूसी भी करवाई।

फ्लाइट में सोनू से गाना गवाना पड़ा महंगा, 5 एयरहोस्टेस सस्पेंड

पिछले दिनों गायक सोनू निगम का जेट एयरवेज की फ्लाइट में गाना गाते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था। ताजा खबर यह है कि फ्लाइट में सोनू निगम से गाना गंवाना जेट एयरवेज के क्रू मेंबर्स के लिए महंगा साबित हुआ है और इसके लिए जेट एयरवेज की पांच एयरहोस्टेस को सस्पेंड कर दिया गया है।



गौरतलब है कि 4 जनवरी को जोधपुर से मुंबई जा रही जेट एयरवेज की फ्लाइट में सोनू निगम भी सवार थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पांच एयरहोस्टेस ने सोनू से गाने की अपील की और एनाउंसमेंट सिस्टम उन्हें दे दिया। प्लेन में मौजूद यात्रियों ने भी सोनू से गाने के लिए कहा। सोनू ने सबकी बात रखते हुए फिल्म रिफ्यूजी और वीरजारा के गाने \'दो पल रुका यादों का कारवां\' और \'पंछी नदियां..\' गा दिए।

डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) ने एनाउंसमेंट सिस्टम पर गाना गवाए जाने को मिसयूज माना और यही नहीं इसके चलते फ्लाइट लैंडिंग में भी परेशानी हुई। नाराज डीजीसीए ने पांचों एयरहोस्टेस को सस्पेंड कर दिया है और साथ ही एयरलाइन को घटना की जांच के ऑर्डर भी दिए हैं। जेट ने भी कर्मचारियों से एनश्योर करने को कहा है कि भविष्य में ऐसी गड़बड़ी दोबारा न हो। जेट के स्टेटमेंट के मुतबिक, \'फ्लाइट के पूरे केबिन क्रू इन्क्वायरी चलने तक ड्यूटी पर नहीं लिया जाएगा। साथ ही उन्हें एक ट्रेनिंग पर भी भेजा जाएगा।\'

पीएफ पर मिलेगा 9 प्रतिशत ब्याज, जल्द होगी घोषणा

बीते दो वित्त वर्ष से पीएफ पर 8.75 प्रतिशत ब्याज दे रहा कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) वित्त वर्ष 2015-16 के लिए भविष्य निधि जमाओं पर 9 प्रतिशत ब्याज देने की घोषणा 16 फरवरी को कर सकता है। ईपीएफओ के परिपत्र के अनुसार, ईपीएफओ केंद्रीय न्यासी मंडल (टीबीटी) की बैठक 16 फरवरी 2016 को चेन्नई में होनी है।



8.95 प्रतिशत ब्याज दर की सिफारिश

इस बैठक के एजेंडे में 2015-16 के लिए ईपीएफओ के अंशधारकों को देय ब्याज की दर पर विचार करना भी शामिल है। इससे पहले ईपीएफओ सलाहकार निकाय, एफएआईसी ने मौजूदा वित्त वर्ष के लिए 8.95 प्रतिशत ब्याज दर की सिफारिश की थी। इससे पहले 2013-14 व 2015-16 के लिए 8.75 प्रतिशत ब्याज दिया गया है।

100 करोड़ रुपए का घाटा

सितंबर में ईपीएफओ के आय अनुमानों के अनुसार, पीएफ पर नौ प्रतिशत ब्याज देने से 100 करोड़ रुपए का घाटा होगा। सीबीटी के सदस्य पीजी बनासुर ने इससे पहले कहा था, ईपीएफओ जब नए अनुमान लगाएगा तो हमारा मानना है कि पीएफ जमाओं पर 9 प्रतिशत ब्याज देने पर 100 करोड़ रुपए का अधिशेष आएगा। एफएआईसी अपनी सिफारिशों में अगली बैठक में बदलाव कर सकता है और 2015-16 के लिए 9 प्रतिशत की ब्याज दर सुझा सकता है।