मंगलवार, 2 फ़रवरी 2016

वायरल हुआ दीपिका पादुकोण का FIRST HOLLYWOOD LOOK

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी हॉलीवुड फिल्म \'ट्रिपल एक्स: द रिटर्न ऑफ �जेंडर केज\' का लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही फिल्म के हीरो विन डीजल ने अपने ऑफिशियल फेसबक पेज पर फिल्म से संबंधित कुछ तस्वीरें साझा की हैं। उनमें कई तस्वीरें दीपिका पादुकोण की भी हैं। 
 
 
 
दीपिका का FIRST HOLLYWOOD LOOK देखकर फैंस बेहद एक्साइटेड हैं। गोयाकि उन्हें इस फिल्म का भी बड़ी बेसब्री से इंतजार रहेगा। गौरतलब है कि इस फिल्म से दीपिका हॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं।
 
एक वेबसाइट की रि‍पोर्ट के मुताबिक, फेसबुक पेज पर जो तस्वीरें साझा की गई हैं, उनमें से एक तस्वीर में विन को बिकनी पहने एक लड़की के साथ मोटरबाइक पर बैठे देखा जा सकता है। विन ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, \'साउंड स्टेज पर FIRST DAY... दूसरी तस्वीर में विन को फिल्म की स्टार कास्ट के साथ सेट पर एंजॉय करते देखा जा सकता है। इतना ही नहीं, इस फिल्म के लिए दीपिका जिस तरह हार्ड वर्क कर रही हैं। जिम में खूब पसीना बहा रही हैं, उसकी फोटो भी वायरल हुई हैं। हाल ही दीपिका ने भी इंस्टाग्राम पर ऐसे कई वीडियो पोस्ट किए हैं।
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें