बुधवार, 3 फ़रवरी 2016

आमिर खान की बातों पर सनी लियोनी को यकीन नहीं

जब से बॉलीवुड में सनी लियोनी ने कदम रखा है, तब से उन्हें बॉलीवुड में आलोचना के सिवाय कुछ मिला नहीं। बड़े स्टार ने तो सनी को लेकर हमेशा कमेंट देने से बचते रहे हैं। हाल ही सनी एक साक्षात्कार की वजह से सुर्खियों में रहीं। सनी से कई ऐेसे सवाल किए गए, जिनके बारे में सभी ने आलोचना की। चूंकि पूछे गए सवालों का सनी ने जिस बेबाकी और शालीनता से जवाब दिए, उसकी सभी ने तारीफ की। आमिर खान भी सनी की प्रशंसा करने से खुद को नहीं रोक पाए। असल में एक ट्वीट में आमिर ने कहा था कि उन्हें सनी के साथ काम करने में कोई परेशानी नहीं है और उनके साथ काम कर उन्हें खुशी होगी।
 
 
 
दूसरी ओर सनी ने एक अन्य इंटरव्यू में यह कहकर सबको हैरान कर दिया कि आमिर से जो समर्थन मिला, उस वो अब भी यकीन नहीं कर पा रही हैं। इतना ही नहीं, सनी ने यह भी कहा कि वो आमिर की बातों से हैरान हैं। आमिर शायद ही मेरे साथ कभी किसी फिल्म में स्क्रीन शेयर करें।�सनी ने कहा- \'मैं आमिर की बहुत बड़ी फैन हूं और हमेशा उनकी फैन रहूंगी। हम आपको बता दें कि आमिर के साथ कई अन्य सेलिब्रिटीज ने भी सनी का पूरा समर्थन करते हुए साक्षात्कार को असभ्य और सेक्सिस्ट करार दिया था।
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें