बुधवार, 3 फ़रवरी 2016

सनी लियोन अब नहीं करेंगी तंबाकू का विज्ञापन

कनाडा मूल की बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन ने प्रोमिस किया है कि वह भविष्य में किसी भी तंबाकू उत्पाद का विज्ञापन नहीं करेंगी। दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा कुछ कलाकारों से पान मसाला और तंबाकू उत्पादों का विज्ञापन न करने के आग्रह के बाद सनी ने यह फैसला लिया है।
 
 
 
हालांकि सनी फिलहाल जिस पाना मसाले के विज्ञापन के लिए करार कर चुकी हैं, उस पर संबंधित कंपनी से बातचीत के बाद फैसला लिया जाएगा। दिल्ली सरकार के अतिरिक्त स्वास्थ्य निदेशक एस.के. अरोड़ा ने कहा, \'मुझे सनी के पति डेनियल बेबर ने कॉल किया और उन्होंने प्रोमिस किया कि सनी भविष्य में ऐसे किसी विज्ञापन का कॉन्ट्रेक्ट साइन नहीं करेंगी।\'

दिल्ली सरकार ने सनी लियोन के अलावा अजय देवगन, गोविंदा, अरबाज खान समेत कई कलाकारों को तंबाकू या पान मसाले का विज्ञापन न करने का अनुरोध किया था। गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कलाकारों से एंटी टोबैको कैम्पेन में शामिल होने का भी अनुरोध किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें