बुधवार, 3 फ़रवरी 2016

12वीं पास के लिए यहां निकली पटवारी की सैकड़ों वैकेंसी

छत्तीसगढ़ सरकार के राजस्व विभाग ने पटवारी की 342 वैंकेसी पर रिक्रूटमेंट करने के लिए 12वीं पास कैंडिडेट्स से 8 फरवरी तक एप्लिकेशन मांगी है। ये भर्ती छत्तीसगढ़ व्यापमं के जरिए की जा रही है।
 
 
 
ये होगा पे स्केल और जरूरी क्राइटेरिया...
पे स्केल : 5200-20200 रुपए+ ग्रेड पे 2200 रुपए

एजुकेशनल एलिजिबिलिटी : हायर सेकंडरी स्कूल की परीक्षा की हो और सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से कम्प्यूटर एप्लिकेशन में डिप्लोमा किया हो।
 
एज : 18-35 वर्ष (आयु गणना एक जनवरी 2016 के आधार पर और विशेष वर्गों को नियमानुसार छूट)
ऐसे करें अप्लाई : कैंडिडेट्स वेबसाइट http://cgvyapam.choic.gov.in पर 8 फरवरी 2016 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें