पटियाला। एक महिला के साथ एक पुरूष को अभद्र व्यवहार करना उस वक्त महंगा पड़ गया जब महिला ने सरेआम उसकी चप्पल से पिटाई की कर दी। युवक की पहचान गैस एजेंसी में काम करने वाले गगनदीप सिंह के तौर पर हुई है। वह कथित तौर पर महिला के साथ अभद्रता कर रहा था। पुलिस ने बताया कि महिला ने गैस एजेंसी में सिलेंडर की बुकिंग कराने के लिए फोन किया था। महिला ने आरोप लगाया कि कर्मी ने फोन पर उसके साथ अभद्रता से बात की। बाद में गगनदीप ने महिला से माफी मांगी और इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें