अभिनेता
आर. माधवन अभिनीत दो भाषाओं में बनी फिल्म \'साला खड़ूस\' ने चार दिन में
10 करोड़ रुपए से ज्यादा का कारोबार कर लिया है। पहले दिन यानी शुक्रवार
जहां इस फिल्म ने 2.19 करोड़ का बिजनेस किया, वहीं रविवार को इसने दुगुनी
कमाई की। फिल्म की खास बात यह है कि�\'साला खड़ूस\'�को सात समंदर पार भी
काफी पसंद किया जा रहा है। इसी का नतीजा है कि अमरीका के फेमस पूर्व बॉक्सर
माइक टायसन ने�\'साला खड़ूस\'�देखने की इच्छा जताई है।
गौरतलब
है कि टायसन को BOXING के अलावा अभिनय में काफी दिलचस्पी रही है। उन्होंने
कई अंतरराष्ट्रीय फिल्मों में अभिनय भी किया है। टायसन ने \'साला खड़ूस\'
की एक समीक्षा का लिंक शेयर करते हुए अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट लिखा है,
\'मैं इस मुक्केबाजी वाली फिल्म को देखना चाहूंगा।\'
अभिनेता
आर. माधवन की मुख्य भूमिका वाली \'साला खड़ूस\' के तेलुगु रीमेक का नाम
\'इरुद्धि सुत्तरु\' है। यह एक ऐसे बॉक्सिंग कोच की कहानी है, जो एक
मछुवारिन में एक सफल बॉक्सर के गुण देखता है और उसे इस दिशा में बढऩे के
लिए प्रेरित करता है। असल जिंदगी में बॉक्सिंग के क्षेत्र में सक्रिय 22
साल की रितिका सिंह ने इस फिल्म से अभिनय के क्षेत्र में कदम रखा है।
राजकुमार हिरानी निर्मित इस फिल्म का निर्देशन सुधा कोंगरा प्रसाद ने किया
है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें