वाईजहाज के अंदर गायक सोनू निगम द्वारा पैसेंजर्स का मनोरंजन करना नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) को नहीं भाया। नतीजन इसका खामियाजा क्रू मेंबर्स को भुगतना पड़ा। जी हां, प्लेन के पांच कू्र मेंबर्स का सस्पेंड कर दिया गया है। जब सोनू निगम को इस बात का पता चला, तो वो गुस्से से लाल-पीले हो गए और कहा कि इस तरह का फैसला \'असहिष्णुता\' नहीं, तो क्या है। उन्होंने कहा, \'मैं प्लेन के अंदर फैशन शो देख चुका हूं। इतना ही नहीं, उड़ान के दौरान छोटे-छोटे कॉन्सर्ट भी होते हैं। बाकी देशों में पायलट और क्रू मेंबर्स द्वारा यात्रियों का मूड हल्का करने और उन्हें हंसाने के लिए मजाक करते बखूबी देखा जा सकता है और यह बुरा भी नहीं है।\'
और क्या कहा सोनू ने...
-अनाउंसिंग सिस्टम के द्वारा मुझसे गाना गाने के लिए कहने पर क्रू सद्स्यों को निलंबित करने का फैसला और कुछ नहीं, बल्कि खुशियां फैलाने की कोशिश करने पर किसी को सजा दिए जाने जैसा है। उस समय ना तो सीट बेल्ट बांधने को कहा गया था और ना ही अनाउंसमेंट ही करना था।\'
- दुखद यह है कि इस तरह के फैसलों पर सवाल पूछने वाला मीडिया के अलावा शायद कोई और नहीं है। भारतीयों को थोड़ा खुलने की जरूरत है। मेरे खयाल से कॉमन सेंस की कमी के कारण किया गया यह काम असल में असहिष्णुता है।\'
ये था वाकया...
जेट एयरवेज के क्रू मेंबर्स ने सोनू को उड़ान के दौरान विमान के अनाउंसमेंट सिस्टम का इस्तेमाल कर गाने की अनुमति दी थी। यह वाकया 4 जनवरी को जोधपुर से मुंबई जाने वाले एक चार्टर्ड प्लेन में हुआ।
डीजीसीए ने लिया कड़ा फैसला
जब इस मामले की जानकारी डीजीसीए को हुई, तो उसने मामले की पहले जांच की और उसके बाद कड़ा रुख अपनाते हुए सभी संबंधित कर्मचारियों को सस्पेंड करने का निर्देश दिया। साथ ही, जेट से भविष्य में इस तरह विमान के अनाउंसमेंट सिस्टम का बेजा इस्तेमाल ना होने देने को सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।
पहले भी हो चुका है ऐसा वाकया
बता दें कि इस कृत्य में शामिल सभी क्रू मेंबर्स को जांच के लिए ड्यूटी से हटा दिया गया है और उन्हें विमान उड़ाने व इसकी सुरक्षा के नियमों के बारे में प्रशिक्षित किया जा रहा है।\' गोयाकि कि ऐसा वाकया पहले भी हो चुका है। जी, दो साल पहले इंडियन एयरलाइंस को विमान के उड़ान के दौरान गोने और नाचने की मरमिशन देने के लिए मुश्किल में फंसना पड़ा है। एक निजी विमान के क्रू मेंबर्स ने होली के मौके पर उड़ान के दौरान \'बलम पिचकारी, जो तूने मुझे मारी...\' गीत पर जमकर डांस किया था। उस वक्त यह मामला भी काफी तूल पकड़ा था।डीजीसीए ने मामले में एयरलाइन को नोटिस जारी कर पूछा था कि उसका लाइसेंस क्यों नहीं खारिज कर दिया जाना चाहिए। डीजीसीए ने पूछा, \'कैबिन क्रू की इन हरकतों से विमान में अन्य जिम्मेदारियों के लिए तैनात क्रू का भी ध्यान आकर्षित हुआ। उनकी सावधानी में कमी आई। क्रू द्वारा लगातार डांस किए जाने से उड़ान के दौरान विमान के गुरुत्वाकर्षण केंद्र पर प्रभाव पड़ सकता था और इससे कोई हादसा भी हो सकता था।\'
डीजीसीए ने नियमों का उल्लंघन बताया
इंडियन एयरलाइन के मौजूदा नियमों के मुताबिक, उड़ान के दौरान मोबाइल फोन या किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध है। जेट एयरवेज को डीजीसीए की ओर से जोनोटिस भेजा गया है, उसमें कहा गया है कि एयरलाइन ने सुरक्षा व्यवस्था के कई अहम नियमों का उल्लंघन किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें