ग्वालियर के एक मंदिर में हनुमानजी की प्रतिमा ने भक्तजनों को आश्चर्यचकित किया हुआ है। दरअसल पिछले एक हफ्ते से इस प्रतिमा से दूध जैसा पदार्थ रिस रहा है। भक्तजन इसे हनुमानजी का प्रसाद मान रहे हैं और मंदिर में दर्शनार्थियों की कतार लग गई है।
ग्वालियर के सागरताल क्षेत्र में बने महालक्ष्मी मंदिर के महंत लक्ष्मीचंद शर्मा ने बताया लगभग एक हफ्ते पहले इस प्रतिमा के निचले हिस्से से दूध जैसा सफेद तरल पदार्थ रिसता हुआ दिखाई देना शुरू हुआ था। यह पदार्थ धीरे-धीरे बढ़ता हुआ प्रतिमा के चरणों में इकट्ठा हो जाता है।
मूर्ति से दूध निकलने की बात सुनकर मंदिर में दर्शनार्थियों की भीड़ लग गई है। वहीं दूसरी ओर वैज्ञानिकों का कहना है कि हनुमानजी को चढ़ाए गए चोले की सामग्री में किसी विशेष रासायनिक प्रक्रिया के चलते दूध जैसा लिक्विड निकल रहा है। उन्होंने इसे जहरीला बताते हुए प्रसाद के रूप में ग्रहण करने से भी मना किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें