गुरुवार, 4 फ़रवरी 2016

किम कर्दशियां पति वेस्ट को वेलेंटाइन डे पर देंगी विचित्र उपहार


रिएलिटी टीवी स्टार किम कार्दशियां अपने पति रैपर कान्ये वेस्ट को वेलेंटाइन डे के मौके पर कई तोहफे देंगी जिनमें कई विचित्र कामुक उपहार भी शामिल हैं। किम ने अपनी वेबसाइट पर इन तोहफों की सूची साझा की है।





\'वेबसाइट एसशोबिज डॉट कॉम\' की रिपोर्ट के मुताबिक, किम कान्ये को जो तोहफे देंगी उनकी कीमत पांच से 10,000 डॉलर के बीच है। तोहफों में स्ट्रिपर पोल, घुड़सवारी का चाबुक, गुलाब की पत्तियां और हैंडकफ्स जैसे कामुक उपहार भी शामिल हैं।

इन विचित्र कामुक उपहारों के अलावा किम कान्ये को \'रॉल्फ लॉरेन\' ब्रांड की साटिन की चादर और 10,000 डॉलर की कीमत वाली मंहगी शैंपेन जैसे कई कीमती उपहार भी देंगी।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें