बॉलीवुड
के कितने सितारे ऐसे है जिन्होंने अपने टेलेंट के दम पर हॉलीवुड में भी
अपनी एक्टिंग का जौहर दिखाया है। इस बार नया साल भारतीयों सितारो के लिए
खास रहने वाला है। साल 2016 में कई बॉलीवुड स्टार्स हॉलीवुड में डेब्यू
करने वाले है।
चाहे टेलीविजन हो, म्यूजिक वीडियो या फिल्में बॉलीवुड इस साल हॉलीवुड में अपनी जबरदस्त छाप छोड़ने को तैयार है।
हाल ही में खबर आई है कि सोनम कपूर, रॉक बैंड कोल्डप्ले के गाने \'हिम फॉर दी वीकेंड\' में नजर आएंगी। यही नहीं इस वीडियो में बियोंसे भी सोनम के साथ दिखेंगी।
इससे पहले धनुष ने ट्वीट कर ये जानकारी दी थी कि वो हॉलीवुड अभिनेत्री ऊमा थरमन के साथ एक फिल्म करने जा रहे हैं।
चाहे टेलीविजन हो, म्यूजिक वीडियो या फिल्में बॉलीवुड इस साल हॉलीवुड में अपनी जबरदस्त छाप छोड़ने को तैयार है।
हाल ही में खबर आई है कि सोनम कपूर, रॉक बैंड कोल्डप्ले के गाने \'हिम फॉर दी वीकेंड\' में नजर आएंगी। यही नहीं इस वीडियो में बियोंसे भी सोनम के साथ दिखेंगी।
इससे पहले धनुष ने ट्वीट कर ये जानकारी दी थी कि वो हॉलीवुड अभिनेत्री ऊमा थरमन के साथ एक फिल्म करने जा रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें