बुधवार, 3 फ़रवरी 2016

कमाल का असर करता है लव हार्मोन, जानिए इसे बढ़ाने का आसान तरीका

क्या आपको पता है कुछ ऐसे हार्मोन होते हैं, जो भीतर से खुश करते हैं और रिलेक्स करते हैं। इन्हीं में से एक हार्मोन का नाम है लव हार्मोन। शरीर में इसका स्तर बढऩे से मन खुश होता है। मूड अच्छा होता है। इसे बढ़ावा देने के लिए जरूरी नहीं कि आप किसी से लव करें, बस हग या किस करने से भी इसका लेवल बढ़ जाता है। जानिए कुछ और ऐसे हार्मोन जो मन को प्रसन्न करते हैं। खुशी देते हैं...

दिमाग का रिवॉर्ड सिस्टम

यह एक न्यूरोट्रांसमीटर है। यह दिमाग के रिवॉर्ड सिस्टम को तेज करता है। अगर वर्कप्लेस पर काम अच्छा करने से आपकी तारीफ की जाती है तो शरीर में डोपामाइन बढ़ता है।

happy couple

लव हार्मोन

ऑक्सीटोसिन लव हार्मोन  होता है। इसे बढ़ाने के लिए साथी को हग और किस करें। जिसे आप बहुत प्यार करते हैं, उसके साथ होने भर से भी ऑक्सीटोसिन बढ़ता है।

happy copule

सेरोटोनिन : मूड सुधारने वाला न्यूरोट्रांसमीटर

इसे मूड सुधारने वाला न्यूरोट्रांसमीटर कहा जाता है।  इसके लिए सूरजमुखी के बीज, केला, टमाटर, शहद व नारियल आदि का सेवन करना चाहिए। नियमित व्यायाम से भी सेरोटोनिन का स्तर बना रहता है।

warm honey and lemon water

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें