इसमें जरा भी संशय नहीं कि ब्रेकअप के बाद कैटरीना कैफ बेहद दुखी हैं। इसका असर उनकी मुस्कुराहट और बातों पर साफ दिखता है। कैटरीना जब घर पर होती हैं। उनके पास कुछ काम नहीं होता है, तब वो काफी अपसेट रहती हैं। कैटरीना का यह दुख उनकी मां सुजैन टरक्योट से नहीं देखा गया। एक बेवसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, कैटरीना की मां रणबीर को फोन किया था, लेकिन रणबीर ने फोन नही उठाया। एक बार नहीं, कई दफा उन्होंने फोन किया, मगर रणबीर ने फोन नहीं उठाया।
कैट की मां ने रणबीर की मां से की बात...
दरअसल जब रणबीर ने फोन नहीं उठाया, तो कैट की मां ने रणबीर की मां नीतू को फोन किया। नीतू ने फोन उठाया और अच्छे से बात की। सुजैन ने नीतू से कहा कि वो कैटरीना और रणबीर के बीच जो दूरी आई है, उसे दूर करने में उनकी हेल्प करें। नीतू ने हेल्प करने से साफ मना कर दिया। नीतू ने कहा कि उनके रिश्ते टूटने में उनका या उनके पति ऋषि कपूर को कोई रोल नहीं है, यह सब रणबीर की अपनी इच्छा से हुआ है। हम उस पर किसी तरह का कोई दबाव नहीं डाल सकते। बच्चे बड़े हैं। समझदार हैं। अपना भला-बुरा समझते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें