कुछ
लोगों की फितरत होती है, विवादित बयान देकर सुर्खियों में रहने की। ऐसे ही
लोगों में से हैं सनी लियोनी। वो अपनी फिल्मों में बोल्डनेस की वहजह से
चर्चा में तो रहती ही हैं, साथ उअपटांग बयान देकर भी चर्चा में रहना उन्हें
बखूबी आता है। अब सनी जहां मस्तीजादे को लेकर चर्चा में हैं, वहीं प्रसून
जोशी के बारे में चौंकाने वाला बयान देकर भी�सुर्खियों�बटोर रही हैं।
क्या कहा था प्रसून जोशी ने
25
जनवरी को फिल्म \'रंग दे बसंती\' के दस साल पूरे होने के मौके पर कवि,
गीतकार व स्क्रिप्ट राइटर प्रसून जोशी से सनी लियोनी को लेकर हाल ही हुए
विवाद को लेकर सवाल पूछा गया था। इसके जवाब में प्रसून जोशी ने कहा, \'सनी
लियोनी जिस व्यवसाय में हैं मैं उसकी बिल्कुल इज्जत नहीं करता। मैं नहीं
चाहता इस व्यवसाय से युवा प्रेरित हों।\'
सनी ने क्या कहा...
हाल
ही जब सनी से पूछा गया कि प्रसून जोशी ने आपके बारे में कहा है कि वो आपके
प्रोफेशन की इज्जत नहीं करते। इस बारे में आप क्या कहेंगी।? इस पर सनी ने
जो जवाब दिया, वह किसी को चौंकाने वाला था। उन्होंने कहा, यह प्रसून जोशी
कौन है? मैं उन्हें नहीं जानती। घर जाकर प्रसून को गूगल पर सर्च करूंगी।
उसके बाद ही कुछ कह पाऊंगी।\'
बहरहाल, अब इंतजार रहेगा कि प्रसून जोशी को गूगल पर सर्च करने के बाद सनी का क्या बयान आता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें