मंगलवार, 2 फ़रवरी 2016

चैटिंग से बने लवर, मिलने पहुंचे तो निकले पति-पत्नी

फेसबुक पर फर्जी आईडी से चैट करना सामान्य बात है। लेकिन एक दंपती को एेसा करना भारी पड़ गया। अब दोनों का बसा-बसाया घर टूटने के कगार पर पहुंच गया है। दरअसल पति-पत्नी दोनों ने ही नकली अकाउंट बनाकर आपस में ही चैटिंग शुरू कर दी। करीब छह माह तक एेसा ही चलता रहा। छह माह बाद जब दोनों एक रेस्तरां में मिलने पहुंचे तो पोल खुल गई।



दोनों ने छुपाई शादी की बात

वाक्या मढ़ीनाथ निवासी एक दंपती का है। दोनों एक दूसरे को अविवाहित बताकर चैटिंग करते रहे। फिर ऑनलाइन दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई। इसी बीच युवक ने महिला मित्र से मिलने के लिए कहा, लेकिन वह इनकार करती रही। युवक के कई बार कहने पर महिला मिलने के लिए तैयार हो गई।

रेस्तरां में ही भिड़ गए

शनिवार को दोनों एक रेस्तरां में मिलने पहुंचे। वहां एक-दूसरे को देखा तो दोनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। पहले रेस्तरां में ही विवाद होने लगा। मामला घर तक पहुंचा तो पत्नी को प्रताडि़त किया जाने लगा। अब पत्नी ने पुलिस में शिकायत करने का मन बना लिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें