सोमवार, 8 फ़रवरी 2016

इसे कहते हैं दीवानगी, कार के लिए लगाई 242 करोड़ रुपए की बोली

कार और बाइक की दीवानगी कोई नई बात नहीं है, लेकिन यह खबर तब सुर्खियां बन जाती है, जब किसी कार की नीलामी में कीमत 242 करोड़ रुपए तक पहुंच जाती है। जी हां, पेरिस के आर्टक्युरियल ऑक्शन हाउस की ओर से 1957 फरारी एस सइडर स्काइयेती की नीलामी 32 मिलियन यूरो यानी 242 करोड़ रुपए पर जाकर थमी। फिलहाल इस कार को किसी नीलामी में बिकी सबसे महंगी रेसिंग कार का भी खिताब दिया गया है। इन नीलामी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इससे पचास हजार रुपए की 50 हजार बाइक खरीदी जा सकती है।



आपको बता दें कि इससे पहले यह रिकॉर्ड 1962 फरारी जीटीओ के नाम था। नीलामी में यह कार 2014 में 2.89 करोड़ यूरो में बिकी थी। 1957 फरारी एस स्पाइडर स्काइयेती को 1950 के दशक में कुछ ब्रिटिश रेसर्स ने ड्राइव किया था। इस कार ने उस समय काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। बाद में इस कार को फैक्ट्री वापस ले जाया गया और इसके इंजन साइज को 3.6 लीटर से बढ़ाकर 4.1 लीटर किया गया। इसकी वजह से कार से पैदा होने वाली अधिकतम ताकत 360 हॉर्सपावर से बढ़कर 400 हॉर्सपावर हो गई।

इस अपग्रेडेशन के बाद 1957 फरारी एस स्पाइडर स्काइयेती की टॉप स्पीड बढ़कर 300 किमी प्रति घंटा हो गई थी जोकि उस समय के लिहाज से काफी थी। 1957 फरारी एस स्पाइडर स्काइयेती के नए खरीदार की पहचान अभी तक जाहिर नहीं की गई है, हालांकि बताया जा रहा है कि इसे किसी अमरीकन व्यक्ति ने खरीदा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें