शुक्रवार, 5 फ़रवरी 2016

ऑटो एक्सपो 2016: दो दिन में लॉन्च हुई 80 गाडिय़ां, ये रही खास

दिल्ली में चल रहे देश के सबसे बड़े मोटर शो ऑटो एक्सपो 2016 में दो दिन में लगभग 80 गाडिय़ां लॉन्च की जा चुकी है। इनमें कारें, बसें, ट्रक, बाइक्स और स्कूटर्स समेत कई तरह के व्हीकल्स शामिल हैं। Auto Expo 2016 के उद्घाटन समारोह में केन्द्रीस सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी भी शामिल हुए। शुक्रवार से ऑटो एक्सपो पब्लिक के लिए खुल रहा है।



ऑटो एक्सपो में इस तरह हुई गाडिय़ों की लॉन्चिंग-

स्कैनिया ने पेश की बस

स्कैनिया ने एक बस कोच पेश करते हुए अपनी लॉन्चिंग की शुरूआत की। इसके बाद कंपनी एक ट्रक भी पेश किया जिसें भारत का सबसे पावरफुल ट्रक होने का दावा किया।

जेबीएम ऑटो की इलेक्ट्रिक बस

इस कंपनी ने भारत की पहली 100 फीसदी बिजली से चलने वाली बस पेश की है। इस बस को इकोलाइफ नाम से पेश किया गया है। कंपनी इस साल अप्रैल इस तरह की 105 बसें सप्लाई भी करेगी।


महिन्द्रा ने पेश की लग्जरी डिजाइन वाली एक्सयूवी ऐरो

महिन्द्रा एंड महिन्द्रा अपनी यूनीक डिजाइन वाली लग्जरी एसयूवी एक्सयूवी ऐरा पेश की है। इसके अलावा कंपनी ई2ओ इलेक्ट्रिक कार भी पेश की। इसके साथ ही कंपनी ने ब्लाजो ट्रक रेंज भी पेश की।

फिएट ने पुंटो प्योर समेत पेश की तीन नई कारें

फिएट इंडिया ने पुंटो प्योर, फिएट लीनिया 125एस तथा अवेंच्युरा अर्बर अरबन क्रॉस समेत तीन कारें लॉन्च की। नई पुंटो प्योर को 4.49 लाख रूपए से 5.59 लाख रूपए की कीमत में लॉन्च किया है।

यामाहा ने लॉन्च की एमटी09 सुपरबाइक

यामाहा की इस सुपरबाइक को बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम द्वारा लॉन्च किया गया। इसकी कीमत 10.20 लाख रूपए है तथा जल्द ही बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।


मारूति ने पेश की नई कारें

मारूति सुजुकी इंडिया ने अपनी ब्रीजा, इग्निस और बलेनो आर एस जैसी नई कारें लॉन्च की।

ट्रायंफ ने लॉन्च की 3 सुपरबाइक्स

ब्रिटिश बाइक निर्माता कंपनी ट्रायंफ ने अपनी तीन नई बाइक्स- स्ट्रीट ट्विन, बोनीवेली टभ्120 और थ्रस्टन आर लॉन्च की। इन सभी बाइक्स की कीमत 6.90 लाख रूपए से 8.70 लाख रूपए के बीच में रखी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें