मंगलवार, 2 फ़रवरी 2016

मेकअप करने पर लड़की को फेंका बस से नीचे

ज्यादातर लड़कियां सुंदर दिखने के लिए मेकअप का सहारा लेती हैं, लेकिन यही सुंदरता उनकी जान की दुश्मन बन जाए तो। कुछ ऐसा ही हुआ 15 वर्षीय ब्रिटिश लड़की जाहरा सादिक के साथ। जाहरा बर्मिंघम की रहने वाली हैं और उनके साथ बस में यात्रा के दौरान यह घटना हुई।



जाहरा का कहना है कि वो बस में सफर कर रही थी, पर ज्यादा मेकअप शायद लोगों को और खासकर कंडक्टर को पसंद नहीं आया और उसने उसे बस से नीचे ही फेंक दिया। जाहरा नेशनल एक्सप्रेस की बस में सफर कर रही थीं। इस दौरान कंडक्टर ने टिकट दिखाने को कहा और उसने टिकट दिखाया भी, लेकिन कंडक्टर उसे किशोरी मानने को तैयार नहीं था, क्योंकि मेकअप की वजह से वह अपनी उम्र से बड़ी और बेहद खूबसूरत दिख रही थी।

कंडक्टर ने लड़की की एक भी दलील नहीं सुनी और उस पर 35 यूरो का जुर्माना ठोक दिया। जब लड़की ने जुर्माने का भुगतान नहीं किया तो उसे बस से फेंक दिया गया। जाहरा सादिक ने कहा कि मैंने टिकट दिखाया, इसके बावजूद ऐसा होगा, यह मैंने नहीं सोचा था। लड़की का कहना है कि कंडक्टर ने उससे कहा कि अपनी तरफ देखो, तुम इस मेकअप के साथ 15 साल की नहीं लगती।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें