मंगलवार, 2 फ़रवरी 2016

जुड़वां भाई-बहन, एक ने जन्म लिया 2015 में एक ने 2016 में

अमरीका में 31 दिसंबर और 1 जनवरी की दरमियाना रात को जुड़वां भाई-बहन ने जन्म लिया, लेकिन महज एक मिनट के फेर से यह दोनों अपना जन्मदिन साथ नहीं मना सकेंगे। एक मिनट के फर्क से इनकी बर्थ डेट बदल गई और यही नहीं इन दोनों के जन्म का साल भी बदल गया।

Twins born
 
 
कैलिफोर्निया के सैन डिएगो में 31 दिसंबर की रात 11.59 बजे जेलिन वेलेन्सिया (लड़की) ने जन्म लिया, जबकि उसका भाई लुइस वेलेन्सिया जूनियर 12.01 मिनट पर पैदा हुआ। वक्त में महज इस दो मिनट की देरी ने दोनों के जन्म की तारीख और साल अलग कर दिए।
 
Twins born
 
 
पेरेंट्स ने कहा, \'हम चाहते थे कि इनके बर्थडे एक दिन पड़ें, ताकि एक साथ सेलिब्रेट कर सकें। अब हम इनके हैल्दी बर्थ से खुश हैं।\' 
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें