अमरीका
में 31 दिसंबर और 1 जनवरी की दरमियाना रात को जुड़वां भाई-बहन ने जन्म
लिया, लेकिन महज एक मिनट के फेर से यह दोनों अपना जन्मदिन साथ नहीं मना
सकेंगे। एक मिनट के फर्क से इनकी बर्थ डेट बदल गई और यही नहीं इन दोनों के
जन्म का साल भी बदल गया।
कैलिफोर्निया
के सैन डिएगो में 31 दिसंबर की रात 11.59 बजे जेलिन वेलेन्सिया (लड़की) ने
जन्म लिया, जबकि उसका भाई लुइस वेलेन्सिया जूनियर 12.01 मिनट पर पैदा हुआ।
वक्त में महज इस दो मिनट की देरी ने दोनों के जन्म की तारीख और साल अलग कर
दिए।
पेरेंट्स ने कहा, \'हम चाहते थे कि इनके बर्थडे एक दिन पड़ें, ताकि एक साथ सेलिब्रेट कर सकें। अब हम इनके हैल्दी बर्थ से खुश हैं।\'
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें