मंगलवार, 2 फ़रवरी 2016

पहिए और जैक से 70 फुट पीछ खिसकाया बना बनाया मकान

क्या आप बने बनाए घर को एक जगह से दूसरी जगह ले जा सकते हैं, शायद आप इसका जवाब ना देंगे, लेकिन ऐसा हो सकता है। पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में एक कंस्ट्रक्शन कंपनी ने ऐसा कर दिखाया।




नादिया के शांतिपुर इलाके में नेशनल हाइवे नंबर 34 को चौड़ा करने का काम चल रहा है। यहां एक घर हाइवे की जमीन पर बना था और इसे तोडऩे की तैयारी चल रही थी, लेकिन मकान के मालिक ने घर तोडऩे की जगह हरियाणा की एक कंपनी को घर को पीछे खिसकाने का ठेका दिया।

इसके बाद कंपनी ने जैक और पहियों की मदद से पूरे घर को उठाकर 70 फीट पीछे खिसका दिया। इस पूरी प्रक्रिया के दौरान घर को कोई नुकसान नहीं हुआ। कंपनी का दावा है कि वह लिखित गारंटी के साथ दो मंजिल मकान को भी एक जगह से उठाकर दूसरी जगह शिफ्ट कर सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें