एक
मछली BMW की प्रीमियल लग्जरी एसयूवी कार X5 से भी महंगी कीमत में बिक सकती
है ये शायद ने सोचा भी नहीं होगा। लेकिन जापान के सुकीजी फिश मार्केट में
200 किलो वजनी ब्लूफिन ट्यूना मछली एक लाख 17 हजार डॉलर में बिकी है।
यदि
इस कीमत को भारतीय मुद्रा में तब्दील किया जाए तो लगभग 77 लाख 92 हजार
रूपए होती है जो भारतीय मार्केट में उपलब्ध बीएमडब्लू प्रीमियम एसयूवी कार
एक्स5 की कीमत (69.9 लाख) से भी ज्यादा है। नए साल के पहली ऑक्शन दौरान
सुशी जेनमाई रेस्त्रां के अध्यक्ष कियोशी किमुरा ने यह ब्लूफिन ट्यूना
खरीदी।
पिछले
साल उन्होंने ट्यूना मछली साढ़े 37 हजार डॉलर यानी करीब 23 लाख 78 हजार
रुपए में खरीदी थी। यह सुकीजी फिश मार्केट की आखिरी ऑक्शन थी क्योंकि जल्द
ही यह मार्केट टोयोसू में शिफ्ट हो जाएगी। एक अनुमान के मुताबिक, दुनिया भर
में पकड़ी जाने वाली ब्लूफिन ट्यूना मछलियों में से 80 फीसदी मछलियां
जापानी खा लेते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें