सर काटने वाले बयान के बाद Twitter Users के निशाने पर रामदेव
3 अप्रैल को रोहतक में हुई सद्भावना रैली में बाबा रामदेव ने एक विवादित बयान दिया था। जिसके बाद अब वह सोशल मीडिया के निशाने पर हैं। रामदेव ने कहा था कि एक आदमी टोपी पहनकर कहता है कि चाहे जो कर लें, लेकिन भारत माता की जय नहीं बोलूंगा। उसे यह जान लेना चाहिए कि हम संविधान में आस्था रखते हैं। कानून का सम्मान करते हैं, नहीं तो अनगिनत धड़ों से सिर काट देते।
उनके इस बयान के बाद से ट्विटर यूजर्स ने इस मुद्दे को उठा लिया और ट्विटर पर #TalibaniRamdev ट्रेंड करने लगा। ट्विटर पर लोगों ने बाबा रामदेव की जिहादी जॉन के रूप में मॉफ्ड फोटो शेयर की। इस तस्वीर में रामदेव जिहादी जॉन की तरह सर काटने की मुद्रा में खड़े नजर आ रहे हैं। बाबा की कई सारी फनी फोटोज शेयर कर उनके साथ ही पतंजलि ब्रांड का भी मजाक उड़ाया गया। एक फोटो तो बगदादी के साथ भी शेयर की गई थी। इन फोटोज में लोगों ने उनकी तुलना तालिबान और आईएस के आतंकियों से की।
बता दें कि बाबा रामदेव ने हैदराबाद के सांसद और MIMIM के नेता असदुद्दीन ओवैसी का नाम लिए बिना उन पर पलटवार किया था। इससे पहले बाबा अक्सर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आते रहे हैं। अभी कुछ दिन पहले ही पतंजलि ब्रांड की फनी फोटोज ट्विटर, इंस्टाग्राम और वाट्सऐप पर कहा गया कि विजय माल्या के भागने के बाद अब रामदेव अपने ब्रांड की बियर के साथ एयरलाइंस भी लॉन्च करेंगे।
क्यों आया ऐसा बयान?
गौरतलब है कि पिछले दिनों संघ प्रमुख मोहन भागवत के एक बयान के जवाब में ओवैसी ने कहा था कि अगर मेरी गर्दन पर चाकू रख दो तो भी मैं भारत माता की जय नहीं बोलूंगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें