गुरुवार, 7 अप्रैल 2016

’Dhanak’ trailer: This one is also about a Shah Rukh Khan fan...Watch Video

देखें, 'धनक' का TRAILER...शाहरुख खान ने दी शुभकामनाएं 

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान जाने-माने फिल्मकार नागेश कुकुनूर की आगामी फिल्म धनक के ट्रेलर से प्रभावित हुए हैं। ट्रेलर बुधवार को रिलीज हुआ। किंग खान ने सोशल मीडिया पर इस फिल्म के दो बाल कलाकारों को बधाई भी दी। धनक एक भाई (8) और बहन (10) की कहानी है।



 शाहरुख ने फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद बुधवार को ट्विटर पर इसके कलाकारों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, इन प्यारे बच्चों और नागेश व एलाहे (हिप्पूला) को मेरी ओर से शुभकामनाएं। धनक को 65वें बर्लिन अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव में सर्वश्रेष्ठ फीचर-लेंथ फिल्म के लिए द ग्रैंड प्रिक्स ऑफ द जेनरेशन केप्लस इंटरनेशनल ज्यूरी से सम्मानित किया गया। यह फिल्म भारत में 10 जून को रिलीज होगी।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें