मंगलवार, 12 अप्रैल 2016

Modi ki barbadi hashtag trending on Twitter

Twitter के ट्रेंड में मोदी की बर्बादी, जवाब में SRK आए निशाने पर


माइक्रो ब्लॉगिंग साइट Twitter पर मंगलवार सुबह अचानक ही प्रधानमंत्री नरेंद्र की बर्बादी (#मोदी_की_बर्बादी) ट्रेंड करने लगा




नई दिल्ली। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट Twitter पर मंगलवार सुबह अचानक ही प्रधानमंत्री नरेंद्र की बर्बादी (#मोदी_की_बर्बादी) ट्रेंड करने लगा। शाहरुख खान के फैंस ने मोदी की बर्बादी हैशटैग से पीएम मोदी के खिलाफ कमेंट करना शुरू किया। हालांकि, Twitter पर लोगों ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए शाहरुख खान पर निशाना साधा है। इस हैशटैग को अब तक 19 हजार से ज्यादा बार Tweet किया जा चुका है।


हालांकि अभी तक यह समझ नहीं आया कि इस ट्रेंड की शुरुआत कैसे हुई। माना जा रहा है है कि यह सब शाहरुख खान की अगली फिल्म फैन की मार्केटिंग का नुस्खा तो नहीं है जो कि इस शुक्रवार को को रिलीज होने जा रही है। जो भी हो पीएम मोदी के समर्थक इस हैशटैग पर शाहरुख खान पर निशाना साध रहे हैं।

















यह भी पढ़े : मोदी सरकार के 22 महीने के कार्यकाल के बाद क्या है इस पर आपकी राय?
यह भी पढ़े : तो, इसलिए भारत ने ओबामा की टिप्पणियों का किया विरोध
यह भी पढ़े : ऐसा करने वाले पहले पीएम होंगे मोदी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें