मंगलवार, 5 अप्रैल 2016

Suicide does not solve the problem, rather senseless: Hema Malini

आत्महत्या करना समस्या का समाधान नहीं, बल्कि मूर्खता है:हेमा मालिनी 

बॉलीवुड अभिनेत्री व भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद हेमा मालिनी ने टेलीविजन अभिनेत्री प्रत्यूषा बनर्जी की मौत पर कहा कि जीवन खत्म कर लेना किसी समस्या का समाधान नहीं है। दुनिया लडऩे वालों की प्रशंसा करती है, हारने वालों की नहीं। हेमा मालिनी ने ट्वीट किया, इस तरह की खुदकुशी से कुछ भी हाथ नहीं लगता! जीवन हमारे लिए ईश्वर का उपहार है, इसे खुद खत्म करने का हमें कोई अधिकार नहीं।




उन्होंने कहा, प्रतिकूल परिस्थितियों से हमें लडऩा चाहिए और सफल बनना चाहिए न कि परेशानियां सामने आने पर उनसे लडऩे की बजाय खुदकुशी कर लेना चाहिए। दुनिया लडऩे वालों की प्रशंसा करती है, हारने वालों की नहीं। टेलीविजन धारावाहिक बालिका वधू से मशहूर हुई अभिनेत्री प्रत्यूषा बनर्जी गोरेगांव स्थित अपने घर में शुक्रवार शाम पंखे से लटकी पाई गई थीं। हेमा मालिनी ने प्रत्यूषा की मौत के कवरेज के लिए मीडिया पर भी निशाना साधा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें