सोमवार, 4 अप्रैल 2016

Black Money : Those who ignored compliance window will pay soon, says Jaitley

काले धन का खुद से खुलासा ना करना पड़ेगा महंगा : जेटली 


पनामा में छिपे काले धन का खुलासा सोमवार को होने के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि जिन लोगों ने विदेशों में अपनी अघोषित आय व संपत्तियों का हिसाब देने के लिए सरकार की ओर से पिछले साल उपलब्ध करवाए गए अवसर का लाभ नहीं उठाया, उन्हें उनका यह खिलावाड़ बहुत महंगा पड़ेगा।



जेटली ने कहा कि विदेशों में कालाधन छुपाने वालों के खिलाफ वैश्विक पहले के तहत की जा रही बहुपक्षीय व्यवस्था 2017 तक प्रभावी हो जाएगी और उसके बाद लोगों के लिए अपनी गैर कानूनी संपत्ति बाहर छुपाना बहुत मुश्किल होगा। जेटली ने यह बयान पनामा पेपर्स के खुलासे में 500 से अधिक भारतीयों का जिक्र आने पर दिया।

गौरतलब है कि सरकार ने अघोषित विदेशी आय व आस्ति कर अधिरोपण अधिनियम 2015 के तहत भारतीयों को विदेशों में रखी किसी अघोषित संपत्ति का खुलासा करने के लिए अपना नाम गुप्त रखने की सुविधा के साथ 90 दिन का अवसर दिया था। इस अवसर की अवधि गत 30 सितंबर को समाप्त हो गई। इसके तहत घोषणा करने वाले को घोषित संपत्ति के लिए 30 प्रतिशत कर और 30 प्रतिशत जुर्माना देना था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें