ब्रावो बने टी 20 में 300 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज
मोहाली। आईपीएल-9 का तीसरा मुकाबला सोमवार को मोहाली में किंग्स इलवेन पंजाब और गुजरात लायंस के बीच खेला गया। इस मुकाबले में गुजरात लायंस ने किंग्स इलेवन पंजाब को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी। वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने इस मैच में 22 रन देकर 4 विकेट झटके। इसी के साथ ब्रावो ने टी 20 क्रिकेट में 300 विकेट लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया।
ब्रावो टी-20 क्रिकेट में 300 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए। गुजरात लॉयंस की तरफ से खेल रहे ब्रावो ने ङ्क्षकग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 12वें ओवर में दो विकेट लेकर यह उपलब्धि हासिल की। ब्रावो ने इस ओवर की चौथी गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल को और आखिरी गेंद पर पंजाब के कप्तान डेविड मिलर को आउट कर 300 विकेट पूरे कर लिए।
ब्रावो ने इसके साथ ही श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसित मलिंगा को पीछे छोड़ दिया जिनके खाते में 221 मैचों में 299 विकेट हैं। ब्रावो ने 292 मैचों में 302 विकेट लिए हैं। टी-20 में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 23 रन पर पांच विकेट है। उन्होंने एक मैच में चार विकेट 7 बार और पांच विकेट एक बार लिए हैं। ब्रावो आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस की तरफ से भी खेल चुके हैं।
टी 20 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले 5 गेंदबाज
1. ड्वेन ब्रावो-302
2.लसितमलिंगा-299
3. यासिर अराफात-277
4. एसी थॉमस-263
5. डीपी नैनस-257
यह भी पढ़े : विराट के साथ एक ही टीम में होना मेरे लिए बड़े सम्मान की बात : वाटसन
यह भी पढ़े : आईपीएल : कोलकाता की शानदार जीत, दिल्ली को 9 विकट से दी मात
यह भी पढ़े : IPL-9: आज ईडन में आमने सामने कोलकाता और दिल्ली की टीमें
यह भी पढ़े : IPL-9: शिखर धवन ने धोनी और रैना को कहा All The Best
यह भी पढ़े : IPL-9: रहाणे ने छक्का लगाकर दिलाई पुणे को शानदार जीत
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें