आईआईटी की फीस बढ़कर हुई 8 लाख रुपए
अब इंजीनियर बनने का सपना महंगा हो गया है। सूत्रों के हवाले से है कि आईआईटी की फीस में भारी बढ़ोतरी करने का फैसला किया गया है। सालाना फीस अब 2 लाख रुपए कर दी गई है। यह पहले केवल 90000 रुपए थी। इस हिसाब से चार साल के कोर्स के अब 8 लाख रुपए देने होंगे। आईआईटी की फीस में इजाफा होना उसी समय तय माना जा रहा था जब आईआईटी काउंसिल की स्थायी समिति (एससीआईसी) ने पिछले माह फीस तीन गुना करने का सुझाव दिया था।
फीस बढ़ोतरी पर अंतिम फैसला आईआईटी काउंसिल की अध्यक्ष - मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी को लेना था। इससे पहले आईआईटी की फीस वर्ष 2013 में बढ़ाई गई थी। तब सालाना फीस 50000 रुपए से बढ़ा कर 90000 रुपए की गईथी।
स्टूडेंट्स को मिलेगी लोन सिस्टम से मदद
बढ़़ी हुई फीस का असर स्टूडेंट्स पर कम करने के लिए कॉम्प्रिहेन्सिव स्टूडेंट लोन सिस्टम का सहारा लिया जाएगा। प्रस्ताव के मुताबिक स्टूडेंट्स को आईआईटी में एडमिशन मिलते ही उनके लिए कॉम्प्रिहेन्सिव स्टूडेंट लोन सिस्टम प्रभावी हो जाएगा।
बीपीएल परिवार के बच्चों को छूट
इसके अलावा आईआईटी में एडमिशन पाने वाले बीपीएल परिवार के बच्चों की फीस माफ होगी और दिव्यांग, एससी/एसटी बच्चों की फीस नहीं बढ़ेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें