इमरान की 'Kiss of Life' को मिला SRK का समर्थन
मेगास्टार शाहरुख खान ने अभिनेता इमरान हाशमी का समर्थन किया है। उन्होंने कैंसर से जूझ रहे अपने छह साल के बेटे अयान पर लिखी एक किताब जारी की है। किस ऑफ लाइफ नामक किताब में इमरान और उनकी वाइफ परवीन शाहनी की उन मुश्किलों को पन्नों पर उतारा गया है, जब उन्हें 2014 में अपने बेटे के कैंसर का पता चला।
शाहरुख और इमरान ने हाथ में किताब की प्रतियां लेकर तस्वीर क्लीक करवाई। अयान को प्यार भेजते हुए दिलवाले के अभिनेता ने ट्विटर पर लिखा, अल्लाह आशीर्वाद दे और आपका परिवार स्वस्थ और खुश रहे। इमरान आपसे मिलकर अच्छा लगा। अयान के लिए मेरा प्यार। इमरान ने शाहरुख के साथ मुलाकात को फैन मूवमेंट करार दिया। इमरान ने ट्विटर पर लिखा, फैन मूवमेंट बहुत-बहुत प्यार, शाहरुख के समर्थन के लिए धन्यवाद।
बता दें कि शाहरुख की आगामी फिल्म फैन है, इससे पहले सुपरस्टार सलमान खान सहित बॉलीवुड के कई दिग्गजों ने भी सोशल मीडिया पर इस किताब का प्रचार किया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें