पीएम मोदी पर तिरंगे के अपमान का आरोप, कोर्ट ने कहा पेश करें सबूत
पीएम मोदी पर लगे तिरंगे के अपमान के आरोप पर दिल्ली की एक कोर्ट ने संज्ञान लिया है। पीएम मोदी पर आरोप है कि पिछले साल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस और अमेरिकी यात्रा के दौरान उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया था।
मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट स्निग्धा सरवरिया ने कहा कि मैं इस शिकायत पर संज्ञान लेती हूं। साथ ही उन्होंने शिकायतकर्ता से पीएम मोदी के खिलाफ सबूत पेश करने और बयान दर्ज कराने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि मामले पर सुनवाई के लिए 9 मई की तारीख मुकर्रर की जाए।
पीएम मोदी के खिलाफ शिकायत करने वाले आशीष शर्मा ने कोर्ट के सामने अर्जी लगाई थी कि वो पुलिस को पीएम मोदी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दे। आशीष ने अपनी शिकायत में कहा था कि पीएम ने पिछले साल इंडिया गेट पर आयोजित हुए योग दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज का इस्तेमाल रुमाल के तौर पर किया था, जो सरासर इसका अपमान है।
शिकायतकर्ता ने कहा कि उन्होंने बराक ओबामा (अमेरिकी राष्ट्रपति) को भी राष्ट्रीय ध्वज देते समय लापरवाही बरती थी, जब उन्होंने उस पर साइन किए। ये राष्ट्रीय ध्वज के कोड 2002 के खिलाफ है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें