सोमवार, 11 अप्रैल 2016

Kate Middleton and Prince William meet Bollywood royalty

ब्रिटिश शाही दंपति के स्वागत समारोह में जुटा फिल्म जगत, देखें फोटो 

ब्रिटिश शाही दंपति प्रिंस विलियम्स और उनकी पत्नी केट मिडिलटन की पहली भारत यात्रा के दौरान यहां शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित, ऐश्वर्या राय बच्चन, परिणीति चोपड़ा और हुमा कुरैशी सरीखी हस्तियों ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। द ताज महल पैलेस होटल में रविवार रात उनके लिए स्वागत समारोह रखा गया, जिसमें फिल्म जगत, खेल व कारोबार जगत की दिग्गज हस्तियां जुटीं।



स्वागत समारोह के मेजबान ऐश्वर्या व शाहरुख खान रहे। इस दौरान किंग खान सूट व बो-टाई में नजर आए। उन्होंने इस बारे में ट्विटर पर लिखा, शाही दंपति बहुत उदार व शांत हैं। जैसा कि मैंने कहा कि आज की रात राजा व रानी और योद्धाओं की है। कामना करता हूं कि सारी रातें ऐसी हों।

वहीं स्वागत समारोह में 'धक-धक गर्ल' माधुरी दीक्षित साड़ी में पहुंचीं। उनके साथ उनके पति श्रीराम नेने भी थे। माधुरी ने समारोह के बाद ट्विटर पर लिखा, उनके राजा-रानी विलियम्स व केट से मुलाकात सुखद रही। बहुत ही दयालु व जमीन से जुड़े हुए हैं। सितारों ने इस समारोह के कुछ स्नैपशॉट्स सोशल मीडिया पर शेयर किए, जो इस बात के प्रमाण हैं कि शाही दंपति की पहली भारत यात्रा के लिए विशेष प्रयास किए गए थे।

इस स्वागत समारोह में ऋषि कपूर, नीतू कपूर, करन जौहर, अनिल कपूर, अदिति राव हैदरी, आलिया भट्ट, सोनम कपूर, अर्जुन कपूर, फरहान अख्तर, जैकलिन फर्नांडीज, सोफी चौधरी व गायिका कनिका कपूर भी बहुत करीने से पहने परिधानों में पहुंचीं। इनमें से अधिकांश के परिधान डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किए थे। वहीं, अपने स्टाइल के लिए जानी जाने वाली कैंब्रिज की रानी केट मिडिलटन ने इस खास मौके पर नीली गाउन पहनी। सेलिब्रिटीज उनसे हाथ मिलाने के लिए कतारबद्ध नजर आईं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें