सोमवार, 4 अप्रैल 2016

T20 WC hero Marlon Samuels misbehaves during press conference

फाइनल के हीरो रहे सैमुएल्स ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बदतमीजी

कोलकाता के ईडन गार्डन में फाइनल मैच में वेस्टइंडीज की जीत की हीरो बने मार्लोन सैमुएल्स ने मैच के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में असभ्यता का परिचय दिया। सैमुएल्स ने प्रेस कॉन्फ्रेस के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए टेबिल पर पैर रखते हुए नजर आए।




टेबिल पर पैर रखे हुए सैमुअल्स की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। लोग सैमुअल्स द्वारा की गई इस असभ्यता के लिए कड़ी आलोचना कर रहे है। इससे पहले मैच के समाप्त होने के बाद वे अपने टी शर्ट उतारकर टीम की जीत का जश्न मनाते हुए दिखाई दिए थे।

आपको बता दें कि इस मैच में सैमुअल्स ने 66 गेंदों में 85 रनों की नाबाद पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने 9 मैदानी चौके और 2 गगनचुंबी छक्के भी लगाए थे। वेस्टइंडीज ने फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को 4 विकेट से हराते हुए दूसरी बार टी 20 का वर्ल्ड चैंपियन बना था। सैमुअल्स को फाइनल में खेली गई बेहतरीन पारी खेली मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार भी दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें