शुक्रवार, 8 अप्रैल 2016

Heat wave claims more than 100 lives in Telangana and Andhra

देशभर में गर्मी का कहर, दो राज्यों में लू से हुई 111 लोगों की मौत 

अभी अप्रेल का महीना है और देश के कई इलाकों में गर्मी और सूखे से हाहाकार है। तेलंगाना और आंध्रप्रदेश में गर्मी जानलेवा साबित हो रही है। तेलंगाना में गर्मी 6 अप्रेल तक 66 लोगों की जान जान ले चुकी है। तेलंगाना सरकार के अनुसार सबसे ज्यादा महबूबनगर जिले में 28 लोग मरे हैं। वहीं आंध्रप्रदेश में अब तक 45 लोग अपनी जान गवां चुके हैं। पिछले साल दोनों राज्यों में लू के कारण सैकड़ों लोग मारे गए थे।



टीकमगढ़ में पानी पर पहरा
मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में जामनी नदी से उत्तर प्रदेश के किसानों द्वारा पानी चोरी को रोकने के लिए स्थानीय प्रशासन ने सशस्त्र गार्डों की तैनाती की है। टीकमगढ़ की नगर पालिका के चेयरमैन लक्ष्मी गिरि ने इस बात की पुष्टि की है।

सूखे से मर रहे हैं पशु
महाराष्ट्र के मराठवाड़ा इलाके में यह सूखे का लगातार दूसरा साल है। बीफ बैन के बाद क्षेत्र के आठ जिलों के किसानों की यह स्थिति है कि उनके पास पशुओं के लिए चारा और पानी नहीं है।

लातूर में जेल से कैदी को शिफ्ट
लातूर और बीड की जेल से कैदियों को राज्य के दूसरे इलाकों में शिफ्ट किया जा रहा है। लातूर की जेल से कम से कम 200 कैदियों को नासिक स्थानांतरित किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें