शनिवार, 2 अप्रैल 2016

India blamed on China to shield Pakistan and Terrorists

भारत का आरोपः पाकिस्तान और आतंकियों को शह दे रहा चीन 

भारत ने जैश-ए- मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर पर बैन लगाने की कोशिश नाकाम होने के बाद चीन पर पाकिस्तान की मदद करने का आरोप लगाया है। भारत ने चीन पर आरोप लगाते हुए कहा है कि वह आतंकियों को शय देने में पाक की मदद कर रहा है। यूएन में न्यूक्लियर सिक्युरिटी समिट के दौरान भारत की तरफ से जारी एक स्टेटमेंट में चीन और पाकिस्तान का नाम नहीं लेते हुए उस पर गंभीर आरोप लगाए गए।



स्टेटमेंट में क्या-क्या कहा गया-
मालूम हो कि भारत पठानकोट हमले के मास्टरमाइंड मसूद अजहर पर बैन की मांग कर रहा था, लेकिन चीन ने इसे वीटो कर दिया था। स्टेटमेंट में कहा गया है कि 2001 से जैश यूएन सिक्युरिटी काउन्सिल की बैन लिस्ट में शामिल है, क्योंकि वो आतंकी संगठन है और उसके अल कायदा से लिंक हैं।

तकनीकी वजहों ने नहीं लग सका बैन-
स्टेटमेंट में यह भी कहा गया है कि टेक्निकल वजहों से जैश के सरगना पर बैन नहीं लगाया जा सका है। 2 जनवरी को पठानकोट हमले के बाद ये फिर साबित हो गया कि अजहर को बैन न किए जाने के क्या खतरनाक नतीजे हो सकते हैं।

सारी दुनिया को भुगतना होगा खामियाजा-
स्टेटमेंट में कहा गया है कि इस तरह के आतंकी संगठनों को बैन न किए जाने का खामियाजा पूरी दुनिया को उठाना पड़ सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें