सोमवार, 28 मार्च 2016

63rd National Film Awards: ’Bajrangi Bhaijaan’ named Best Popular Film of 2015

बजरंगी भाईजान ने जीता सर्वाधिक लोकप्रिय फिल्म का NATIONAL AWARD 

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की बजरंगी भाईजान को संपूर्ण मनोरंजन के लिए 2015 की सर्वाधिक लोकप्रिय फिल्म के रूप में चुना गया है। यहां सोमवार को 63वें राष्ट्रीय पुरस्कारों की घोषणा में फिल्म को इस पुरस्कार के लिए चुना गया। 



कबीर खान निर्देशित बजरंगी भाईजान भारत और पाकिस्तान की पृष्ठभूमि पर आधारित है। फिल्म में बजरंगी की भूमिका में सलमान अपनी मां से बिछड़ी छह वर्षीय गूंगी पाकिस्तानी बच्ची (हर्षाली मल्होत्रा) को पाकिस्तान के उसके गृहनगर में पहुंचाता है। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और करीना कपूर भी हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें