शुक्रवार, 25 मार्च 2016

Pope Praised Muslim Refugees Says All Are Brothers

पोप ने धोए हिन्दू-मुस्लिम शरणार्थियों के पैर, कहा हम सब भाई-भाई 

डि पोटरे। पोप फ्रांसिस ने मुस्लिम, रूढ़िवादी, हिन्दू और कैथोलिक शरणार्थियों के पांव पखारे और चूमे। उन्होंने सभी को एक ही ईश्वर की संतान घोषित किया। उन्होंने भाईचारे की यह मिसाल ऐसे समय में दी है जब ब्रसेल्स हमलों के बाद मुस्लिम विरोधी और शरणार्थी विरोधी भावनाएं प्रबल हो रही हैं।



फ्रांसिस ने मार-काट की निंदा करते हुए उसे युद्ध की मुद्रा ठहराया और कहा कि हथियार उद्योग द्वारा लोगों को खून का प्यासा बनाया जा रहा है। उन्होंने यह बात ईस्टर वीक मास के दौरान रोम के बाहर कासेलनोवो डि पोटरे में एक शरण स्थल में कही।

उन्होंने कहा कि हम सभी की विभिन्न संस्कृतियां और धर्म है लेकिन हम सभी भाई हैं और हम शांति से रहना चाहते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें