बुधवार, 23 मार्च 2016

shahid Afridi raises controversy, says lot of people from Kashmir came to support us

हमें समर्थन करने कश्मीर से लोग आए : शाहिद अफरीदी

पाकिस्तान की टी-20 टीम के कप्तान शाहिद अफरीदी ने मंगलवार को न्यूजीलैंड के साथ हुए ग्रुप मैच से पहले कश्मीर का मुद्दा उठाकर सबको चौंका दिया। भारत के हाथों कोलकाता में हार से बौखलाए अफरीदी से जब उनके ही देश के पूर्व कप्तान और कमेंटेटर रमीज राजा ने यह पूछा कि क्या मोहाली में वह दर्शकों से समर्थन की अपेक्षा कर रहे हैं, तब अफरीदी ने कहा, यहां बहुत सारे लोग कश्मीर से आए हैं। मैं कोलकाता के लोगों का भी धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने हमारा इतना समर्थन किया।



कुछ दिन पहले ही अफरीदी विवादों में घिरे थे। उन्होंने विश्व कप के लिए कोलकाता पहुंचने के बाद कहा था कि उन्हें पाकिस्तान से अधिक प्यार भारत में मिलता है। इसे लेकर पाकिस्तान में जबरदस्त विरोध हुआ था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें