भारत vs पाकिस्तान : जानें, ईडन गार्डन में किसका है दबदबा
टी 20 वर्ल्ड कप में भारत का दूसरा मुकाबला शनिवार को पाकिस्तान के साथ कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर होने वाला है। एक तरफ जहां टीम इंडिया अपना पहला मैच न्यूजीलैंड के हाथों हार चुकी है, वहीं दूसरी और पाकिस्तान ने अपने पहले मैच में अफरीदी की तूफानी पारी की बदौलत बांग्लादेश को 55 रनों से हराया।
16 मार्च को बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में शाहिद अफरीदी की शानदार पारी ने पाकिस्तान टीम का हौसला बुलंद कर दिया है। वैसे वर्ल्ड कप के इतिहास में तो टीम इंडिया हमेशा से ही पाकिस्तान पर भारी पड़ी है, लेकिन ईडन गार्डनके लिए टीम इंडिया की रणनीति क्या होगी, यह तो वक्त ही बताएगा।
अगर देखा जाए तो टीम इंडिया के खिलाफ ईडन गार्डनमें पाकिस्तान का प्रदर्शन वनडे काफी अच्छा रहा है। इस लिहाज से भी टीम इंडिया को सर्तक रहने ही जरूरत है।
ईडन गार्डन्स में अब तक टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच कुल तीन वनडे मैच हुए हैं, जिसमें सभी मैच में पाकिस्तान विजयी रहा है। इसके साथ ही 7 टेस्ट मैच भी खेले गए हैं, जिसमें 5 मैचों में नतीजा ड्रा रहा और एक-एक मैच दोनों की झोली में गया।
आइए डालते हैं, भारत-पाक मैचों के आंकड़ें पर एक नजर
वनडे मैच-
18 फरवरी, 1987-पाकिस्तान ने भारत को 2 विकेट से हराया
28 अक्टूबर, 1989-पाकिस्तान ने भारत को 77 रनों से हराया
13 नवंबर, 2004-पाकिस्तान ने भारत को 6 विकेट से हराया
टेस्ट मैच-
12-15 दिसंबर, 1952- ड्रा
30 दिसंबर, 1960- 4 जनवरी, 1961- ड्रा
29 जनवरी- 3 फरवरी, 1980- ड्रा
11-16 फरवरी, 1987- ड्रा
16-20 फरवरी, 1999- पाकिस्तान 46 रनों से जीता
16-20 फरवरी, 2005- भारत 195 रनों से जीता
30 नवंबर- 4 दिसंबर, 2007- ड्रा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें