बुधवार, 23 मार्च 2016

At Rs 8 crore, Virat’s bat worth Rs 2 crore more than captain Dhoni’s

इस मामले में भी कप्तान धोनी से आगे निकले विराट कोहली 

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली रन बनाने में ही नहीं बल्कि कमाई के मामले में भी कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी समेत कई क्रिकेटरों से आगे निकल चुके हैं। कोहली कमाई के मामले में भी तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। ऑन फील्ड एंडोर्समेंट में वे धोनी से आगे निकल गए हैं। बैट पर विज्ञापन से धोनी 6 करोड़ कमाते हैं। कोहली को इसके लिए 8 करोड़ रुपए मिल रहे हैं। हालांकि टीवी कमर्शियल और दूसरे ब्रांड एंडोर्समेंट के मामले में धोनी अभी नंबर-1 हैं।



धोनी बल्लेबाजी के दौरान अपने बैट पर स्पार्टन का लोगो लगाते हैं। इससे उन्हें 6 करोड़ रुपए की कमाई होती है। विराट एमआरएफ का लोगो लगाते हैं और इसके लिए उन्हें 8 करोड़ रुपए मिलते हैं। साथ ही इसी कंपनी की टी-शर्ट, टोपी और जूते को फील्ड पर एंडोर्स करने के लिए विराट को 2 करोड़ रुपए की अलग से कमाई होती है।

टीवी कमर्शियल और ब्रांड एंडोर्समेंट से धोनी को करीब 8 करोड़ की कमाई होती है, जबकि विराट इस मामले में 5 करोड़ के आसपास हैं। कुछ क्रिकेटरों के नाम जो बैट के एंडोर्समेंट के तहत इतने की कमाई करते हैं।
क्रिस गेल- 3 करोड़ रुपए (स्पार्टन)
सुरेश रैना - 2.5-3 करोड़ रुपए (सिएट)
रोहित शर्मा - तीन करोड़ रुपए (सिएट)
शिखर धवन - तीन करोड़ रुपए (एमआरएफ)
युवराज सिंह - चार करोड़ रुपए

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें