मंगलवार, 22 मार्च 2016

Preity Zinta acquitted in cheque-bouncing case against Abbas Tyrewala

चेक बाउंस केस में प्रीति जिंटा को मिली बड़ी राहत

अभिनेत्राी प्रीति जिंटा की एक फिल्म इश्क इन पेरिस की पटकथा लेखक अब्बास टायरवाला ने लिखी थी। इसके एवज में प्रीति ने अब्बास को बतौर मेहनताना 18.9 लाख रुपए का चेक दिया था, लेकिन वह चेक बाउंस हो गया था। इसके चलते अब्बास टायरवाला ने मुंबई की एक मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट में प्रीति जिंटा पर केस कर दिया था। बता दें कि सोमवारकोइस केस की सुनवाई हुई, जिसमें कोर्ट ने प्रीति जिंटा को बरी कर दिया।



कोर्ट में प्रीति के वकील ने दलील रखी कि यह सही है कि कहानी लिखने के लिए उन्हें भुगतान चेक के रूप में किया गया था। अब्बास को चेक के रूप में 18.9 लाख रुपए दिए थे। लेकिन जब उन्हें चेक दिया गया था, तब उसके साथ यह भी कहा गया था कि वो चेक को डालने से पहले उन्हें एक बार बता दें। चूंकि उन्होंने बिना सूचित किए चेक बैंक में डाल दिया था, जिसके बाद चेक बाउंस हो गया। शहर की एक मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट अदालत ने इस दावे को स्वीकार करते हुए अभिनेत्री को बरी कर दिया। फिलहाल प्रीति जिंटा इन दिनों अपनी शादी को एंजॉय कर रही हैं और इस खबर को सुनकर काफी राहत महसूस कर रही होंगी। वैसे इस तरह के केस में उन्हें जेल तक जाना पड़ सकता था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें