सोमवार, 21 मार्च 2016

Apple iPhone SE, New iPad Air and Apple Watch launch

एपल ने लांच किया iPhone SE, कीमत 26 हजार से शुरू

दुनिया की सबसे मशहूर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी एपल ने सोमवार को सबसे सस्ता आईफोन, नया आईपैड एयर और एपल वॉच को पेश किया। एसई की प्री-बुकिंग 24 मार्च से शुरू होगी। कंपनी मई तक इसे 110 देशों में उपलब्ध करवा देगी। हालांकि, भारत के बाजार में यह अप्रेल तक आएगा।



कंपनी का यह सबसे सस्ता आईफोन है जो बजट स्मार्टफोन चाहने वालों की पहुंच में होगा। मोबाइल उपकरण बाजार में अपनी स्थिति मजबूत बनाए रखने के लिए कंपनी ने iPhone SE लॉन्च किया है। 32 जीबी वाले फोन की कीमत 399 डॉलर (करीब 26 हजार 554 रुपए) और 64 जीवी वाले फोन की कीमत करीब (करीब 33 हजार 209 रुपए) रखी गई है।
इसका डिस्पले 4 इंच का होगा। प्रोसेसर 64 बिट ए9 होगा। रैम 1 जीबी रखी गई है। इसका रियर कैमरा 12 मैगापिक्सल का है, जबकि फ्रंट कैमरा महज 1.2 मेगापिक्सल का है। बैटरी 1642 एमएएच और ऑपरेटिंग सिस्टम आईओएस 9.3 है।
यहां हुआ लॉन्च

कंपनी ने इसे अपने कैलिफोर्निया स्थित मुख्य कैंपस में लांच किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें