तो 'भारत अम्मी की जय' बोलें ओवैसी': शबाना आजमी
अभिनेत्री शबाना आजमी ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के 'भारत माता की जय' कहने से इनकार करने पर तंज किया है। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें 'माता' बोलने पर एतराज हो तो वे भारत 'अम्मी' की जय बोलें। एक निजी चैनल के कार्यक्रम में उन्होंने कहा, 'मैं ओवैसी से पूछना चाहती हूं कि उन्हें भारत माता की जगह 'भारत अम्मी की जय' बोलने में कोई ऐतराज तो नहीं है। बशर्ते उन्हें 'माता' से परेशानी हो, 'भारत' से नहीं।'
ओवैसी और वारिस पठान एक जैसे
हाल ही में एआईएमआईएम विधायक वारिस पठान को 'भारत माता की जय' बोलने से इनकार करने पर महाराष्ट्र विधानसभा के बजट सत्र से निलंबित कर दिया है। पठान के निलंबन के लिए सदन में एक प्रस्ताव लाया गया, जिसका कांग्रेस समेत सभी दलों ने समर्थन किया।
देशद्रोह के आरोप में कई याचिकाएं
केंद्रीय मंत्री वैंकेया नायडू, नजमा हेपतुल्ला, भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, साध्वी प्राची, अभिनेता अनुपम खेर समेत कई नेता-अभिनेताओं ने औवेसी के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है। ओवैसी के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट, और लखनऊ के सीजेएम कोर्ट में देशद्रोह की शिकायत की गई है। इस पर जल्द ही संज्ञान लिया जा सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें