सोमवार, 28 मार्च 2016

Lemon auctioned in Rs 39000

39000 रुपए में बिका यह नींबू, जानें क्या है खास

बाजार से आपने नींबू तो कई बार खरीदे होंगे, लेकिन क्या कभी आपन इतने महंगे नींबू के बारे में सुना है। तमिलनाडु के वेलुपुरम जिले में एक नींबू 39000 रुपए में नीलाम हुआ है। ऐसा पांगुनी उतिराम त्योहार की एक रस्म के तहत हुआ है। यह रस्म हर साल पूरी की जाती है।



तिरुवन्नैनल्लुर के बालातंडेउतपनी मंदिर में 11 दिन के उत्सव के अंतिम दिन भगवान मुरुगन के भाले से लटकाए गए फलों को नीलाम किया जाता है। गांव वालों का मानना है कि जिसके पास भी यह फल होता है उसे समृद्धि मिलती है और जिस दंपती के पास यह फल होता है उसे संतान भी मिलती है।

इस नींबू को दंपती जयरामन और अमरावती ने खरीदा है। इस नीबूं के अलावा आठ नींबू और नीलाम किए गए और कुल मिलाकर ये 9 नींबू 57722 रुपए में नीलाम हुए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें