अब फोन करके रद्द करा सकेंगे रेल का कन्फर्म टिकट
ट्रेन का टिकट रद्द कराना अब आसान होगा। अप्रेल के दूसरे हफ्ते से आप 139 पर फोन करके टिकट रद्द करा सकेंगे। इसके लिए कन्फर्म टिकट का डिटेल बताना होगा। इसके बाद आपको वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) मिलेगा। आपको उसी दिन काउंटर पर जाना होगा और पासवर्ड बता रिफंड ले सकेंगे। यह योजना फिलहाल कन्फर्म टिकट के लिए ही लागू है। रेलवे आगे भी ऐसी सुविधाओं को बढ़ावा देगा।
कुछ ही दिनों पहले रेलवे ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए आरक्षित कोटे में सीटों की संख्या 50 फीसदी तक बढ़ाई थी। यह व्यवस्था 1 अप्रेल से लागू होने जा रही है। इसके तहत अब वरिष्ठ नागरिकों के लिए हर ट्रेन में 80 से 90 सीटें आरक्षित रहेंगी। वहीं गर्भवती महिलाएं भी इस कोटे का लाभ ले सकेंगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें