विराट ने किस बात को लेकर कहा, शर्म करो
पिछले कई दिनों से टीम इंडिया के क्रिकेटर विराट कोहली और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की ब्रेकअप की कई ख्खबरें सामने आई है। इन खबरों से परेशान विराट कोहली ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपने और अनुष्का के रिश्ते के बारे में मजाक उड़ाने वाले लोगों की जमकर खिंचाई की है।
विराट ने अनुष्का के बारे में लिखा है कि उसने हमेंशा मेरा हौसला बढ़ाया है। आगे विराट ने लिखा, जो लोग किसी के रिश्ते को लेकर मजाक बनाते है उन्हे शर्म आनी चाहिए। क्या उनके घर में बहन और बीवी नहीं है। अगर उनकी बहन और पत्नी के बारें में कोई और लोग उनका मजाक बनाए तो उन्हे कैसा लगेगा।
टेस्ट कप्तान ने आगे लिखा, मुझे ऐसे पढ़े लिखे लोगों पर शर्म आती है। ऐसे लोगों को किसी कि पर्सनल लाइफ के बारे में लिखने को कोई हक नही है। आपको बता दें कि विराट कोहली फिलहाल टी 20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के साथ जुड़े हुए है। रविवार को कोहली ने 82 रनों की तूफानी पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत दिलाई थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें